मंगलवार, 5 फ़रवरी 2013

अब सी सु बल के जवान गृह राज्य में होंगे तेनात .....शर्मा

अब सी सु बल के जवान गृह राज्य में होंगे तेनात .....शर्मा 


जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल के एडिशनल डीजी ईस्ट बीडी शर्मा ने बताया की सीमा सुरक्षा बल के जवानो को उनके कार्यकाल के अन्तिम सात साल की सेवा गृह राज्य में करने का अवसर दिया जाएगा .शर्मा जिले के किशनगढ़ फायरिंग रेंज में शूटिंग प्रतियोगिता के उदघाटन के पश्चात खबनावीशो से बातचीत कर रहे थे ,उन्होंने बताया की सीमा सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी अपनी उम्र सरहद पर परिवार से दूर रह कर , हें ऐसे में वे अपने परिवार की जिम्मेदारियों को सही ढंग से निभा नहीं पाते .जवानो की इस समस्या को ध्यान में रख उच्च स्तरीय कमिटी ने निर्णय लिया हे की जवानो को उनके कार्यकाल के अन्तिम सात साल में गृह राज्य में किया जाएगा ताकि वे अपनी पारिवारिक जिम्मेदारिय भी निभा सके .उन्होंने कहा की राजस्थान में पहली बार फायरिंग रेंज शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हें ,राज्य सरकार से सीमा सुरक्षा बल को साढ़े नौ हज़ार एकड़ जमीन उपलब्ध करा सराहनीय कार्य किया हें ,उन्होंने बताया की जवानो द्वारा बड़ी तादाद में एच्छिक सेवानिवृति ली जा रही हें .उन्होंने बताया ऐसा जवान पारिवारिक परिस्थितियों के कारन करते हें ,जवानो के सेवा छोड़ने से हमेंनए स्तर पर जवानों के चयन से लेकर प्रशिक्षण तक कार्य करना पड़ता हें ,जवानों को इस निर्णय से काफी राहत मिलेगी .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें