बुधवार, 19 दिसंबर 2012

फिर बढ़ाया थार का गौरव शम्मा खान ने



फिर बढ़ाया थार का गौरव शम्मा खान ने


राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मंसूरी में नव चयनित आई ऐ एस को देगी संबोधन



बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन पंचायत समिति की प्रधान शम्मा खान ने एक बार फिर थार का गौरव बढ़ाया .इस बार शम्मा खान राष्ट्रिय प्रशासनिक अकादमी मंसूरी में नव चयनित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को गुरूवार को परिवीक्षाधीन अधिकारियों के आधारभूत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ग्रहण करने के पश्चात दुसरे चरण के व्यवसायीक प्रशिक्षण फेज प्रथम में एक प्रशासक में अपेक्षित सत्यनिष्ठा ,नैतिक साहस ,परानुभूति ,नेतृत्व ,न्याय भावना तथा सतत परिश्रम की भावना कायम हो विषय पर व्याख्यान देगी .शम्मा खान थार की पहली अल्पसंख्यक म्शिक्षित महिला हे जो आए ऐ एस अधिकारियो को व्याख्यान देगी .राजस्थान भर में पहली बार एक अल्पसंख्यक राजनीतिज्ञ महिला का चयन भारत वर्ष से किया गया जो अधिकारियो को व्याख्यान देगी .इस व्याख्यान के लिए पुरे भारत वर्ष में तीन राजनितिज्ञो का चयन किया हें जिसमे राजस्थान से शम्मा खान हें ,.चौहटन प्रधान शम्मा खान क्षेत्र की पहली उच्च शिक्षित अल्पसंख्यक महिला हें .इससे पूर्व शम्मा खान उच्च स्तरीय प्रशिक्षणों में व्याख्यान दे चुकी हें ,राजस्थान तथा केंद्र सरकार से सम्मानित शम्मा खान गुरूवार को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रिय प्रशासन अकादमी मंसूरी में एक सौ बहतर परिवीक्षाधीन 2012 बेच के आए ऐ एस अधिकारियो को राजनेताओ अधिकारी तंत्र के सामने चुनोतिया और अवसर विषय पर अपने अंतर्ज्ञान और अनुभव से संबोधित करेगी .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें