सोमवार, 17 दिसंबर 2012

बाड़मेर प्रशासन से ...आज की खबरें

बाड़मेर प्रशासन से ...आज की खबरें 

गणतन्त्र दिवस हशोर्ल्लास के साथ मनाया जाएगा 

बाडमेर, 17 दिसम्बर। गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी,2013) के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर पुरोहित ने कहा कि प्रतिवशर की भांति इस वशर भी गणतन्त्र दिवस हशर और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस मौके पर राश्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने बताया कि गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर भाहर के मुख्य स्थानों, चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकशर्क रोानी की व्यवस्था की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमों के दौरान निकाली जाने वाली झांकियो तथा सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होने झांकियों में जिले के विकास कार्यो तथा उपलब्धियों को समाहित करते हुए आकशर्क झांकियां निकालने तथा उनके भाीशर्क एवं वाहनों की आवयकता के बारे में 19 जनवरी तक जिला रसद अधिकारी कार्यालय को सूचना भिजवाने के निर्दो दिए। इस दौरान दोपहर में आयोजित होने वाले खेलकूद के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुरोहित ने गणतन्त्र दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों तथा व्यवस्थाओं आदि पर विस्तार पूर्वक विचार विमार पचात संबंधित अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारी को निश्ठापूर्वक पूर्ण करने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि प्रास्ति पत्रों के लिए प्रस्ताव निर्धारित समय पर भिजवाए जाए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीणा, उपखण्ड अधिकारी विनीता सिंह जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, जिला िक्षा अधिकारी (मा.) गोरधनसिंह पंजाबी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 20 को 

बाडमेर, 17 दिसम्बर। जिला परिशद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रका एटूरू की अध्यक्षता में 20 दिसम्बर को दोपहर 12.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि उक्त बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की माह नवम्बर तक की वितीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा के अलावा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, इन्दिरा आवास योजना, महानरेगा, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम 

जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 20 को


बाडमेर, 17 दिसम्बर। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रका एटूरू की अध्यक्षता में 20 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

0-

विदेशी पर्यटको के साथ लपकागिरी करते चार लपके गिरफतार

विदेशी पर्यटको के साथ लपकागिरी करते चार लपके गिरफतार 

 जैसलमेर पर्यटक सिजन एवं आगामी नये साल को जैसलमेर शहर में पर्यटको की भीडभाड को देखते हुए ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक एवं शायरसिंह वृताधिकारी जैसलमेर के द्वारा लपको के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देशो के तहत सोमवार को वीरेन्द्रिंसह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर एवं शैतानसिंह सउनि प्रभारी पर्यटन सहायता बल के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता एवं पर्यटन सहायता बल में तैनात हैड कानि0 गणपतसिंह, कानि0 देवेन्द्रसिंह, जालमसिंह, भंवरसिंह एवं हेमेन्द्र द्वारा अलगअलग समय में किला उपर, जैन मंदिर, गोपा चौक इत्यादि जगहों पर विदेशी पर्यटकों के साथ लपका गिरी करते 1. जुगताराम पुत्र सांवलाराम जाति मेघवाल नि0 कुछड़ी, 2. महेन्द्रसिंह पुत्र घनश्यामसिंह हजुरी नि0 तालरिया पाड़ा जैसलमेर, 3. राणेखां पुत्र ईमामखां जाति मैरासी नि0 गफूर भटठा जैसलमेर 4. उदयदान पुत्र श्री दुर्गदान चारण नि0 सिंयाधा पु0था0 शेरग़ हाल पुलिस लाईन कच्ची बस्ती जैसलमेर को पर्यटन अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार किया गया।

जयपुर जंक्शन पर दिखेगी महिला कुली

जयपुर जंक्शन पर दिखेगी महिला कुली

जयपुर। हर क्षेत्र में अपना स्थान बनाने वाली महिलाएं अब एक नए रोजगार की ओर कदम बढ़ाने जा रही हैं। इसी कड़ी में अब जल्द ही जयपुर जंक्शन पर प्रदेश की पहली महिला कुली नजर आएगी। जानकारी के अनुसार एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद उसके स्थान पर कुली का काम करने के लिए आवेदन किया है।

नियमानुसार कार्रवाई करते हुए रेलवे प्रशासन ने महिला को कुली का लाइसेंस पोट्र्स जारी करने की कवायद शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जयपुर जंक्शन पर कार्यरत बिल्ला नंबर 15 कुली महादेव प्रसाद का देहांत बीते मार्च माह में हो गया। महादेव की मौत के बाद उसकी पत्नी मंजु देवी के सामने अपने दो बच्चों के लालन पालन का संकट खड़ा हो गया।

हालांकि मंजु देवी ने पुनर्विवाह कर लिया है, लेकिन फिर भी वह आत्मनिर्भर बनना चाहती है। रेल प्रशासन ने मंजु देवी का मेडिकल करवा लिया है। एक सीनियर डिविजनल मेडिकल ऑफिसर ने उक्त महिला को कुली का कार्य करने के लिए फिट मानते हुए फिटनेस सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है। जयपुर मंडल दस्तावेज प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही उसे लाइसेंस पोट्र्स जारी करेगा।

उदयपुर में छात्रों के बीच खूनी खेल,एक मरा

उदयपुर में छात्रों के बीच खूनी खेल,एक मरा
उदयपुर। शहर के दो कॉलेजों के छात्र गुट आपस में भिड़ गए। एक गुट ने दूसरे पक्ष के छात्रों पर चाकूओं से हमला कर दिया। इसमें एक छात्र की मौत हो गई,जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार कॉमर्स कॉलेज और एमबी कॉलेज के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर शनिवार को झगड़ा हो गया था। हालांकि समझा बूझाकर मामला शांत करा दिया गया। लेकिन सोमवार को दोनों गुट के छात्र जब थड़ी पर चाय पी रहे थे,इसी दौरान किसी बात को लेकर फिर झगड़ा शुरू हो गया।

एक गुट ने दूसरे पक्ष के छात्रों पर चाकूओं से हमला कर दिया। इसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जयपाल सिंह पाली जिले के पदमपुरा गांव का निवासी था। वह यहां एमबी कॉलेज के प्रथम वर्ष का छात्र था। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पास के कॉलेजों में छुट्टी करा दी। कॉलेज और अस्पताल में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है।

सच्चाई पसंद नहीं हें गहलोत ...

सच्चाई पसंद नहीं हें गहलोत ...


राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने फेसबुक पर आपका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नामक पेज बना रखा हें जिसमे दावा किया गया थी की जनता के लिए बनाया हें ,...मगर हमने तीन चार समस्याए ,भरष्टाचार सम्बंधित पोस्ट उन्हें डाली तो हमें ब्लोक कर दिया ...चमचागिरी और लोकप्रियता ऐसे नहीं मिलती अशोकजी जनता की बात चाहे कड़वी हो आपको सुनानी पड़ेगी ..हमें ब्लोक करने से आपकी लोक प्रियता नहीं बढ़ेगी लोक प्रियता जनता की समस्याओ के समाधान से होगी ..आपकी पोस्टो को आँखे मूँद कर लाईक करे या आपकी शान में लिखे वो आपके हितेषी नहीं हो सकते .खरी खरी भी सुन कर उस पर मनन करना चाहिए ........तभी जनता आपकी सुनेगी ...

बीयर के तीन कार्टन जब्त,युवक गिरफ्तार

बीयर के तीन कार्टन जब्त,युवक गिरफ्तार

पोकरण। पुलिस ने रविवार शाम जैसलमेर रोड पर एक निजी बस को रूकवाकर उसमें सवार एक व्यक्ति के कब्जे से तीन कार्टन अवैध बीयर बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा ने   मुखबिर की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक श्रवणकुमार के नेतृत्व में सिपाही भाईराम मीणा, सुभाषचंद्र विश्Aोई, जितेन्द्रसिंह, सवाईसिंह भाटी, मूलचंद ने पोकरण से जैसलमेर की तरफ जा रही एक निजी बस को रूकवाया तथा उसकी तलाशी ली, तो बस की पीछे की सीटों पर तीन कार्टन में अवैध बीयर रखी हुई थी। पूछताछ करने पर रतन की बस्सी निवासी शिवसिंह पुत्र हाथीसिंह ने बताया कि यह बीयर के कार्टन उसके है।

जब पुलिस ने लाइसेंस के बारे में पूछताछ की, तो उसके पास इस तरह का कोई लाइसेंस नहीं पाया गया। जिस पर पुलिस ने उसे अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर कार्टन में रखी बीयर की 36 बोतलें जब्त की।  

चलती बस में लड़की से गैंगरेप, बॉयफ्रैंड सहित फेंका बाहर


दिल्ली. दिल्ली के वसंत विहार इलाके में रविवार देर रात चलती वाइट लाइन बस में एक लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है।
 

रेप के बाद उसके बॉयफ्रैंड और लड़की को चलती बस से फेंक दिया गया। लड़की को गंभीर चोट आयी है जबकि, लड़का भी घायल हुआ है। लड़की फिलहाल एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती है।


घटना 12 से 1 बजे रात के बीच हुई बताई जाती है। लड़की अपने बॉयफ्रैंड के साथ वाइट लाइन बस में सवार थी। लड़की के साथ गैंगरेप किया गया और वसंत विहार इलाके में लड़की को उसके बॉयफ्रैंड सहित चलती बस से बाहर फेंक दिया गया।


घटना में लड़की को गंभीर चोट आई जबकि, लड़का किसी तरह उसे अस्पताल तक ले गया। मामला पुलिस के प्रकाश में आ चुका है। फ़िलहाल किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है।

कनॉट प्लेस में ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी कैमरे फेल



नई दिल्ली. दिल्ली का दिल माना जाने वाला कनॉट प्लेस रविवार तड़के हुई फायरिंग की वारदात से थर्रा उठा। शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा अंजाम दी गई इस वारदात में एक वेटर को निशाना बनाया गया। वेटर का कसूर बस इतना था कि उसने नशे में चूर इन युवकों का झूठा खाना खाने से इंकार कर दिया था।

कनॉट प्लेस में ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी कैमरे फेल 

गनीमत है कि गोली किसी को नहीं लगी। लेकिन कनॉट प्लेस जैसे अति सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में बदमाशों ने करीब छह राउंड गोलियां चलाईं। बीट कांस्टेबल और स्थानीय लोगों की मदद से एक बदमाश पकड़ा गया, जबकि उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे।


पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तम नगर निवासी राजेश (25) के रूप में हुई। उसके पास से घटना में प्रयुक्त .32 बोर पिस्तौल दो राउंड गोलियां बरामद हुई हैं। घटना स्थल से पुलिस ने उस सेंट्रो कार को भी जब्त कर लिया गया है जिसमें सवार होकर तीनों बदमाश आए थे। राजेश उत्तम नगर में जिम चलाने के साथ-साथ साप्ताहिक बाजारों में छोले-भटूरे की रेहड़ी लगाता है।
 दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह वारदात कनॉट प्लेस स्थित शिवाजी स्टेडियम के पास बने जैन ढाबे पर सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई। सेंट्रो कार में सवार राजेश अपने दो साथी नीरज और साहिल के साथ ढाबे पर खाना खाने के लिए आया था। ढाबे के मालिक राज किशोर पांडे ने बताया कि आर्डर पर खाना मुहैया कराने के बाद वहां मौजूद कर्मी ढाबे की साफ-सफाई में लगे थे। तीनों नशे में धुत बदमाश ढाबे के कर्मचारी मोनू को उनके खाने की प्लेट में मौजूद झूठा खाना खाने को कहने लगे। मोनू इंकार करने पर तीनों भड़क उठे और उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव के लिए ढाबे के अन्य कर्मचारी वहां आ गए। भीड़ बढ़ती देख राजेश ने जेब से पिस्तौल निकाली और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस के मुताबिक फायरिंग की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित बीट कांस्टेबल धर्मवीर भी वहां आ गया और स्थानीय लोगों की मदद से उसने राजेश को धर दबोचा। इस दौरान उसके साथ नीरज और साहिल मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस के तीनों ने शराब पी थी या नहीं इसकी पुष्टि राजेश की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। हालांकि कार के अंदर नमकीन आदि मिलने की पुष्टि पुलिस ने की है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास) और आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस राजेश के दो फरार साथियों की तलाश कर रही है।

भ्रष्टाचार के खुलासों से सरकार की साख गिरी'

माक्र्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी यूनाईडेट का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न


जैसलमेर



भारत की माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (यूनाईटेड) का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन मलका प्रोल के बाहर स्थित पुष्करणा वृद्धाश्रम में रविवार को संपन्न हुआ। जोधपुर संभाग के जोधपुर, पाली, जैतारण, जैसलमेर, बाड़मेर, गोटन से आए कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड कुलदीप सिंह ने झंडारोहण की रस्म अदा की। सम्मेलन का विधिवत् उद्घाटन कामरेड वी.बी. चेरियन ने किया। सम्मेलन को पोलित ब्यूरो सदस्य कुलदीप सिंह, वी.बी. चेरियन, गोपीकिशन, एम.वी. रेड्डी, एम. राजन, किरणजीतसिंह शेखो, मोहम्मद घोस, विजयशंकर झा, सहित अनेक वक्ताओं ने संंबोधित किया और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। वक्ताओं ने आमजन तथा विशेषकर श्रमिक वर्ग के समक्ष विद्यमान समस्याओं को विविध एवं बहुआयामी बताया। उन्होंने कहा कि श्रमिक वर्ग की परिस्थिति न्यून वेतन, महंगाई, भयानक बेरोजगारी, भारतीय मुद्रा के अवमूल्यन आदि से बिगड़ती ही जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि विश्व के समक्ष मौजूद आर्थिक मंदी का नतीजा बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था में अस्थिरता के रूप में सामने आया है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की विफलता लगभग स्पष्ट हो चुकी है। एक के बाद एक स्कैंडल व घोटाले और ऊंचे पदों पर भ्रष्टाचार के खुलासे ने सरकार की साख खत्म कर दी है। जीडीपी विकास दर 5.3 प्रतिशत के निचे स्तर पर पहुंच गई है। उद्योग, कृषि और यहां तक कि सेवा क्षेत्र भी अपने निचले स्तर की ओर डुबकी ले गया है। वर्षो बीत जाने के बाद यहां तक कि दस पंचवर्षीय योजनाएं बीत जाने पर भी आर्थिक विकास की प्रक्रिया के नतीजे शर्मनाक ढंग से दौलत का केन्द्रीकरण कर रहे है। वक्ताओं ने कहा कि वामपंथी शक्तियों को प्रभावशाली बनाकर ही देश और मेहनतकश जनता को बचाया जा सकता है। इसके बिना वर्तमान सरमायेदारी व्यवस्था का विकल्प संभव नहीं है। सम्मेलन आरंभ होने से पूर्व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिनिधियों का माल्र्यापण कर अभिनंदन किया। इस सम्मेलन में महिलाओं ने भी बढ चढ़कर शिरकत की। गगनभेदी इंकलाबी नारों के साथ लालझण्डों, बैनरों व लाल टोपियों पहने हुए प्रतिनिधियों से सुसज्जित सम्मेलन था। सम्मेलन में अध्यक्ष मंडल का निर्माण किया गया। कॉ बृजकिशोर व कॉ गंगासिंह मेड़तिया, दयालराम गुर्जर, दुर्गाराम को अध्यक्ष मंडल का सदस्य चुना गया।



रविवार, 16 दिसंबर 2012

इंडिया गेट पर युद्घ स्मारक को लेकर ऐ के एंटोनी और शीला दिक्षित आमने सामने

इंडिया गेट पर नहीं कहीं और बनाएं युद्घ स्मारक: शीला दीक्षित
इंडिया गेट पर युद्घ स्मारक को लेकर ऐ के एंटोनी और शीला दिक्षित आमने सामने 
नई दिल्ली। इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने जहां इसपर अपनी आपत्ति जताई है वहीं रक्षा मंत्री ने इंडिया गेट को स्मारक के लिए सही जगह क़रार दिया है। स्मारक बनाने से जुड़ा प्रस्ताव जल्द ही केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।इंडिया गेट पर नहीं कहीं और बनाएं युद्घ स्मारक: शीला दीक्षित  
दरअसल इंडिया गेट दिल्ली के लोगों के लिए सैर-सपाटे और घूमने की सबसे पसंदीदा जगह है। अब यहां पर प्रस्तावित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के निर्माण के सवाल पर केंद्र और दिल्ली सरकार आमने-सामने आ गए हैं। रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की आपत्तियों को खारिज करते हुए इंडिया गेट को मेमोरियल के लिए सही जगह करार दिया है।

प्रस्ताव के तहत इंडिया गेट के करीब स्वतंत्रता के बाद शहीद हुए सैनिकों की याद में एक राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण किया जाना है। स्मारक की दीवारों पर तमाम शहीदों के नाम लिखे जाएंगे। करगिल युद्ध के बाद से ही इस स्मारक के निर्माण की चर्चा होती रही है। लेकिन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पहले ही रक्षा मंत्री ए के एंटनी, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और शहरी विकास मंत्री कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर इंडिया गेट पर इस स्मारक के निर्माण का विरोध कर चुकी हैं। दो दिनों पहले लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा था कि 'यदि यहां पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनता है तो इस इलाके में सेना के सुरक्षा के इंतजाम के चलते आम लोगों के लिए इंडिया गेट पहुंचना मुश्किल होगा। ऐसे में बेहतर यह होगा कि दिल्ली में ही कोई दूसरी जगह तलाश कर स्मारक का निर्माण किया जाए।'

वैसे एंटनी के रुख से साफ है कि केंद्र सरकार ने शीला की चि्टठी को दरकिनार कर दिया है। सूत्रों की मानें तो मेमोरियल से जुड़े प्रस्ताव को मंज़ूरी के लिए जल्द ही केंद्रीय कैबिनेट के सामने लाया जाएगा।

पाकिस्तान को छाछरो देने का मलाल

पाकिस्तान को छाछरो देने का मलाल

जयपुर। आज से ठीक 41 साल पहले 16 दिसम्बर 1971 को शाम चार बजे पाकिस्तान के जनरल नियाजी ने 93 हजार सैनिकों के साथ भारतीय सेना के समक्ष समर्पण किया था। इस युद्ध में जयपुर के 12 जवानों समेत राजस्थान के 307 सपूतों ने शहादत दी थी। दो मोर्चो पर लड़े गए इस युद्ध में राजस्थान की सीमा पर जयपुर के ब्रिगेडियर भवानी सिंह के नेतृत्व में छाछरो इलाके को जीता गया था। पाकिस्तान की हुकूमत से परेशान वहां के हिन्दुओं ने तब राहत की सांस ली थी, लेकिन बाद में शिमला समझौते में यह जमीन लौटा दी गई। 50 हजार हिन्दू परिवार रातों-रात भारत आने को मजबूर हो गए। उन लोगों ने कई माह तक तम्बुओं में रात बिताई। छाछरो आज भी उन्हें भुलाए नहीं भूल रहा है।

कहां है छाछरो
छाछरो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में तहसील मुख्यालय है। यह बाड़मेर से करीब 160 किलोमीटर की दूरी पर है और गडरा रोड बॉर्डर से मात्र 70 किलोमीटर दूर है।

घर का नाम रखा छाछरो हाउस
जयपुर में गोपालपुरा मोड़ स्थित बसंत बहार कॉलोनी में रह रहे घनश्याम मोहता ने छाछरो की याद में घर का नाम छाछरो हाउस रखा है। 1977 में इंदिरा गांधी जब जयपुर आईं तो मोहता ने पुस्तक लिखी, "एक लाख हाथ इंदिरा गांधी के साथ"। उन्होंने लिखा था कि हम 50 हजार शरणार्थी भी भारत के विकास में योगदान देना चाहते हैं। वहीं, प्रभुलाल महेश्वरी का कहना है कि यहां सब कुछ मिला, लेकिन जन्मभूमि से जबरदस्ती नाता टूटने की टीस है।

टंगेल पुल पर कब्जा करने की थी जिम्मेदारी
वह क्षण हम कभी नहीं भूल पाएंगे जब ढाका कंटोनमेंट के इंचार्ज जमशेद खां ने उन्हीं की धरती पर भारतीय सेना के जनरल नागरा के सामने अपनी पिस्टल रख दी थी। हर तरफ हमारी सेना के सामने पाकिस्तानी नतमस्तक हो रहे थे।... यह कहना है 1971 युद्ध के वीर चक्र विजेता जयपुर के ब्रिगेडियर वी.के. सारदा का। तब वे मेजर थे और पैराशूट रेजीमेंट के कम्पनी कमांडर थे। बकौल बिग्रेडियर सारदा उन्हें ढाका के पास टंगेल पुल पर कब्जा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिससे भारतीय फौज ढाका में घुस सके। 11 दिसम्बर 1971 को पैराशूट रेजीमेंट टंगेल में उतरी। वहां पाकिस्तानियों ने कई पुल नष्ट कर दिए थे। दोनों तरफ से गोलीबारी के बीच उन्होंने पाकिस्तान के 200 सैनिकों को बंधक बना लिया था और 70-80 को मार गिराया था। इसके बाद कदम पीछे नहीं हटे और अगले दिन भारतीय सेना ढाका में थी और 16 दिसम्बर को इतिहास रचा गया। ढाका के लोगों ने हमारी सेनाओं को अभूतपूर्व स्वागत किया।

जयपुर के शहीद
राइफलमैन- मोहन सिंह, सांभर
लांसनायक- बहादुर सिंह, मोलाहेड़ा
राइफलमैन- सूरजभान, पावटा
गनर- घीसाराम, कारौली कोटपूतली
गनर- मेहताब सिंह, मोलाहेड़ा
सिपाही- हुकमाराम जाट, सांभर
सवार- गजसिंह, खेजरोली
लांसनायक- मदन सिंह, खेजरोली
राइफलमैन- सवाई सिंह, बामनवास, कोटपूतली
सूबेदार- बद्रीसिंह, करीरी
राइफलमैन- रामसिंह, राजनौता

गीता बसरा नहीं करेगी हरभजन से शादी

गीता बसरा नहीं करेगी हरभजन से शादी

मुंबई। क्रिकेटर हरभजन सिंह के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। एक तो खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम इण्डिया में जगह नहीं मिल पा रही। दूसरी ओर गर्लफ्रेंड ने भी साथ छोड़ दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा ने साफ कर दिया है कि वह हरभजन सिंह से शादी नहीं करने जा रही।

गीता ने कहा कि मैं फिलहाल सिंगल हूं। शादी जब होनी होगी तब हो जाएगी लेकिन फिलहाल मैं किसी से संबंध नहीं रखना चाहती। मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहती हूं। हालांकि उन्होंने यह जरूर स्वीकार किया कि हरभजन उनकी जिंदगी में अहम व्यक्ति हैं। गीता काफी समय बाद फिल्मी पर्दे पर दिखाई देगी।

जिला गाजियाबाद में वह आईटम डांस करते हुए नजर आएगी। गीता ने कहा कि मैं बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए इंग्लैण्ड से मुंबई शिफ्ट हुई थी। लोग काफी समय बाद मुझे फिल्मी पर्दे पर देखेंगे। मेरा समय अच्छा नहीं चल रहा था लेकिन आइटम सांग से मेरे लिए फिर दरवाजे खुल सकते हैं।


ज्योति मिर्धा बन सकती है कांग्रेस सचिव

ज्योति मिर्धा बन सकती है कांग्रेस सचिव

नई दिल्ली। जयपुर में अगले साल जनवरी में होने वाले चिंतन शिविर से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हो सकता है। ये फेरबदल 20 दिसंबर को खत्म हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के बाद हो सकता है। एक समाचार पत्र ने कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

अक्टूबर में हुए कैबिनेट फेरबदल के बाद संगठन में फेरबदल की अटकलों ने जोर पकड़ा है। कैबिनेट फेरबदल के समय सात ने मंत्री पद छोड़ दिया था। इनमें अंबिका सोनी,एसएम कृष्णा,मुकुल वासनिक,सुबोध कांत सहाय शामिल थे। उस समय इन सभी ने कहा था कि वे पार्टी में काम करने के इच्छुक हैं।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि संगठन में फेरबदल शीतकालीन सत्र के पहले होना था लेकिन रिटेल में एफडीआई और प्रमोशन में आरक्षण बिल के कारण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसे मानसून सत्र खत्म होने तक टाल दिया। फेरबदल के लिए होमवर्क पूरा हो चुका है। सिर्फ फाइनल टच दिया जाना शेष है।

ऎसे संकेत हैं कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की करीबी ज्योति मिर्धा और मौसम नूर को सचिव बनाया जा सकता है। मिर्धा राजस्थान से हैं और नूर पश्चिम बंगाल से। तमिलनाडु की मनिका टैगोर भी इस पद के लिए उम्मीदवार है।

चिंतन शिविर आयोजित करने वाली समिति से जुड़े कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि ज्योति मिर्धा के अच्छे चांस हैं। पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मौसम नूर के संगठन में शामिल होने की मजबूत संभावना है। हालांकि एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष के सामने राहुल गांधी की सिफारिशें सिर्फ सलाह होगी। कई वरिष्ठ नेताओं ने इस्तीफे दिए हैं इसलिए उनको भी जल्द से जल्द समायोजित करना है।

7 भारतीय फौजी बर्फ में जिंदा दफन

7 भारतीय फौजी बर्फ में जिंदा दफन

श्रीनगर। सियाचिन ग्लेशियर में सेना की अग्रिम चौकी के रविवार सुबह हिमस्खलन की चपेट में आने से सात सैनिक जिंदा बर्फ में दफन हो गए।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस बराट ने बतायाकि समूचे सियाचिन क्षेत्र में पिछले दो दिन से हिमपात हो रहा है। तुरतुंक सब सेक्टर में स्थित सेना की एक अग्र्रिम चौकी सुबह 06.15 बजे हिमस्खलन की चपेट में आ गई। हादसे की सूचना मिलते ही निकटवर्ती चौकियों से बचाव टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।

अभी तक छह सैनिकों के शव बरामद किए गए हैं। हालांकि खराब मौसम की वजह से सातवें जवान की तलाश के प्र्रयासों में रूकावट आ रही है। यह इन सर्दियों में सियाचिन में हुआ पहला बड़ा हादसा है। इससे पहले 07 अप्रेल को सीमा के दूसरी ओर 135 पाकिस्तानी सैनिक हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे।

बाड़मेर हरसानी क्षेत्र की जनता ने मंत्री अमीन खान का किया बहिष्कार

बाड़मेर हरसानी क्षेत्र की जनता ने मंत्री अमीन खान का किया बहिष्कार 

जनता का इंतज़ार करते मंत्री अमीन खान 


जनता नहीं आई तो मुंह लटका के चल दिए मंत्रीजी 

मंत्रीजी करते रहे इंतजार, जनता ने किया बहिष्कार

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कांग्रेस की दुर्गति के दिन लगता हें शुरू हो गए हें ,राज्य के एक मंत्री को जनता के लिए तरसना पड़ा जनता थी की बहिष्कार छोड़ने को तयार नहीं .आखिरकार मंत्री ने जनता की भावना को समझ कार्यक्रम किये बिना ही लौट जाना उचित समझा .हुआ युनकी शिव विधानसभा क्षेत्र के हरसानी गाँव में राजीव गांधी सेवा केंद्र के उदघाटन का कार्यक्रम पंचायत समिति शिव द्वारा रखा गया ,उद्घाटन क्षेत्र के विधायक और राज्य में अलाप्संख्यक मामलात मंत्री अमीन खान करने निर्धारित समय पहुँच गए तथा पंचायत भवन में लगे टेंट में बता कर जनता के आने का इंतज़ार करने लगे उनके साथ विकास अधिकारी टीकमाराम चौधरी सहित एक दो व्यक्ति और थे ,दो घंटे तक मंत्रीजी जनता का इंतज़ार करते रहे मगर गाँव से एक भी बन्दा कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचा अलबता जनता बड़ी तादाद में टेंट के ठीक सामने सड़क के किनारे खादी मंत्रीजी का तमाशा देख रही थी ,मंत्रीजी को बताया गया की हरसानी की जनता ने उनके बहिष्कार का निर्णय लिया हें तो उनके पांवो के नीचे की जमीन खिसक गई .उन्होंने बी डी  ओ के माध्यम से जनता से सुलह का प्रयास भी किया मगर जनता ने बात सुनाने से इनकार कर दिया ,आखिरकार मंत्रीजी केंद्र का उद्घाटन किये बिना ही चलते बने .
हरसानी के ग्रामीणों का कहना था की अमीन खान क्षेत्र के विकास की तरफ ना तो ध्यान देते हें ना ही जनता से मिलते हें ,उनका बहिष्कार जारी रहेगा .बहरहाल जोधपुर संभाग में इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फलौदी सभा का भी वहा की जनता ने बहिष्कार किया था दूसरी घटना बाड़मेर में अमीन खान का बहिष्कार .