गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

अमेरिका की सुंदरी बनीं मिस यूनिवर्स, शिल्‍पा सिंह ने किया निराश

   
 लॉस वेगास. मिस यूनिवर्स 2012 का ताज इस बार मिस यूनिवर्स मिस यूएसए ओलिविया के खाते में गया है। जबकि, दूसरे क्रम पर मिस फिलीपींस जैनी टुगोनन और तीसरे पर मिस वेनेजुएला आईरेने सोफिया रहीं। भारत की शिल्‍पा सिंह टॉप टेन में भी स्‍थान नहीं बना पाईं। 
अमेरिका की सुंदरी बनीं मिस यूनिवर्स, शिल्‍पा सिंह ने किया निराशा 
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला चुनने का मुकाबला लॉस वेगास के प्लेनेट हॉलीवुड रिजॉर्ट एंड केसिनो में हुआ। एक अनुमान के अनुसार, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के टेलीविजन ब्रॉडकास्ट को 180 देशों में करीब सौ करोड़ दर्शकों ने देखा। प्रतियोगिता में इस बारकुल 89 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया।

'मिस यूनिवर्स' प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं शिल्पा सिंह शीर्ष दस में नहीं पहुंच सकी हैं। शिल्पा ने अंतिम 16 प्रतियोगियों में स्थान बनाया। 25 फरवरी 1989 को समस्तीपुर जिले के सिंधिया थाना के विष्णुपुर डीहा गांव शिल्पा का जन्म हुआ था।

राजस्थान : निर्वस्त्र कर रातभर लॉकअप में रखा


निर्वस्त्र कर रातभर लॉकअप में रखा 
अजमेर जिले की विजय नगर थाना पुलिस ने एक युवक को शांति भंग के आरोप में पकड़ा और उसे नंगा कर सारी रात हवालात में बंद रखा.

पुलिस का डंडा चलता है तो पीड़ित भी मुजरिम बन जाता है. ऐसा ही कुछ कारनामा अजमेर जिले की विजय नगर थाना पुलिस ने कर डाला. पुलिस ने एक युवक को शांति भंग के आरोप में पकड़ा और उसे नंगा कर सारी रात हवालात में बंद रखा.

युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था. हद तो तब हो गई जब पीड़ित की शिकायत पर आला पुलिस अफसरों ने भी अपने मातहतों का पक्ष लिया.

मामले की राज्य मानवाधिकार आयोग (एसएचआरसी) ने आईजी अजमेर से जांच कराई तो पता चला कि पुलिस के कहने पर पीड़ित राजीनामे के लिए तैयार नहीं हो रहा था. इसके बाद एसएचआरसी के निर्देश पर गृह विभाग ने विजय नगर थाने के पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

एसएचआरसी ने अजमेर निवासी पीड़ित इंदर धनवानी को 50 हजार रुपए मुआवजा दिए जाने के आदेश दिए हैं. आयोग ने विजय नगर थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई और सिपाही कैलाशचंद पर विभागीय कार्रवाई करने के लिए गृह विभाग को लिखा है.

यह भी कहा है कि मुआवजे की राशि दोषी पुलिसकर्मियों से वसूली जाए. साथ ही आयोग ने पूरे मामले की नए सिरे से जांच कराने व अजमेर के तत्कालीन एसपी को चेतावनी देने के निर्देश भी दिए हैं.

द. कोरिया में पहली महिला राष्ट्रपति

द. कोरिया में पहली महिला राष्ट्रपति
सियोल। दक्षिण कोरिया के इतिहास में पहली बार कोई महिला राष्ट्रपति पद ग्रहण करने जा रही है। बुधवार देर रात मिले परिणामों के अनुसार सत्ताधारी रूढिवादी पार्टी की उम्मीदवार पार्क ग्वेन हाई देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में इतिहास लिखने जा रही हैं।

हालांकि चुनाव परिणामों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन बीबीसी ने कहा है कि हाई के प्रतिद्वंदी मून जेई इन ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। हाई ने कहा है कि वह देश के आर्थिक हालात को दुरूस्त करने पर सबसे पहले ध्यान देंगी। अनाधिकारिक आंकड़ों के अनुसार हाई को 51.4 तथा मून को 48 फीसदी वोट मिले।

बड़ी चुनौतियां: चुनौतियों की पूरी कतार हाई के माथे पर बल डालने के लिए तैयार खड़ी है। एक तरफ उत्तर कोरिया है तो दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार। ।


हाई पर नजर: ग्वेन हाई कोरिया के पूर्व तानाशाह की बेटी हैं। 60 साल की पार्क आधुनिक दक्षिण कोरिया में ध्रुवीकरण के माहिर और कभी देश के तानाशाह रह चुके पार्क चुंग ही की बेटी हैं। पार्क चुंग ही के 18 साल के शासन में दुनिया ने दक्षिण कोरिया को एक तरफ लंबे समय से चली आ रही गरीबी के चंगुल से बाहर निकलते देखा है तो इसी मामले में दूसरी तरफ विरोधियों का क्रूरता के साथ दमन करते हुए भी देखा। हाई के माता-पिता दोनों की ही गोलीमार हत्या की गई थी।

देश को बताया परिवार


चुनाव से पहले टीवी पर आखिरी भाषण में पार्क ने अपने पिता के समान नेतृत्व देने की बात कही थी और देश को आर्थिक संकट से उबारने का भरोसा दिया था। पार्क ने कहा, मेरे पास कोई परिवार नहीं जिसका मुझे ख्याल रखना हो, न ही बच्चे हैं जिन्हें अपनी संपत्ति देनी है। आप सब लोग मेरे परिवार हैं और आपकी खुशी के लिए ही मैं राजनीति में हूं। जिस तरह कोई मां अपना जीवन परिवार के लिए समर्पित करती है, मैं भी यही करूंगी।

बच्चों ने दोस्त को चाकुओं से गोदा

बच्चों ने दोस्त को चाकुओं से गोदा

इंदौर। 11 साल से 15 साल की उम्र के पांच बच्चों ने मंगलवार रात अपने दोस्त राज बिजोरे की निर्ममतापूर्वक चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शव की पहचान छुपाने के लिए पत्थरों से सिर कुचल डाला। आरोपी बच्चों का आरोप है, राज तीन महीने से उन्हें अप्राकृतिक यौन इच्छा पूरी करने के लिए मजबूर रहा था और उनकी बहनों पर बुरी नजर थी। तंग आकर उन्होंने हत्या की।

मामले का खुलासा बुधवार सुबह हुआ, जब गणेश विद्या मंदिर स्कूल, पलसीकर कॉलोनी में बच्चे का क्षतविक्षत शव मिला। शव की पहचान राज पिता संजय बिजोरे निवासी जबरन कॉलोनी के रूप में हुई। पुलिस ने उसके दोस्तों को हिरासत में लिया तो सारी कहानी सामने आ गई। आरोपियों ने कबूल कर लिया कि उन्होंने मंगलवार रात 10.30 बजे राज पर चाकू से 7 वार कर हत्या कर दी थी। हत्या से पहले सबने शराब भी पी थी।

पहले भी हुई मारपीट


सीएसपी राजेश सहाय ने बताया, राज एक साथी को अप्राकृतिक यौन इच्छा के लिए प्रताडित करता था, जबकि बाकी दो दोस्तों की बहनों पर बुरी नजर रखता था। इसको लेकर उनमें पहले भी मारपीट हुई थी।

गुंडों से परेशान कराता था

आरोपी बच्चों ने कहा कि राज उन्हें 3 महीने से परेशान कर रहा था। वह बार-बार अपनी अप्राकृतिक यौन इच्छा पूरी करने के लिए मजबूर करता था। मना करने पर गुंडों को बुलाता और उनका डर दिखाता। वे उससे तंग आ गए थे, लेकिन डर के मारे किसी को कुछ नहीं कह पा रहे थे। राज पांच वर्ष से नाना करीम खां के साथ रह रहा था।

घर से निकालने वाले थे नाना

करीम खां के मुताबिक, राज से परेशान होकर उन्होंने उसको घर से बेदखल करने का फैसला कर लिया था। उन्होंने कॉलोनी स्थित घर भी बेच दिया था और पैतृक निवास टीमकगढ़ जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन ठंड को देखते हुए दो महीने के लिए यहीं रूक गए थे।

: 27 सीटों पर बीजेपी, 12 पर कांग्रेस, 2 पर जीपीपी उम्मीदवार आगे



अहमदाबाद। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। बीजेपी के 3 जबकि कांग्रेस के 2 उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। इसके साथ ही जीपीपी के प्रमुख केशुभाई पटेल भी बढ़त बनाए हुए हैं।
LIVE: 27 सीटों पर बीजेपी, 12  पर कांग्रेस, 2 पर जीपीपी उम्मीदवार आगे 


देश की नजर सबसे चर्चित गुजरात विधानसभा के नतीजों पर खास तौर से है। यहां तय होगा कि नरेंद्र मोदी बने रहेंगे, जाएंगे या फिर लगातार तीसरी बार जीतकर उनका कद बढ़ेगा।



गुजरात में 182 सीटों के लिए दो चरणों 13 और 17 दिसंबर को मतदान हुआ था। राज्य के 33 मतगणना केंद्रों पर गुरुवार को मतगणना शुरू होगी। कुल 1,666 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सामने आएगा। नरेंद्र मोदी सरकार बनाने की हैट्रिक बनाने को लेकर आश्वस्त हैं।

चोरी कर भाग रहे आरोपी को दबोचा

चोरी कर भाग रहे आरोपी को दबोचा

बालोतरा। बालोतरा व कल्याणपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बालोतरा से कपड़े की गांठें चोरी कर भाग रहे एक आरोपी को धर दबोचा। जबकि उसका साथी आरोपी चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। बालोतरा पुलिस ने तेज रफ्तार से पिकअप जीप लेकर भाग रहे इन आरोपियों का 50 किलोमीटर तक पीछा किया। बाद में कल्याणपुर पुलिस के सहयोग से एक आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पिकअप जीप तथा कपड़े की नौ गांठें बरामद की है।

पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल के अनुसार बालोतरा थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा को मुखबिर से इत्तला मिली थी कि दो चोर बालोतरा से कपड़े की गांठें चुराकर एक पिकअप वाहन से जोधपुर की तरफ रवाना हुए हैं। इस पर थानाधिकारी मय जाप्ता ने आरोपियों का पीछा किया। साथ ही कल्याणपुर थाने में नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी करवाई। करीब पचास किलोमीटर तक बालोतरा पुलिस तेज रफ्तार से भाग रही पिकअप का पीछा करती रही। आरोपियों ने कल्याणपुर थाने के आगे नाकाबंदी व बड़ी संख्या में पुलिस को देखकर नाकाबंदी तोड़ते हुए बेरियर व डिवाईडर पर गाड़ी चढ़ा दी।

इससे बेरियर व डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गए। बेकाबू हुई पिकअप जीप के अगले पहिए ने जवाब दे दिया तथा जीप सड़क से नीचे उतर गई। मौका देखकर आरोपी मोईनुदीन पुत्र इस्माइल खां निवासी निम्बाड़ा पाली पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। जबकि उसका साथी आरोपी सुल्तान खां पुत्र खींवरे खां निवासी निम्बाड़ा पाली को पुलिस ने धर दबोचा। थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा के अनुसार बालोतरा में किसी कारखाने से कपड़े की गांठें चोरी कर ये आरोपी जोधपुर की तरफ भाग रहे थे। गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।

फरार हुआ शातिर
इस मामले में पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी मोइनुदीन पाली का शातिर नकबजन है। इसके खिलाफ पाली में चोरी व नकबजनी के 14 मामले दर्ज है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पत्नी वियोग में 9 माह से पेड़ पर बसेरा

पत्नी वियोग में 9 माह से पेड़ पर बसेरा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चोलापुर इलाके में एक युवक पिछले नौ महीने से पेड़ पर डेरा जमाए हैं और उसकी जिद है कि पत्नी जब तक घर नहीं आती वह नीचे नहीं उतरेगा। उसकी एकमात्र जिद है "तारा अईहें तबे उतरब पेड़ से" चोलापुर इलाके के राम गांव में संजय नामक युवक नौ माह से वृक्षासीन है। किसी की डांट डपट या मिन्नत का उस पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

युवक संजय का हठ है कि उसकी पत्नी तारा जब मायके से आएगी तभी वह पेड़ से उतरेगा। राम गांव के पटेल परिवार के संजय पूरे नौ माह से अमरूद के पेड़ पर डेरा डंडा डाले है। पेड़ पर चढे युवक का परिवार पंचायत के दबाव में संजय की पत्नी को घर लाने को तैयार है लेकिन कुछ शर्तो को पूरा करने के बाद। पटेल परिवार के दरवाजे पर मंगलवार शाम पंचायत थी। सबकी यही चिंता थी कि इस विकट ठंड में कहीं संजय की तबीयत न खराब हो जाए। पंचों ने उसे नीचे आने की मनुहार भी की लेकिन उसकी ओर से एक ही रट रही "तारा अइहें तबे उतरब।"

अमरूद के पेड़ पर चढे संजय का चिकित्सीय परीक्षण करने डाक्टरों की एक टीम पहुंची। ठंड से तबीयत बिगड़ने का खतरा भी बताया लेकिन बात नहीं बनी। हरदुआ के ब्लाक प्रमुख अरविन्द सिंह ने आश्वासन दिया है कि अगर संजय एवं उसकी पत्नी घरवालों के साथ नहीं रहना चाहते तो उन्हें ग्राम सभा की जमीन पर सरकारी आवास मिलेगा। दरवाजे पर हैंडपम्प लगेगा। उन्होंने संजय को गर्म कपडे के लिए 1000 रूपए भी दिए।

बुधवार, 19 दिसंबर 2012

मुख्यमंत्री ने गजल गायिका पीनाज मसानी को सम्मानित किया

मुख्यमंत्री ने गजल गायिका पीनाज मसानी को सम्मानित किया

जयपुर । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आज सायं यहां ओ.टी.एस. सभागार में आयोजित सुर संगम संस्थान की 25 वीं अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता एवं रजत जयंती समारोह में गजल गायिका पीनाज मसानी को संस्थान के सिल्वर जुबली अवार्ड से सम्मानित किया। श्री गहलोत ने इस अवसर पर बिलासपुर की गायिका सिंदूरा भार्गव एवं हरिद्वार की गायिका श्रीमती अर्चना राजिमवाले को भी संस्थान की ओर से सम्मानित किया। समारोह में देश के विभिन्न भागों से आए उदीयमान बाल कलाकारों कुमारी रिया पांडे (सतना), मोहक वाल्मीका (रींवा), सुरेन्द्र सिंह पंवार (जोधपुर) आदि ने लोकसंगीत, राजस्थानी मांड, शास्त्रीय संगीत, गजल आदि पर आधारित अपनी गायन प्रस्तुतियां दी। मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता गहलोत के साथ करीब डेढ घंटे तक तल्लीनता से इन गायक कलाकारों की मधुर प्रस्तुतियों को सुना एवं सराहा। गजल गायिका पीनाज मसानी ने भी अपनी गजल प्रस्तुति दी। श्री गहलोत ने पत्र्कारों से बातचीत में नई प्रतिभाओं को तराशने एवं गीतों के माध्यम से राजस्थानी लोक संस्कृति के मर्म को उजागर करने में सुर संगम संस्थान परिवार को साधुवाद दिया। इससे पहले सुर संगम संस्थान के अध्यक्ष श्री के.सी.मालू ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। संस्थान के महासचिव श्री मुकेश अग्रवाल ने संस्थान की गतिविधियों का परिचय देते हुए कहा कि प्रतिभावान गायक कलाकारों की खोज और उन्हें उपयुक्त मंच प्रदान करने की दिशा में संस्था 25 वर्षों से सकि्रय है। इस अवसर पर जयपुर के संगीत रसिक श्रोता एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।

जैसलमेर जुआ खेलते हुए 03 मुल्जिम गिरफ्तार

जुआ खेलते हुए 03 मुल्जिम गिरफ्तार


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक   ममता राहुल  के निदेशानुसार वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में थाना से टीम गठित कर दिनांक 19.12.12 को नरेश कुमार मुआ 44 मय जाब्ता तेज सिंह आरटी, कानि प्रदीप कुमार न0 620 द्वारा गडीसर प्रोल जैसलमेर के सामने जुआ खेलते हुए मुल0 मनोज कुमार पुत्र रमण लाल जाति माली नि0 फलौदी हाल ब्बि पाडा जैसलमेर के कब्जा से 260/रू0 बरामद कर धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया। इसी प्रकार रमेश कुमार मुआ 87 मय जाब्ता गंगा सिंह कानि न0 105, अनिल कुमार आरटी 741, मुकेश कुमार आरटी 713 द्वारा सत्यदेव पार्क जैसलमेर मे जुआ खेलते हुए मुल0 नरपत सिंह पुत्र भीख सिंह जाति राजपूत नि0 बारू थाना बाप जिला जोधपुर के कब्जा से 250/रू0 बरामद कर धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया। इसी प्रकार शेरा राम सउनि बमय जाब्ता ओमा राम आरटी 756, रामविलास आरटी 752 द्वारा कचंन ज्युस सेन्टर गडीसर रोड जैसलमेर के सामने से मुल0 बुधा राम पुत्र मेहरा राम नि0 संतु राम भील की ाणी जैसलमेर के कब्जा से 210/रू0 जुआ राशि बरामद कर धारा 13 आरपीजीओ दर्ज किया गया।

महिलाएं ही कन्या भू्रण हत्या रोकने में सक्षम : प्रधान



महिलाएं ही कन्या भू्रण हत्या रोकने में सक्षम : प्रधान

॔॔पधारो म्हारी लाडो’’ कार्यक्रम में 51 बालिकाओं का मनाया जन्मदिन, बजाई थाली, दिया उपहार

बाडमेर। महिलाएं यदि गंभीरता से कन्या भू्रण हत्या के विरोध में उतर आएं तो निचत रूप से इस कुकृत्य पर अंकुा लगाया जा सकता है। क्योंकि यह अत्याचार सीधे तौर पर महिलाओं व उनकी कोख पर हो रहा है, इसलिए उन्हें चाहिए कि वे हर तरह के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं। ये कहना है सिणधरी पंचायत समिति प्रधान सोहनलाल भांभू का, जो बुधवार को ॔॔पधारो म्हारी लाडो’’ कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग, केयर्न इंडिया, हेल्पेज इंडिया और स्माईल फाउंडोन की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित ॔॔पधारो म्हारी लाडो’’ जागरूकता महाअभियान के तीसरे कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड अधिकारी भांकरलाल वर्मा, तहसीलदार आोक कुमार पटेल, बीसीएमओ डॉ. पीआर राठी, सीडीपीओ उम्मेदसिंह, केयर्न के अधिकारी सुमन तालुकदार, भांति चौधरी और जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने भी संबोधित किया। इस दौरान केक काटकर बच्चियों का जन्मदिन मनाया गया और एक बेटी के जन्म पर थाली भी बजाई गई। वहीं 51 बच्चियों को भौक्षणिक किट उपहार स्वरूप भेंट की गई।

एसडीएम भांकरलाल वर्मा ने कहा कि जब तक बहु को बेटी नहीं मनोगे, तब तक बेटियों की महत्ता को नहीं समझ पाओगे। इसलिए जरूरी है कि बहुओं को भी बेटियों के बराबर तवज्जो दो ताकि आपकी बेटियों को भी ससुराल में बेटियों जैसा प्यार मिल सके। यदि बेटियों की महत्ता को हमने समझ लिया तो कन्या भू्रण हत्या स्वतः ही रूक जाएगी। तहसीलदार आोक कुमार ने कन्या भू्रण हत्या के कानूनी पक्ष पर प्रका डालते हुए पीसीपीएनडीटी अधिनियम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अपराध है और इसमें सहयोग करने वालों को भी सजा हो सकती है। सीडीपीओ उम्मेदरसिंह ने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि लड़के व लड़की के बीच जब तक भेदभाव समाप्त नहीं होगा तब तक सामाजिक विशमता जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के बाद इस पर अमल करना भी जरूरी है और इसके बारे में सामाजिक प्रचारप्रसार भी जारी है। इसी तरह केयर्न अधिकारी सुमन तालुकदार ने लिंग भेद व लिंगानुपात के बारे में जानकारी दी। भांति चौधरी ने स्थानीय भाशा में बोलते हुए महिलाओं से आग्रह किया वे अपनी बेटियों को स्कूल में आवयक रूप से भेजें। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने कार्यक्रम के बार में जानकारी देते हुए बताया कि घरघर बेटी के जन्म पर थाली बजे और बेटी का जन्मदिन भी मनाया जाए। इसी तरह स्माईल फाउंडोन के परियोजना समन्व्यक संजय ठाकुर, जिला आा समन्वयक राको भाटी, हेल्पेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी केदार भार्मा, समेकित सुपरवाईजर हाकमसिंह राठौड़, स्कूल व्यवस्थापक दीपाराम टाक, आा सुपरवाईजर जगदीा कुमार, जयकिन, नेमीचंद, आा सहयोगिनी संतोश, पिंकी, विद्या, सुनीता, गीता व राणी ने कार्यक्रम में अपनी भूमिका अदा की।

मनाया जन्मदिन, बजाई थाली

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेद्रसिंह ने बताया कि सिणधरी में आयोजित कार्यक्रम में 51 बेटियों का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान अतिथियों के सानिध्य में बच्चियों द्वारा केक काटा गया। वहीं 12 दिसंबर को जन्मी बच्ची नि के जन्म की खुाी में कार्यक्रम के दौरान थाली बजाई। प्रधान सोहनलाल भांभू ने आह्वान किया कि बच्चियों के जन्मदिन पर थाली बजाकर सिणधरी में नई पहल की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सरस्वती स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती मां की वंदना भी प्रस्तुत की।

जैसलमेर जिला प्रशासन समाचार डायरी .....आज की खबरें

जैसलमेर जिला प्रशासन समाचार डायरी .....आज की खबरें 


अजाजजा के 11 जनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

अनुजा अत्याचार निवारण जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक म विविध पहलुओं पर चर्चा


जैसलमेर, 19 दिसम्बर/ अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका की अध्यक्षता म अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार मामलों से सम्बन्धित जिला स्तरीय मोनिटरिंग समिति की बैठक उनके कक्ष म आयोजित हुई जिसम अनुसूचित जाति जन जाति के व्यक्तियों पर हुये अत्याचार के मामलों म पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की गई एवं दर्ज मुकदमों म हुई प्रगति पर भी समीक्षा की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर धानका ने अनुसूचित जाति जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार के मामलों म पूर्ण संवेदनाशीलता के साथ कार्यवाही करने पर जोर दिया। उन्होंने पुलिस द्वारा मुकदमे म चालान पेश करने पर पीडित व्यक्ति को समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

बैठक म जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया के साथ ही समिति सदस्य सुदामाराम, देशलाराम, रेशमाराम एवं लोक अभियोजक महेन्द्र कुमार चौधरी उपस्थित थे।

बैठक म सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, द्वारा समिति के समक्ष 9 अनुसूचित जाति एवं 2 अनुसूचित जनजाति के प्रकरण प्रकरण प्रस्तुत किये गये। समिति द्वारा सर्व सम्मति से सुमाराराम मेघवाल, बान्धा, पदमाराम मेघवाल खुहडी, कैलाशचन्द्र मेघवाल चन्देणीया (जिला बाडमेर), प्रेम कुमार मेघवाल खुईयाला, भवरूराम मेघवाल बबर मगरा, जसाराम मेघवाल लवारण (हाल लूणाकला), जगेन्द्र सिंह बावरी 16 जीएमचक विजय नग, गुरूदीपसिंह मजबीसिक्ख 2 एमसीडी घडसाना, गुमानाराम मेघवाल रूपसी को को 1500015000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया जाकर स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति के तिलाराम भील रातड़िया को 15000 एवं हरचन्दराम भील निवासी भीलबस्ती जेठवाई रोड जैसलमेर को 60 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई।

समिति म यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार द्वारा सारे भुगतान आईएफएमएस प्रणाली के जरिये किये जा रहे हो, अतः पीड़ित व्यक्तियों द्वारा जब भी प्रथम सूचना रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए तब पीड़ित व्यक्ति से उसके बोक खाता संख्या का भी एफआईआर म इन्द्राज कराया जाए ताकि पीड़ित व्यक्ति को सुविधा से राहत राशि का भुगतान किया जा सके।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक में की चर्चा

बंधक श्रमिकों के पुनर्वास के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई


जैसलमेर, 19 दिसम्बर/ अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका की अध्यक्षता में बुधवार को उनके कक्ष में जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें जिले में पाये गए बंधक श्रमिकों के पुनर्वास के लिए की गई व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए की वे उपखण्ड स्तरीय श्रमिक सतर्कता समितियों का पुनर्गठन शीघ्र करें। उन्होंने निर्देश दिए की जिले में कहीं भी बंधक श्रमिक की सूचना मिले वहां तत्काल कार्यवाही कर उसे मुक्त कराएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें।

बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी पीतराम यादव ने बताया कि जिले में पाये गये 2 बंधक श्रमिकों के पुनर्वास कार्यक्रम के अन्तर्गत उन्हें स्वयं का रोजगार संचालन करने के लिए 10 हजार 900 रुपये की सहायता राशि आईआरडीपी योजना में उपलब्ध कराई गई। वहीं आवास निर्माण के लिए इन्दिरा आवास योजना का लाभ दिया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कोई भी बंधुआ श्रमिक पुनर्वासित करने से शेष नहीं है। बैठक में श्रम निरीक्षक हरेन्द्र शर्मा के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

--000---

प्रशासन गांव के संग अभियान 2013

पंचायत समिति सम एवं जैसलमेर के ग्राम सेवकों और पटवारियों को पूर्व तैयारी के निर्देश

गंभीरता से लें अभियान तैयारी को, नहीं तो होगी कार्यवाही


जैसलमेर, 19 दिसम्बर/ जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान 10 जनवरी 2013 से प्रारम्भ किया जा रहा है। अभियान से पूर्व तैयारी के संबंध में पंचायत समिति सम एवं जैसलमेर के ग्राम सेवकों, पटवारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की जैसलमेर समिति परिसर में एक विशेष बैठक आयोजित की गई।

बैॅठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने सभी पटवारियों एवं ग्राम सेवकों को निर्देश दिए कि वे प्रशासन गांव के संग अभियान के संबंध में अभी से ही पूर्व तैयारी प्रारम्भ कर दें एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रा की समस्याओं एवं शिविर में किए जाने वाले कार्यो का पूर्व में ही आकलन कर चिहि्नत कर दें। उन्होंने इस कार्य को पूर्ण गंभीरता से लेने के निर्देश दिए एवं हिदायत दी की इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर धानका ने विशेष रूप से ग्राम सेवकों एवं पटवारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम स्तर पर पेंशन के पात्रा व्यक्तियों को पूर्व में ही चिहि्नत कर उनके आवेदन पत्रा भरवा दें ताकि शिविर में हाथों हाथ पेंशन स्वीकृत की जा सके। उन्होंने हिदायत दी की पेंशन के मामलों में लिई को बरदाश्त नहीं किया जायेगा एवं संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कायोंर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अग्रिम दल में अपने विभाग के प्रतिनिधि को भेजकर समस्याओं का आकलन करवा लें।

अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन एफ.आर सोनी ने अभियान के दौरान उपनिवेशन विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए उपनिवेश तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी कार्य संपादित कर लोगों को राहत पहुंचाएं।

अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार ने अभियान के दौरान पंचायती राज विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो की विस्तार से जानकारी दी एवं सभी ग्राम सेवकों को निर्देश दिए कि वे ग्राम सभाओं में अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्यो की जानकारी अभी से ही संरपचों, वार्ड पंचों के साथ ही ग्रामीणों को प्रदान कर दें ताकि वे अधिक से अधिक समस्याओं का निराकरण शिविर के दौरान करवा सकें।

उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर रमेशचन्द जैन्थ एवं फतेहग ओमप्रकाश ने पटवारियों को राजस्व विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं निर्देश दिए कि पटवारी अभी से ही जोत विभाजन, नामान्तरकरण, बंटवारा, रास्तों के मामलो का निस्तारण इत्यादि कार्यो को पूर्व में ही चिहि्नत कर लें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि उन्हे विभाग से संबंधित भूमि की आवश्यकता हो तो वे पटवारी से सम्पर्क कर प्रस्ताव तैयार करवा दें ताकि शिविर में उन्हें भूमि आवंटित की जा सके।

पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी रमेशचन्द्र माथुर एवं पंचायत समिति सम के विकास अधिकारी रामनिवास बाबल ने अपनी पंचायत समिति में की जा रही तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत वार कार्यक्रम बना दिया गया है वहीं कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है तथा शिविर प्रभारी भी लगा दिए गए हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत वार बनाए गए कार्यक्रम की जानकारी दी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर धानका ने ईजी 1 एवं ईजी 2 की सूचना के संबंध में चर्चा करते हुए ग्राम प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे सूचना पूरी कर समय पर तत्काल भेजें। इस कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। सांख्यिकी अधिकारी डॉ. बृजलाल मीणा ने ईजी2 की सूचना प्रत्येक माह की 14 तारीख पूर्व भेजने के निर्देश दिए।

--000---

शीतकालीन प्रतिभा खोज बॉस्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर

जैसलमेर इण्डोर स्टेडियम में शुक्रवार से


जैसलमेर, 19 दिसम्बर/ जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र एवं बॉस्केट बॉल संघ के तत्वाधान में 21 दिसम्बर से जिले के प्रतिभावान छात्राछात्राओं का प्रशिक्षण शिविर इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम जैसलमेर में प्रारम्भ किया जा रहा है। यह शीतकालीन शिविर 31 दिसम्बर तक चलेगा। गुरुवार, 20 दिसम्बर से शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे जिसमें खिलाड़ी को आयु प्रमाण पत्रा की प्रति व एक फोटो लाना होगा।

शिविर निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि शिविर के मुख्य प्रशिक्षक एम.के. शर्मा व सहायक प्रशिक्षक हरजिन्दरसिंह होंगे। प्रशिक्षण शिविर में बेसिक फण्डामेंटल, कंडीशंनिग व खेल की तकनीकी बारीकियां सिखाई जायेगी। गुरुवार को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक 15 वर्ष से 17 वर्ष के छात्रा, प्रातः 8:30 बजे से 9:30 बजे तक 15 से 19 वर्ष तक की छात्राएं, सांय 4 से 3:30 बजे तक 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाडी रजिस्ट्रेशन के लिए इण्डोर स्टेडियम में एम.के शर्मा से सम्पर्क कर सकते हैं।

खिलाडियों को प्रशिक्षण शिविर के दौरान स्व. चौखाराम धनदै ट्रस्ट द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की जायेगी। इस संबंध में संचिव जिला बॉस्केट बॉल संघ आशाराम सिंधी से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

--000---

मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक शुक्रवार को

जैसलमेर, 19 दिसम्बर/ राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सॉसायटी जैसलमेर की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 21 दिसम्बर, शुक्रवार को सांय 5 बजे कलक्ट्री सभाकक्ष में रखी गई है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.डी खींची ने यह जानकारी दी।

--000---

राज्य एवं स्थानीय स्तरीय प्रशिक्षित गाइडो को 29 दिसम्बर तक यह सूचना प्रस्तुत करनी होगी

जैसलमेर, 19 दिसम्बर/ पर्यटन मुख्यालय जयपुर द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार पर्यटन विभाग द्वारा अनुमोदित राज्य स्तरीय व स्थानीय स्तरीय प्रशिक्षित गाईडों को पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर कार्यालय में उपस्थित होकर निम्न सूचना दिनांक 29 दिसम्बर तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करनी होगी।

सहायक निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षित गाइडों को मजिस्ट्रेट या नोटरी पब्लिक द्वारा सम्यक रूप से अनुप्रमाणित नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर यह घोषणा की प्रार्थी नियमित नियोजन या अंशकालिक नियोजन नहीं है, का प्रमाण देना होगा, आधार कार्ड (यदि वर्तमान में आधार कार्ड पंजीयन नहीं तो अभ्यर्थी द्वारा तीन माह के भीतर आधार कार्ड बनवा कर आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा, तीन फोटाग्राफ पासपोर्ट साईज, भारत का क्षेत्राीय भाषा से भिन्न विदेशी भाषा का, जिसमें आवेदक प्रवीण है, का प्रमाण, अभ्यर्थी द्वारा राजस्थान पर्यटन व्यवसाय एंव सुकरकरण विनियमन अधिनियम एवं नियम 2010 के तहत के नियम नियम 10 के तहत समस्त गाईडों के लिए सामान्य शर्तो का पालन किया जायेगा, इसका शपथ प्रमाण पत्रा। इस शपथ में आवेदक यह स्पष्ट रूप से अंकित करेगा कि उसने अधिनियम में गाईडों से संबंधित दिशानिर्देश व शर्ते इत्यादि विधिवत रूप से प ली है एवं समझ ली है।

कर्ज में डूबी लिंडसे,इलाज के पैसे नहीं

कर्ज में डूबी लिंडसे,इलाज के पैसे नहीं

लंदन। हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान को मनोवैज्ञानिक सलाह की जरूरत है लेकिन वह उनका खर्च वहन नहीं कर सकतीं। 26 वर्षीय लोहान शायद यह मान गई हैं कि उन्हें मनोचिकित्सक की जरूरत हैं लेकिन कर्ज में रहने की वजह से वह इसका खर्च नहीं उठा सकतीं।

एक सूत्र ने बताया कि लिंडसे दोबारा जेल जाने के विचार से दुखी हैं और उन्हें विश्वास है कि मनोचिकित्सक जीवन के इस कठिन दौर से निकालने में उनकी मदद कर सकते हैं। हालांकि, लिंडसे के साथ बड़ी समस्या है, वह मनोचिकित्सक को दिए जाने वाले शुल्क को वहन नहीं कर सकतीं क्योंकि उनके पास पैसे नहीं है।

एक सूत्र के मुताबिक उनके स्वास्थ्य बीमा से मनोचिकित्सक के शुल्क का सिर्फ 20 प्रतिशत ही चुकाया जा सकता है और जिन चिकित्सकों के बारे में वह विचार कर रही हैं वह प्रत्येक घंटे का 250 से 300 डॉलर शुल्क लेते हैं।

रिफाइनरी में 38 हजार करोड़ का निवेश

रिफाइनरी में 38 हजार करोड़ का निवेश
जयपुर। राजस्थान में रिफाइनरी की स्थापना को लेकर बुधवार को सीएमओ में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में आला अधिकारियों से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिफाइनरी की जल्द से जल्द स्थापना के दिशा निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि रिफाइनरी से प्रदेश में 38 हजार करोड़ रूपए का निवेश आएगा तथा हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इस यूनिट की उत्पादन क्षमता 6 लाख मैट्रिक टन होगी।

बैठक में बाड़मेर क्षेत्र में रिफाइनरी के साथ-साथ पॉलिमर प्लास्टिक यूनिट लगाने की सम्भावनाओं पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही प्रदेश में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नई सम्भावनाओं पर भी चर्चा की गई।

बैठक में इन्होंने की चर्चा

बैठक में उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक,मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू,भारत सरकार के पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त सचिव सुधीर भार्गव,मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्रीमत पाण्डे,प्रमुख शासन सचिव (वित्त) डॉ. गोविन्द शर्मा,मुख्यमंत्री के सचिव (प्रथम) निरंजन आर्य एवं मुख्यमंत्री के सचिव (द्वितीय) रजत मिश्र भी उपस्थित थे।

फिर बढ़ाया थार का गौरव शम्मा खान ने



फिर बढ़ाया थार का गौरव शम्मा खान ने


राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मंसूरी में नव चयनित आई ऐ एस को देगी संबोधन



बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन पंचायत समिति की प्रधान शम्मा खान ने एक बार फिर थार का गौरव बढ़ाया .इस बार शम्मा खान राष्ट्रिय प्रशासनिक अकादमी मंसूरी में नव चयनित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को गुरूवार को परिवीक्षाधीन अधिकारियों के आधारभूत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ग्रहण करने के पश्चात दुसरे चरण के व्यवसायीक प्रशिक्षण फेज प्रथम में एक प्रशासक में अपेक्षित सत्यनिष्ठा ,नैतिक साहस ,परानुभूति ,नेतृत्व ,न्याय भावना तथा सतत परिश्रम की भावना कायम हो विषय पर व्याख्यान देगी .शम्मा खान थार की पहली अल्पसंख्यक म्शिक्षित महिला हे जो आए ऐ एस अधिकारियो को व्याख्यान देगी .राजस्थान भर में पहली बार एक अल्पसंख्यक राजनीतिज्ञ महिला का चयन भारत वर्ष से किया गया जो अधिकारियो को व्याख्यान देगी .इस व्याख्यान के लिए पुरे भारत वर्ष में तीन राजनितिज्ञो का चयन किया हें जिसमे राजस्थान से शम्मा खान हें ,.चौहटन प्रधान शम्मा खान क्षेत्र की पहली उच्च शिक्षित अल्पसंख्यक महिला हें .इससे पूर्व शम्मा खान उच्च स्तरीय प्रशिक्षणों में व्याख्यान दे चुकी हें ,राजस्थान तथा केंद्र सरकार से सम्मानित शम्मा खान गुरूवार को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रिय प्रशासन अकादमी मंसूरी में एक सौ बहतर परिवीक्षाधीन 2012 बेच के आए ऐ एस अधिकारियो को राजनेताओ अधिकारी तंत्र के सामने चुनोतिया और अवसर विषय पर अपने अंतर्ज्ञान और अनुभव से संबोधित करेगी .

गैंगरेप के आरोपी ने कहा- मुझे फांसी दो, लड़की की हालत नाजुक



नई दिल्ली. दक्षिण दिल्ली में चलती बस में गैंग रेप  की शिकार मेडिकल स्‍टूडेंट की हालत नाजुक बनी हुई है। पीडि़ता के शरीर में मौजूद खून में संक्रमण (सेपसिस) फैल गया है। इसे नियंत्रित करना डॉक्टरों के लिए चुनौती बना हुआ है। सफदरगंज अस्‍पताल के आईसीयू में भर्ती पीडि़ता मार्फिन की दवा देने के बावजूद होश में आ जा रही है और दर्द से छटपटा रही है। डॉक्टर अपनी तरफ से लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन सुधार नजर नहीं आ रहा है। उधर, कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी विनय ने कहा है कि उसे फांसी दे दी जाए।
गैंगरेप के आरोपी ने कहा- मुझे फांसी दो, लड़की की हालत नाजुक
अस्‍पताल के अधीक्षक डॉक्‍टर बीडी अथानी ने बताया कि मंगलवार सुबह मरीज की हालत में सुधार दिख रहा था। वह अपनी शारीरिक क्षमता के बल पर ब्लड प्रेशर नियंत्रित कर पा रही थी। लेकिन कुछ ही घंटे बाद हालत फिर बिगडऩी शुरू हो गई। फिलहाल उसका पल्स रेट प्रति मिनट 70-80 के बजाय 130 तक पहुंच गया है। आंतों में गंभीर चोट की वजह से उसकी सर्जरी तो कर दी गई है लेकिन खून में संक्रमण का स्तर बढ़ा हुआ है। डॉक्‍टरों का कहना है कि लड़की के अभी कई और ऑपरेशन करने पड़ सकते हैं।
डॉक्‍टरों का कहना है कि खून के प्लेटलेट्स काउंट न्यूनतम डेढ़ लाख की जगह गिरकर मात्र 48 हजार रह गए हैं। पहले से कहीं ज्यादा वेंटिलेटर की जरूरत महसूस हो रही है। ब्लड प्रेशर दवाओं से कंट्रोल किया जा रहा है। वहीं दर्द से राहत देने के लिए थोड़े-थोड़े समय पर मार्फिन दवा का डोज भी दिया जा रहा है। डॉक्‍टरों को आशंका है कि लड़की को सेप्टिसीमिया, गैंगरीन और लंग इन्‍फेक्‍शन हो सकता है।

डॉक्टर भी हैरत में हैं मरीज के जख्म देखकर :

पीडि़ता का इलाज कर रही महिला व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरूणा बत्रा कहती हैं कि उनके जीवन काल में कई दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म के मामले आए और उन्होंने उसका इलाज किया, लेकिन यह मामला बाकी सभी मामलों से अलग है। डॉक्टर कहती हैं कि ऐसी अमानवीयता आजतक नहीं देखी। ऐसा लगता है कि किसी जानवर ने इंसान पर हमला किया है।