गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

द. कोरिया में पहली महिला राष्ट्रपति

द. कोरिया में पहली महिला राष्ट्रपति
सियोल। दक्षिण कोरिया के इतिहास में पहली बार कोई महिला राष्ट्रपति पद ग्रहण करने जा रही है। बुधवार देर रात मिले परिणामों के अनुसार सत्ताधारी रूढिवादी पार्टी की उम्मीदवार पार्क ग्वेन हाई देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में इतिहास लिखने जा रही हैं।

हालांकि चुनाव परिणामों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन बीबीसी ने कहा है कि हाई के प्रतिद्वंदी मून जेई इन ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। हाई ने कहा है कि वह देश के आर्थिक हालात को दुरूस्त करने पर सबसे पहले ध्यान देंगी। अनाधिकारिक आंकड़ों के अनुसार हाई को 51.4 तथा मून को 48 फीसदी वोट मिले।

बड़ी चुनौतियां: चुनौतियों की पूरी कतार हाई के माथे पर बल डालने के लिए तैयार खड़ी है। एक तरफ उत्तर कोरिया है तो दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार। ।


हाई पर नजर: ग्वेन हाई कोरिया के पूर्व तानाशाह की बेटी हैं। 60 साल की पार्क आधुनिक दक्षिण कोरिया में ध्रुवीकरण के माहिर और कभी देश के तानाशाह रह चुके पार्क चुंग ही की बेटी हैं। पार्क चुंग ही के 18 साल के शासन में दुनिया ने दक्षिण कोरिया को एक तरफ लंबे समय से चली आ रही गरीबी के चंगुल से बाहर निकलते देखा है तो इसी मामले में दूसरी तरफ विरोधियों का क्रूरता के साथ दमन करते हुए भी देखा। हाई के माता-पिता दोनों की ही गोलीमार हत्या की गई थी।

देश को बताया परिवार


चुनाव से पहले टीवी पर आखिरी भाषण में पार्क ने अपने पिता के समान नेतृत्व देने की बात कही थी और देश को आर्थिक संकट से उबारने का भरोसा दिया था। पार्क ने कहा, मेरे पास कोई परिवार नहीं जिसका मुझे ख्याल रखना हो, न ही बच्चे हैं जिन्हें अपनी संपत्ति देनी है। आप सब लोग मेरे परिवार हैं और आपकी खुशी के लिए ही मैं राजनीति में हूं। जिस तरह कोई मां अपना जीवन परिवार के लिए समर्पित करती है, मैं भी यही करूंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें