बुधवार, 19 दिसंबर 2012

महिलाएं ही कन्या भू्रण हत्या रोकने में सक्षम : प्रधान



महिलाएं ही कन्या भू्रण हत्या रोकने में सक्षम : प्रधान

॔॔पधारो म्हारी लाडो’’ कार्यक्रम में 51 बालिकाओं का मनाया जन्मदिन, बजाई थाली, दिया उपहार

बाडमेर। महिलाएं यदि गंभीरता से कन्या भू्रण हत्या के विरोध में उतर आएं तो निचत रूप से इस कुकृत्य पर अंकुा लगाया जा सकता है। क्योंकि यह अत्याचार सीधे तौर पर महिलाओं व उनकी कोख पर हो रहा है, इसलिए उन्हें चाहिए कि वे हर तरह के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं। ये कहना है सिणधरी पंचायत समिति प्रधान सोहनलाल भांभू का, जो बुधवार को ॔॔पधारो म्हारी लाडो’’ कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग, केयर्न इंडिया, हेल्पेज इंडिया और स्माईल फाउंडोन की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित ॔॔पधारो म्हारी लाडो’’ जागरूकता महाअभियान के तीसरे कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड अधिकारी भांकरलाल वर्मा, तहसीलदार आोक कुमार पटेल, बीसीएमओ डॉ. पीआर राठी, सीडीपीओ उम्मेदसिंह, केयर्न के अधिकारी सुमन तालुकदार, भांति चौधरी और जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने भी संबोधित किया। इस दौरान केक काटकर बच्चियों का जन्मदिन मनाया गया और एक बेटी के जन्म पर थाली भी बजाई गई। वहीं 51 बच्चियों को भौक्षणिक किट उपहार स्वरूप भेंट की गई।

एसडीएम भांकरलाल वर्मा ने कहा कि जब तक बहु को बेटी नहीं मनोगे, तब तक बेटियों की महत्ता को नहीं समझ पाओगे। इसलिए जरूरी है कि बहुओं को भी बेटियों के बराबर तवज्जो दो ताकि आपकी बेटियों को भी ससुराल में बेटियों जैसा प्यार मिल सके। यदि बेटियों की महत्ता को हमने समझ लिया तो कन्या भू्रण हत्या स्वतः ही रूक जाएगी। तहसीलदार आोक कुमार ने कन्या भू्रण हत्या के कानूनी पक्ष पर प्रका डालते हुए पीसीपीएनडीटी अधिनियम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अपराध है और इसमें सहयोग करने वालों को भी सजा हो सकती है। सीडीपीओ उम्मेदरसिंह ने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि लड़के व लड़की के बीच जब तक भेदभाव समाप्त नहीं होगा तब तक सामाजिक विशमता जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के बाद इस पर अमल करना भी जरूरी है और इसके बारे में सामाजिक प्रचारप्रसार भी जारी है। इसी तरह केयर्न अधिकारी सुमन तालुकदार ने लिंग भेद व लिंगानुपात के बारे में जानकारी दी। भांति चौधरी ने स्थानीय भाशा में बोलते हुए महिलाओं से आग्रह किया वे अपनी बेटियों को स्कूल में आवयक रूप से भेजें। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने कार्यक्रम के बार में जानकारी देते हुए बताया कि घरघर बेटी के जन्म पर थाली बजे और बेटी का जन्मदिन भी मनाया जाए। इसी तरह स्माईल फाउंडोन के परियोजना समन्व्यक संजय ठाकुर, जिला आा समन्वयक राको भाटी, हेल्पेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी केदार भार्मा, समेकित सुपरवाईजर हाकमसिंह राठौड़, स्कूल व्यवस्थापक दीपाराम टाक, आा सुपरवाईजर जगदीा कुमार, जयकिन, नेमीचंद, आा सहयोगिनी संतोश, पिंकी, विद्या, सुनीता, गीता व राणी ने कार्यक्रम में अपनी भूमिका अदा की।

मनाया जन्मदिन, बजाई थाली

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेद्रसिंह ने बताया कि सिणधरी में आयोजित कार्यक्रम में 51 बेटियों का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान अतिथियों के सानिध्य में बच्चियों द्वारा केक काटा गया। वहीं 12 दिसंबर को जन्मी बच्ची नि के जन्म की खुाी में कार्यक्रम के दौरान थाली बजाई। प्रधान सोहनलाल भांभू ने आह्वान किया कि बच्चियों के जन्मदिन पर थाली बजाकर सिणधरी में नई पहल की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सरस्वती स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती मां की वंदना भी प्रस्तुत की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें