बुधवार, 19 दिसंबर 2012

मुख्यमंत्री ने गजल गायिका पीनाज मसानी को सम्मानित किया

मुख्यमंत्री ने गजल गायिका पीनाज मसानी को सम्मानित किया

जयपुर । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आज सायं यहां ओ.टी.एस. सभागार में आयोजित सुर संगम संस्थान की 25 वीं अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता एवं रजत जयंती समारोह में गजल गायिका पीनाज मसानी को संस्थान के सिल्वर जुबली अवार्ड से सम्मानित किया। श्री गहलोत ने इस अवसर पर बिलासपुर की गायिका सिंदूरा भार्गव एवं हरिद्वार की गायिका श्रीमती अर्चना राजिमवाले को भी संस्थान की ओर से सम्मानित किया। समारोह में देश के विभिन्न भागों से आए उदीयमान बाल कलाकारों कुमारी रिया पांडे (सतना), मोहक वाल्मीका (रींवा), सुरेन्द्र सिंह पंवार (जोधपुर) आदि ने लोकसंगीत, राजस्थानी मांड, शास्त्रीय संगीत, गजल आदि पर आधारित अपनी गायन प्रस्तुतियां दी। मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता गहलोत के साथ करीब डेढ घंटे तक तल्लीनता से इन गायक कलाकारों की मधुर प्रस्तुतियों को सुना एवं सराहा। गजल गायिका पीनाज मसानी ने भी अपनी गजल प्रस्तुति दी। श्री गहलोत ने पत्र्कारों से बातचीत में नई प्रतिभाओं को तराशने एवं गीतों के माध्यम से राजस्थानी लोक संस्कृति के मर्म को उजागर करने में सुर संगम संस्थान परिवार को साधुवाद दिया। इससे पहले सुर संगम संस्थान के अध्यक्ष श्री के.सी.मालू ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। संस्थान के महासचिव श्री मुकेश अग्रवाल ने संस्थान की गतिविधियों का परिचय देते हुए कहा कि प्रतिभावान गायक कलाकारों की खोज और उन्हें उपयुक्त मंच प्रदान करने की दिशा में संस्था 25 वर्षों से सकि्रय है। इस अवसर पर जयपुर के संगीत रसिक श्रोता एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें