गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

पत्नी वियोग में 9 माह से पेड़ पर बसेरा

पत्नी वियोग में 9 माह से पेड़ पर बसेरा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चोलापुर इलाके में एक युवक पिछले नौ महीने से पेड़ पर डेरा जमाए हैं और उसकी जिद है कि पत्नी जब तक घर नहीं आती वह नीचे नहीं उतरेगा। उसकी एकमात्र जिद है "तारा अईहें तबे उतरब पेड़ से" चोलापुर इलाके के राम गांव में संजय नामक युवक नौ माह से वृक्षासीन है। किसी की डांट डपट या मिन्नत का उस पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

युवक संजय का हठ है कि उसकी पत्नी तारा जब मायके से आएगी तभी वह पेड़ से उतरेगा। राम गांव के पटेल परिवार के संजय पूरे नौ माह से अमरूद के पेड़ पर डेरा डंडा डाले है। पेड़ पर चढे युवक का परिवार पंचायत के दबाव में संजय की पत्नी को घर लाने को तैयार है लेकिन कुछ शर्तो को पूरा करने के बाद। पटेल परिवार के दरवाजे पर मंगलवार शाम पंचायत थी। सबकी यही चिंता थी कि इस विकट ठंड में कहीं संजय की तबीयत न खराब हो जाए। पंचों ने उसे नीचे आने की मनुहार भी की लेकिन उसकी ओर से एक ही रट रही "तारा अइहें तबे उतरब।"

अमरूद के पेड़ पर चढे संजय का चिकित्सीय परीक्षण करने डाक्टरों की एक टीम पहुंची। ठंड से तबीयत बिगड़ने का खतरा भी बताया लेकिन बात नहीं बनी। हरदुआ के ब्लाक प्रमुख अरविन्द सिंह ने आश्वासन दिया है कि अगर संजय एवं उसकी पत्नी घरवालों के साथ नहीं रहना चाहते तो उन्हें ग्राम सभा की जमीन पर सरकारी आवास मिलेगा। दरवाजे पर हैंडपम्प लगेगा। उन्होंने संजय को गर्म कपडे के लिए 1000 रूपए भी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें