लॉस वेगास. मिस यूनिवर्स 2012 का ताज इस बार मिस यूनिवर्स मिस यूएसए ओलिविया के खाते में गया है। जबकि, दूसरे क्रम पर मिस फिलीपींस जैनी टुगोनन और तीसरे पर मिस वेनेजुएला आईरेने सोफिया रहीं। भारत की शिल्पा सिंह टॉप टेन में भी स्थान नहीं बना पाईं।
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला चुनने का मुकाबला लॉस वेगास के प्लेनेट हॉलीवुड रिजॉर्ट एंड केसिनो में हुआ। एक अनुमान के अनुसार, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के टेलीविजन ब्रॉडकास्ट को 180 देशों में करीब सौ करोड़ दर्शकों ने देखा। प्रतियोगिता में इस बारकुल 89 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया।
'मिस यूनिवर्स' प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं शिल्पा सिंह शीर्ष दस में नहीं पहुंच सकी हैं। शिल्पा ने अंतिम 16 प्रतियोगियों में स्थान बनाया। 25 फरवरी 1989 को समस्तीपुर जिले के सिंधिया थाना के विष्णुपुर डीहा गांव शिल्पा का जन्म हुआ था।
'मिस यूनिवर्स' प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं शिल्पा सिंह शीर्ष दस में नहीं पहुंच सकी हैं। शिल्पा ने अंतिम 16 प्रतियोगियों में स्थान बनाया। 25 फरवरी 1989 को समस्तीपुर जिले के सिंधिया थाना के विष्णुपुर डीहा गांव शिल्पा का जन्म हुआ था।