गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

चोरी कर भाग रहे आरोपी को दबोचा

चोरी कर भाग रहे आरोपी को दबोचा

बालोतरा। बालोतरा व कल्याणपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बालोतरा से कपड़े की गांठें चोरी कर भाग रहे एक आरोपी को धर दबोचा। जबकि उसका साथी आरोपी चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। बालोतरा पुलिस ने तेज रफ्तार से पिकअप जीप लेकर भाग रहे इन आरोपियों का 50 किलोमीटर तक पीछा किया। बाद में कल्याणपुर पुलिस के सहयोग से एक आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पिकअप जीप तथा कपड़े की नौ गांठें बरामद की है।

पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल के अनुसार बालोतरा थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा को मुखबिर से इत्तला मिली थी कि दो चोर बालोतरा से कपड़े की गांठें चुराकर एक पिकअप वाहन से जोधपुर की तरफ रवाना हुए हैं। इस पर थानाधिकारी मय जाप्ता ने आरोपियों का पीछा किया। साथ ही कल्याणपुर थाने में नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी करवाई। करीब पचास किलोमीटर तक बालोतरा पुलिस तेज रफ्तार से भाग रही पिकअप का पीछा करती रही। आरोपियों ने कल्याणपुर थाने के आगे नाकाबंदी व बड़ी संख्या में पुलिस को देखकर नाकाबंदी तोड़ते हुए बेरियर व डिवाईडर पर गाड़ी चढ़ा दी।

इससे बेरियर व डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गए। बेकाबू हुई पिकअप जीप के अगले पहिए ने जवाब दे दिया तथा जीप सड़क से नीचे उतर गई। मौका देखकर आरोपी मोईनुदीन पुत्र इस्माइल खां निवासी निम्बाड़ा पाली पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। जबकि उसका साथी आरोपी सुल्तान खां पुत्र खींवरे खां निवासी निम्बाड़ा पाली को पुलिस ने धर दबोचा। थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा के अनुसार बालोतरा में किसी कारखाने से कपड़े की गांठें चोरी कर ये आरोपी जोधपुर की तरफ भाग रहे थे। गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।

फरार हुआ शातिर
इस मामले में पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी मोइनुदीन पाली का शातिर नकबजन है। इसके खिलाफ पाली में चोरी व नकबजनी के 14 मामले दर्ज है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें