सोमवार, 10 दिसंबर 2012

बाड़मेर पुलिस ने पकड़ा बाइक व वाहन चोर का तीसरा गिरोह


पुलिस ने पकड़ा बाइक व वाहन चोर का तीसरा गिरोह

चार बोलेरो व बाइक चोरी करना कबूल किया, एक बोलेरो बरामद, पूछताछ में कई चोरियों के राज खुलने की संभावना


बाड़मेर जिले में बाइक व वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक ओर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के लोगों ने तीन बोलेरो व बाइक चोरी करना कबूल किया है। पुलिस की विशेष टीम ने भीनमाल के पास इन आरोपियों को पकड़ा। इस दौरान मुख्य आरोपी शैतान राम विश्नोई फरार हो गया, लेकिन बाद में जालोर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि पुलिस की मुस्तैदी से तीसरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इससे पहले दो गिरोह के सदस्य पकड़े जा चुके हैं। जिनके कब्जे से डेढ़ दर्जन से अधिक बाइक बरामद की गई थी।

जिले में लंबे समय से सक्रिय बाइक व वाहन चोर गिरोह की धरपकड़ के लिए एसपी राहुल बारहट के निर्देशन में विशेष टीमें गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। एएसआई रूपा राम के नेतृत्व में बाड़मेर पुलिस टीम ने जालोर जिले के भीनमाल कस्बे के पास दबिश देकर रमेश उर्फ अमरा राम पुत्र रूगनाथ राम कलबी बरवा (नौसर जालोर), भंवराराम पुत्र रूगनाथ राम विश्नोई पूनासा भीनमाल (जालोर) को गिरफ्तार किया। इस दौरान मुख्य आरोपी शैतान राम विश्नोई मौके से भाग छूटा, जिसे बाद में जालोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बाड़मेर शहर से चार वाहन चोरी करना कबूल किया। जिस पर पुलिस ने गिरोह की निशानदेही पर चौहटन उड़ासर निवासी जोगाराम पुत्र कुचटाराम भील के कब्जे से एक बोलेरो गाड़ी बरामद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बाइक व वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है। कोतवाली थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि आरोपियों ने तीन बोलेरो व बाइक चोरी करना कबूल किया है। साथ ही गुजरात से वाहन चोरी करने की बात भी स्वीकार की है। इन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


वाहन खरीदारों में हड़कंप

बीते पांच दिनों में बाइक व वाहन चोर गिरोह का खुलासा होने के बाद सस्ते दामों पर बाइक व वाहन खरीदने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी भी इन दिनों भूमिगत हो गए है। बिना नंबर की गाडिय़ों की सघन जांच से ऐसे वाहन सड़कों पर कम नजर आ रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई से आरोपियों में भय का माहौल बना है।

एक से डेढ़ लाख रुपए में बेच देते थे बोलेरो

वाहन चोर गिरोह के आरोपी अलग -अलग स्थानों से वाहन चोरी करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में ओने पौने दामों पर वाहन बेच देते थे। छह से आठ लाख रुपए की बोलेरो एक से डेढ़ लाख रुपए में बेच देते थे। उड़ासर निवासी जोगाराम को बोलेरो बेचने के बाद आरोपी आधी राशि वसूलने के लिए जा रहे थे। इस बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

रविवार, 9 दिसंबर 2012

जैसलमेर के ऎतिहासिक अमरसागर प्रोल का विस्तार कार्य शुरू


जिला कलक्टर शुचि त्यागी की पहल रंग लायी
वर्षों से लंबित काम मिनटों में हुआ पूरा

जैसलमेर के ऎतिहासिक अमरसागर प्रोल का विस्तार कार्य शुरू
      

 जैसलमेर, 9 दिसम्बर/जैसलमेर के व्यापक सौन्दर्यीकरण तथा पर्यटन विकास को देखते हुए जिला कलक्टर शुचि त्यागी की पहल पर नगर परिषद ने युद्धस्तर पर अपनी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है।
       इससे शहर की कई समस्याओं का खात्मा होने के साथ ही जैसलमेर में पर्यटकों तथा स्थानीय नागरिकों की आवागमन सहूलियतों में बढ़ोतरी होगी।
       जैसलमेर के इतिहास में यह पहला मौका है जब बढ़ती आबादी की वजह से पनपे यातायात के दबाव को देखते हुए आवागमन सुविधा को और अधिक सुचारू बनाने के लिए जैसलमेर रियासतकालीन सदियों पुराने ऎतिहासिक प्रवेश द्वार अमरसागर प्रोल क्षेत्र के विस्तार की कार्यवाही को रविवार को अंजाम दिया गया।
       उल्लेखनीय है कि जैसलमेर शहर के अमरसागर प्रोल के पास स्थित प्राचीन गणेश मन्दिर ट्रस्ट की भूमि एवं दीवार थी जिसे हटाने की बात लम्बे समय से चल रही थी और यह महसूस किया जा रहा था कि इस भूमि व दीवार के हट जाने से मार्ग चौड़ा होगा तथा शहर की यातायात व्यवस्था सुगम होगी।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी एवं नगर परिषद सभापति अशोक तँवर के सम्मिलित प्रयासों से ट्रस्ट पदाधिकारियों से परस्पर वार्ता कर इस मामले में सार्वजनिक हित में निर्णय किया गया। इसके अनुसार नगर परिषद ने यह तय किया कि गणेश ट्रस्ट को इस भूमि के बदले धर्मशाला निर्माण के लिए 60 गुणा 90 फीट का भूखण्ड आवंटित किया जाएगा।
       इस पर रजामंदी होने के बाद नगर परिषद ने युद्ध स्तर पर कार्यवाही करते हुए रविवार को प्रोल के पास स्थित दीवार को  दो बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया एवं दस ट्रैक्टरों के माध्यम से मलबे को तत्काल हटा दिया गया।
       इसके साथ ही अमरसागर प्रोल के भीतर बने पुराने बड़े चबूतरे को भी हटाकर जमीन समतल कर दी गई। नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तंवर ने बताया कि अब अमरसागर प्रोल का विस्तार कर दो तरफा यातायात का प्रावधान किया जाएगा तथा जैसलमेर शैली में ही ध्वस्त किए गए स्थान पर प्रोल बनायी जाएगी। इसके साथ ही पूरे मार्ग का डामरीकरण भी तत्काल ही कर दिया जाएगा। इससे जैसलमेर में यातायात की समस्या का समाधान होगा वहीं बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी सुकून प्राप्त होगा।
       इस कार्य को अंजाम देने में नगर परिषद सभापति अशोक तंवरअतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानकानगरपरिषद आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी के साथ ही पुलिस प्रशासनगणेश ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने भी मौके पर रहकर भागीदारी निभायी।

जींस पहनने पर छात्राओं पर जुर्माना

जींस पहनने पर छात्राओं पर जुर्माना
हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के आदर्श महिला कालेज में छात्राओं के जींस पहनने पर पाबंदी लगाने और इसका उल्लंघन करने वाली चार छात्राओं पर जुर्माना किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कालेज की छात्राओं में इसे लेकर रोष है,वहीं जनवादी महिला समिति और अनेक छात्र संगठनों ने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए इसे तुरंत खत्म किए जाने की मांग की है।

जनवादी महिला समिति की हिसार जिला इकाई ने इसे महिलाओं के अधिकारोें पर कुठाराघात बताया है। समिति का कहना है कि कालेज की प्रिन्सिपल द्वारा एक महिला होते हुए इस तरह के फरमान थोपा जाना बेहद निंदनीय है। यह कालेज प्रबंधन की दकियानूसी सोच को दर्शाता है।

इंडियन नेशनल लोकदल की छात्र विंग इनसो ने इसे छात्राऔं की आजादी पर हमला बताते हुए कहा कि ऎसे फरमान जारी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। भारतीय जनवादी नौजवान सभा ने कहा है कि चार छात्राओं पर जुर्माने की कार्रवाई को तुरंत रद्द किया जाए तथा छात्राओं के जींस पहनने पर लगाई गई रोक को खत्म किया जाए।

आदर्श कॉलेज की प्रिसिपल डॉ. अलका शर्मा का कहना है कि कॉलेज में मोबाइल लाने व जींस पहनने की मनाही है। छात्राएं जींस के साथ लॉन्ग कुर्ता व सूट पहन सकती है, लेकिन शॉर्ट शर्ट या टीशर्ट मान्य नहीं है। सभी छात्राओं को आदेश दिए हुए हैं। निरीक्षण कमेटी समय समय पर ड्रेस कोड की जांच करती है।

चार छात्राओं पर 100-100 रूपए जुर्माना लगा दिया गया,क्योंकि उन्होंने जींस-टीशर्ट पहनी थी। कालेज प्रशासन ने छात्राओं के लिए सोमवार को सफेद सलवार सूट ड्रेस कोड लागू किया हुआ है। अगर कोई छात्रा इस ड्रेस कोड में नहीं आती है तो उस पर जुर्माना किया जाता है। कई बार तो छात्राओं को सजा के रूप मे कॉलेज में ही नहीं आने दिया जाता।

जींस पर पाबंदी और ड्रेस कोड बारे मे कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह कॉलेज के नियमों में शामिल है। इन नियमों का पालन करना छात्राओं व शिक्षिकाओं के जरूरी है। अगर कोई इन नियमों को तोड़ता है तो उस पर नियमानुसार जुर्माने किया जाता है। इस कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर विवाद नया नहीं है।

कुछ माह पूर्व भी ड्रेस कोड को लेकर विवाद उठा था और सोमवार के दिन सफेद सूट, सलवार नहीं पहनने पर कॉलेज की अनेक छात्राओं को कॉलेज में नहीं आने दिया गया था। अनेक छात्राएं कॉलेज गेट पर खड़ी रही। कॉलेज के बाहर जाम जैसी स्थिति हो गई थी। इस कॉलेज ने तुगलकी फरमान सुनाकर पुराने विवाद को फिर भड़का दिया है।

कॉलेज की छात्राएं इस नियम से खुश नहीं है और इसे अपनी स्वतंत्रता पर पाबंदी मानती है। इस नियम के खिलाफ एक दो बार छात्राओं ने आवाज उठाने की कोशिश भी की, लेकिन सभी छात्राओं का समर्थन न मिलने पर उनकी आवाज दबकर रह गई।

जोधपुर।एक और एयरफोर्स कर्मचारी ने की आत्महत्या

जोधपुर।एक और एयरफोर्स कर्मचारी ने की आत्महत्या

जोधपुर। जोधपुर में एक और वायुसेना के कर्मचारी के कथित आत्महत्या का मामला सामने आया है। एयरफोर्स स्टेशन की आवासीय कॉलोनी में रविवार दोपहर एयरफोर्स के कर्मचारी राहुल सिंह ने अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी।

24 वर्षीय सिंह मूलत: कानपुर के रहने वाले थे। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के लिए सिंह का शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सिंह एयरफोर्स में कॉप्सर पद पर तैनात थे।

वायुसेना ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। निजी चैनल के मुताबिक सिंह पिछले काफी समय से तनाव में थे। सिंह की साल भर पहले ही जोधपुर में पोस्टिंग हुई थी। गौरतलब है कि हाल ही में वायुसेना में अधिकारी अनंदिता दास ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका स्क्वाड्रन लीडर थी।

दूर्घटना का आरोपी पीरूखॉ गिरफतार

दूर्घटना का आरोपी पीरूखॉ गिरफतार

15 दिन की न्यायिक हिरासत में भिजवाया 

जैसलमेर सात दिसंबर को पुलिस थाना शाहगढ के हल्खा क्षैत्र में एक जीप ड्राईवर द्वारा इन्द्रसिंह पुत्र खेतिंसह को टक्कर मार कर भाग गया था। जिसके बाद इन्द्रसिंह की मृत्यु हो गई थी। जिस पर ग्रामीणों द्वारा उक्त घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया। उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारी रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर द्वारा घटनास्थल का मुआवना किया गया तथा अति0 पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी रामग को जीप ड्राईवर को जल्द से जल्द गिरफतार करने के निर्देश दिये। जिस पर मुकेश चावडा निपु मय आम्बसिंह हैड कानि0 प्रभारी अधिकारी शाहग एवं कानि0 अमरसिंह तथा महेन्द्रसिंह द्वारा वाछित की तलाश कर जीप ड्राईवर पीरूखॉ पुत्र बावरखॉ मुसलमान निवासी मिठे की ाणी पुलिस थाना शाहग को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहॉ से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

अमर सागर गेट खोलने का कार्य हुआ शुरू

अमर सागर गेट खोलने का कार्य हुआ शुरू

 लोगों ने किया विरोध/ यातायात व्यवस्था सुधरने की है उम्मीद 

 सिकंदर शैख़

जैसलमेर/ 9 दिसम्बर /


जैसलमेर में पिछले लंबे समय से बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए अमरसागर गेट को चौड़ा करने की कवायद चल रही थी। गणेश मंदिर ट्रस्ट और नगरपरिषद के बीच इस संबंध में विवाद भी चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझ गया और सरकार ने भी हरी झंडी दे दी थी। जयपुर से आदेश आते ही आज नगर परिषद् ने गेट को छोड़ा करने की कार्यवाही आरम्भ करी, कुछ लोगों के विरोध के बावजूद भी हटाने का कार्य जारी है और बहुत जल्द जैसलमेर वासियों को यातायात को लेकर आ रही परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा


काफी समय से यातायात में बाधक बन रहे अमरसागर गेट को खोलने का कार्य आज शुरू हो गया सवेरे से ही नगरपरिषद के सभापति अशोक तंवर, आयुक्त रामकिशोर महेश्वरी और ए,ई,राजकुमार सिंघल के नेतृत्व में लोडरों की मदद से गेट को चोडा करने का कार्य आरम्भ हो गया , वहाँ उपस्थित कुछ लोगो ने इसका विरोध भी किया मगर नगरपरिषद के कर्मचारियों और पुलिस बल ने लोगों को शांत कर दिया तथा अमर सागर गेट को चोड़ा करने का कार्य शुरू हो गया
गौरतलब है की जैसलमेर की पहचान बन चुके अमरसागर गेट जो पुरातन काल में जैसलमेर में आने का दरवाजा था वो बढ़ी जनसँख्या से लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चूका था, आने जाने ले किये मात्र 10 फीट का ही रास्ता था जो की यहाँ कई बार जाम की स्थिति पैदा कर रहा था वहीँ कई वर्षों से नगरपरिषद की मंशा थी कि अमरसागर गेट के पास की जमीन का अधिग्रहण कर वहां रास्ता बना दिया जाए। यह जमीन गणेश मंदिर ट्रस्ट की है। इसके चलते विवाद चल रहा था और न्यायालय में भी लम्बित था।
नगर परिषद् के सभापति अशोक तंवर बताते हैं की " लगातार यातायात का दबाव बढ़ रहा है, यह मार्ग काफी संकरा था जिससे अक्सर यहां जाम की स्थिति रहती थी। लेकिन अब लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। अमरसागर गेट के पास की जमीन गणेश मंदिर ट्रस्ट की है। ट्रस्ट और नगरपरिषद के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा था। इस बार दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझ गया है। नगरपरिषद की प्रस्तावित जवाहर लाल नेहरू कॉलोनी में गणेश मंदिर ट्रस्ट को धर्मशाला के लिए 60 गुणा 90 का भूखंड देने पर सहमति बन गई है। सरकार की ओर से भी इस मामले में स्वीकृति मिल गई है। अमरसागर गेट कम चौड़ा होने के कारण यहां जाम की स्थिति रहती है। कई बार छोटी मोटी दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है। साथ ही प्रोल के पास ही सब्जी मंडी होने के कारण पास वाली जमीन के सहारे कई ठेले भी खड़े रहते हैं। गेट के पास वाली जमीन पर सड़क मार्ग बन जाने से इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।

साफा बांधने की कला कोई रमेशजी से सीखे

साफा बांधने की कला कोई रमेशजी से सीखे


बाड़मेर रणबांकुरों की धरा राजस्थान में सिर पर साफा बांधने की परंपरा प्राचीनकाल से चली आ रही है। खासकर मारवाड़ प्रांत में तो उस जमाने में साफे से लोगों की जाति की पहचान होती थी। उस जमाने में साफा आदमी की इज्जत के रूप में माना जाता था।मान सम्मान का प्रतीक साफा स्टेटस सिम्बल का रूप ले चुका हें ,थार नगरी बाड़मेर में शादी विवाह या अन्य समारोह में घर के लोग आज भी साफा बांधने के हामी हें ,मगर आज के युवाओ को साफा बंधने का हुनर नहीं आता ,थार  की जीवनशैली में साफे का बड़ा महत्त्व हें ,घर घर में सर पर साफा पहने बड़े बुजुर्ग मिल जाते थे मग आज सर से साफा लगभग गायब हो चूका हें ,ऐसे में घरो में साफा बंधने की कला लोग भूल चुके हें ,बाड़मेर में किसी ज़माने में कई शख्स थे जो साफा बंधने में पारंगत थे ,मगर आज शहर में इक्के दुक्के लोग ही बच्चे हें जो इस कला हुनर को बचाए हुए हें .इनमे रमेश दवे का नाम प्रमुखता से लिया जाता हें .शादी विवाह की सीजन में रमेशजी के घर के आगे साफा बंधवाने वालो की भरी भीड़ रहती हें .दो दो तीन तीन दिन एडवांस साफा बंधवाने के लिए देके जाते हें . मगर रमेश दवे के मुताबिक आजकल केवल सामाजिक व धार्मिक आयोजनों पर ही साफा पहना जा रहा है। चंद मिनटों में साफा बांधने वाले रमेश दवे एक दिन में आठ सौ साफे बाँध लेते हें .कई बार शादी की सीजन में एक हज़ार से ज्यादा सेफ बाँध लेते हें । खुद की शादी से साफे बांधने का क्रम शुरू करने वाले इस शख्स को याद भी नहीं है कि आज तक वे कितने साफे बांध चुके हैं। वे बताते है कि नौ मीटर लंबे कलप किए कपड़े से जोधपुरी व गोल साफा बनता है वहीं दूल्हे के साफे के शगुन के तौर पर नारियल और दुकानदारों से प्रति नग के पच्चीस रुपए लेते हैं।
साफा बांधने में पचपन साल के रमेश दवे जैसा सानी नहीं, पलक झपकते बांध देते हैं कई पेच का साफा।

शादी का मंडप छोड़ प्रेमी के साथ भागी दुल्हन



नीमकाथाना. पूछलावाली ढाणी में शुक्रवार रात शादी का मंडप तैयार किया जा रहा था। इस दौरान दुल्हन अपने प्रेमी के साथ गायब हो गई। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में मशगूल था। दुल्हन के साथ मेहंदी की रस्म में शामिल हुई महिलाएं भी रात को उसके साथ सो रही थी। रात करीब दो बजे दुल्हन के गायब होने की सूचना पर परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार के लोग दुल्हन की तलाश में जुट गए। शनिवार को लड़की के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया गया कि उसकी 23 वर्षीय लड़की की शादी शनिवार को होनी थी। शादी की तैयारियों के बीच उनकी बेटी गायब हो गई। रिपोर्ट में ढाणी के रहने वाले जितेंद्र कुमार पुत्र बाबूलाल पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया गया है। आरोपी जितेंद्र कुमार एसएसबी में एएसआई के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने मामला दर्ज कर गायब हुई दुल्हन व आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


फोन से रोकी बारात


दुल्हन के गायब होने के बाद शनिवार को आने वाली बारात को ग्रामीणों व परिवार के लोगों ने फोन कर रोक दिया। दिनभर ग्रामीण लड़की की तलाश में जानकारी जुटाते रहे। ढाणी में बारात की सभी तैयारियां रुक गई। परिवार व रिश्तेदार भी लड़की की तलाश के प्रयासों में लग गए। देर शाम तक ढाणी व परिवार के लोग लड़की की तलाश में लगे रहे।

जैसलमेर रियासत कालेन राज चिन्ह
























जैसलमेर रियासत कालेन राज चिन्ह 

जैसलमेर की रियासत कालीन मुद्राऐं

जैसलमेर की रियासत कालीन मुद्राऐं ,मदन लयचा के पास हें  बेजोड़ संग्रह 






आज भी जनता में लोकप्रिय

लेखक .....चन्दन सिंह भाटी


जैसलमेर प्राचीन काल में जब मुद्राऐं प्रचलन में नहीं थी तब वस्तु विनिमय बारटर सिस्टम द्घारा व्यापार किया जाता था।इस तरह के व्यापार में कई प्रकार की समस्याऐं आती थी जैसे पाुओं का बंटवारा नही हो सकता था,जमीन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना सम्भन नहीं था आदि।व्यापार में आने वाली इन समस्याओं से निजात पाने के लिऐ मुद्रा का प्रचलन भाुरू हुआ।ये मुद्राऐं रियासत कालीन भारत में अलग अलग राज्यों की अलग अलग होती थी।रियासतकालीन भारत में कागजी मुद्रा का चलन नहीं कें बराबर था,मुख्यत मुद्राऐं सोने चान्दी व ताम्बे की बनाई जाती थी यहां तक की एक राज में तो चमडे की मुद्रा अर्थात
चमडे के सिक्के भी चलायें गय जो कि वर्तमान में दुर्लभ हैं।जैसलमेर के गोपा चौक स्थित स्वर्ण व्यवसायी मदन लायचा के पास जैसलमेर के रियासतकालीन सिक्को का बेजोड़ संग्रह हें ,इस बेजोड़ संग्रह के चलते उन्हें छबीस  जनवरी को जिला  द्वारा  भी किया  .
इसी प्रकार रियासत काल में जैसलमेर रियासत की भी अपनी स्वतंत्र मुद्रा प्रचलन में थी जिसे महारावल सबलसिंह द्घारा सन 1659 में जारी किया गया यह मुद्रा डोडिया पैसा के नाम से जानी जाती थी।इस पर किसी भी प्रकार का राजचिन्ह या लेख नहीं होता था,यह ताम्बे की पतली चदर को छोटे छोटे असमान टुकडों में काट कर बनी होती थी तथा इस पर आडी टेडी समान्तर रेखाऐं व कहीं कहींये रेखाऐं आयात का रूप लेती हुई व उनके मध्य बिन्दु होता था।इनकी इकाई एक तथा आाधा डोडिया होती थी,एक डोडिये का वजन सवा दौ सौ ग्राम होंता था व आधे डोडीऐ का वजन सवा ग्राम होता था। उस काल में डोीऐ का प्रचलन बहुत थाक्योंकि वस्तुऐं बहुत कम ही मुल्य में उपलब्ध हो जाती थी।उस काल में कुछ वस्तुऐं डोयिें की डो सेर भी आती थी।इसिलिऐ इसका सामान्यजन में बहुतायात में प्रचलन होता था।डोडिऐ का प्रचलन जैसलमेर रियासत में के स्वतंत्र भारत में विलय तीस मार्च 1949 कें पचात भी काफी समय तक निर्बाध रूप से चलता रहा।सन 1947 में एक पैसा में दस डोडिया आते थे।डोडिऐ पैसे के बाद इससें बडी ताम्बे की मुद्रा ब्बू पैया होती थी।एक ब्बू पैसा में बीस डोऐिं पैसे होते थे। तथा इनका नाम ब्बू इनके भारी वनज के कारण पडा।इनका वजन 15 से 18 ग्राम के लगभग होता था।तथा इसें जैसलमेर टकसाल में नहीं छापा जाकर इसे जोधपुर टकसाल में छपवाया जाता था।जोधपुर के अलावा भी बीकानेर और भावलपुर रियासत में ब्बू पैसे प्रचलन में थे। आज भी कई घरों में काफी मात्रा में मिल जाऐंगें।


जैसलमेर रियासत का चान्दी का रूपया सर्वप्रथम महारावल अखैसिंह (1722..61)द्घारा सन 1756 में मुद्रित कराना आरम्भ किया था इसिलिऐ जैसलमेर की रजत मुद्रा को अखौाही नाम दिया गया।महारावल अखेसिह ने सिक्के छापने का कार्य करने वाले विोशज्ञ बाडमेर के जसोल (लोछिवाल) से नाथानी लायचा गोत्र के सोनी परिवार को जैसलमेर रियासत में ससम्मान निमन्ति्रत किया ताकि सिक्कों में निखार आ सके।महारावल नें उन्हे वांनुगत टकसाल का दरोगा भी बनाया गया तथा उन्हें रियासत की तमाम सुविधाऐं भी उपलब्ध कराई।यह परिवार आज भी जैसलमेर के परम्परागत आभूशण बनानें में जुटें हैं।
अखौाही सिक्के उस समय की मोहम्मद शाही सिक्कों का ही प्रतिरूप थें मगर उस पर जैसलमेरी रियासत की पहचान के लिऐ चिन्ह (22)बाईस फारसी में () इस रियासत की पहचान रूप था ।क्योंकि महारावल अखैसिह ने राजगद्धी 1722 में सम्भाली थी ,ये मोहम्मद भाही सिक्के बादाशाह की बिना आज्ञा के छापे गये थे। महारावल अखैसिह की मृत्यु के पचात उनके उत्तराधिकारी महारावल मूलराज (1761..1819)द्घारा बादाह से नियमित टकसाल स्थापित करने की आज्ञा लेकर जैसलमेर रियासत की टकसाल में स्वतंत्र रूप से सिक्के छापने आरम्भ किये गयें।
चान्दी के अखौाही में एक रूपया,आठ आनी,चार आनी,दो आनी,मुल्य के सिक्के चलन में थे।इनका वनज क्रमा 10,50 से 1160 ग्राम ,5,35 से 5,80 ग्राम 2,68 से 2,90 ग्राम,1,34 से 1,45 ग्राम होता था व भाुद्धता 95 से 96 प्रतित तक होती थी। उसी दौरान सोने की मुहर भी छपी गई एक मुहर ,आधी मुहर ,चौथाई मुहर और 1/8 मुहर उस समय 1 मुहर 15 चांदी के अखेशाही आते थे तथा 1 अखेशाही में दो तोला चांदी आती थी .उस समय अखेशाही मुग़ल बादशाह के नाम से ही छपे गए उनमे विद्यमान आलेख ,राज्यारोहन सन आदी का यथावाचत ही रखा तथा लिपि फारसी ही रखी गई जो निम्न प्रकार से थी ...एक और ----सिक्का मुबारक साहिब किसन सानी मोहम्मद शाह गाजी 1153


दूसरी और सनह 22 जुलुस मेम्नात मानूस जरब सियासत जैसलमेर इसी पटल पर टकसाल दरोगा का निशाँ होता था .इसके बाद विभिन समय समय जिन जिन महारावालों ने जैसलमेर रियासत के सिक्के छपवाए उन्होंने अपने समय की पहचान के लिए चिन्ह डाले जिससे पता चल सके की यह सिक्का किस महारावल के काल का हें ,जैसे मूलराज ,गज सिंह ,रणजीत सिंह ,बेरिशाल सिंह ने अपने अपने पहचान चिन्ह सिक्को में डाले .


इसके बाद सन 1860 में महारावल रणजीत सिंह के समय चंडी के सिक्को पर से मुग़ल बादशाह के नाम हटा कर महारानी विक्टोरिया का नाम छपा जाने लगा तथा इसी समय सिक्कों पर जैसलमेर के राज् चिन्ह के रूप में छत्र और चिड़िया को भी एक और अंकित किया गया .इस नई मुद्रा में भी रुपया ,आठ आना ,चार आणि ,दो आणि और सोने की मोहर जारी की गई थी ,जो की वजन व् आकर में पूर्ववर्ती सिक्कों की भांति ही थी ,स्वतंत्र भारत की मुद्रा आने तक इनका प्रचालन जारी रहा


नज़राना सिक्कें ------जैसलमेर रियासत के महारावालो ने समय समय पर नज़राना सिक्कें भी चलाये जो की वजन से सामान्य सिक्कों से अधिक वजन में थे व् साईज में भी बड़े थे ,नज़रानी सिक्कें गोल ,चौरस व् अष्ट पहलू में चलाये गए तथा इनका वज़न सवा रुपया ,14-15 ग्राम ,डेड रुपया पौने दो रुपया व् दो रूपया यह सोने व् चांदी दोनों धातुओ में निकाले गए थे .


पुष्ठा मुद्रा ------द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1939 में तोपों में व् युद्ध सामग्री के लिए काफी मात्र में चंडी और ताम्बे के सिक्कों को गलाया गया था .उन्हें ब्रिटेन ले जाने की वजह से छोटी मुद्राओ का संकट आ गया .इससे निजात पाने के लिए महारावल जवाहर सिंह 1914-48 के समय पुट्ठा मुद्रा का चलन जनता में किया गया ,जिसे जनता ने भी स्वीकार .यह मुद्रा स्वतंत्र भारत की नई मुद्रा आने तक प्रचाल;अन में रही .इस प्रकार भी संग्रहकर्ताओं का आकर्षण रियासत कालीन मोहम्मद शाही ,अखेशाही की तरफ अधिक रहता हें .इस प्रकार स्थानीय शासको द्वारा समय समय पर अपनी जनता की आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए कई प्रतिबंधो के बावजूद भी अपनी रियासत की जनता के हित को सर्वोपरि मानते हुए स्वतंत्र मुद्रा अखेशाही के प्रकार से स्थानीय प्रजा को अपने शासको को पूर्ण अधिकार एवं स्वयं भू होने का तो विश्वास प्राप्त हुआ ही प्रतिदिन लें दें एवं व्यापर में भी आसानी हो गई .जैसलमेर के निवासी ब्रिटिश चांदी के कलदार या अन्य पडौसी राज्यों की चांदी की मुद्रा की अपेक्षा स्थानीय अखेशाही में ही लेनदेन को प्राथमिकता देते थे ,स्थानीय जनता की यह भावना अपने राज्य की स्वतंत्र मुद्रा में विशवास का प्रतिक थी ,स्वतंत्र भारत में जैसलमेर रियासत के विलय दिनांक तीस मार्च 1949 के पश्चात भी लोगों की पहली पसंद रही तथा आज भी जारी हें ,धन तेरस और दीवाली को आज भी जैसलमेर के लोग अखेशाही सिक्के या मुद्रा लेना प्राथमिकता से पसंद करते हें

बेटी को मारने के लिए पैरेंट्स ने दी डेढ़ लाख की सुपारी

चंडीगढ़/कोच्चि. पंजाब के होशियारपुर में पैरेंट्स ने अपनी बेटी को ही ठिकाने लगा दिया। नर्स मनप्रीत की हत्या उसके मां-बाप ने ही तीन लोगों के साथ मिलकर की थी। हत्या को दुर्घटना बनाने के लिए लाश को बीच सड़क पर फेंकवा दिया था। इसके लिए लड़की के पिता ने डेढ़ लाख रुपए भी दिए थे। शनिवार को इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने मां बाप समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक हत्यारोपी फरार है। हत्या का कारण मनप्रीत का एक लड़के के साथ प्रेम संबंध बताया जा रहा है। गौरतलब है कि वीरवार तड़के माहिलपुर के निकट बघौड़ा चककटारु चौक के पास एक लड़की का शव बरामद किया गया था।
उधर, केरल में अपने सगे-संबंधियों द्वारा मासूम को अपनी हवस का शिकार बनने की एक और वारदात सामने आई है। एर्नाकुलम जिले में कुरुपडी के इस मामले में पिता पर आरोप है कि उसने अपनी छह साल की बेटी को पहले जबरन शराब पिलाई फिर उसके साथ कुकर्म किया।

पीडित लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति इस मासूम के साथ पिछले छह महीने से कुकर्म कर रहा था। आरोपी 40 साल का यह शख्‍स अभी फरार है लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्रोटेक्‍शन ऑफ चिल्‍ड्रन अगेंस्‍ट सेक्‍सुअल ऑफेंसेज एक्‍ट और आईपीसी की 328 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
यह मामला तब सामने आया जब बच्‍ची के व्‍यवहार से जुड़ी कुछ समस्‍याएं सामने आने के बाद उसे पहले एक बाल रोग विशेषज्ञ और फिर एक मनोरोगियों का इलाज करने वाले के पास ले जाया गया।

पीएम बोले,मोदी कर रहे हैं लोगों को गुमराह

पीएम बोले,मोदी कर रहे हैं लोगों को गुमराह
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को गुजरात सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वसंदा में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में विकास कुछ ही लोगों के लिए है और बड़ा तबका इससे अछूता है। उन्होंने लोगों से उन नेताओं से मुक्ति पानी की अपील की जो
विभाजनकारी राजनीति करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करेगा। हम विपक्षी दलों की तरह लोगों के बीच भेदभाव नहीं करते। हम राज्य में एकता और विकास चाहते हैं। मनमोहन सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र खराब रिकॉर्ड के लिए मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गुजरात सरकार विकास के बीच बैलेंस नहीं बना पा रही है। गुजरात को तभी लाभ होगा जब वह केन्द्र की योजनाओं को लागू करेगा। केन्द्र की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक नहीं पहुंच रहा है।

वसंदा दक्षिण गुजरात में आता है। यहां 13 दिसंबर को होने वाले पहले चरण के दिन मतदान होगा। प्रधानमंत्री की यह रैली उस वक्त हुई है जब दो दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य का तूफानी दौरा किया था,जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले बोला था। सोनिया ने सूरत जिले के मांडवी में एक चुनावी जनसभा में आरोप लगाया था कि मोदी सरकार विकास के लंबे लंबे वादे कर रही है,जो राज्य में कहीं भी नहीं दिखाई दे रहा है।

बीकानेर सुहागरात से पहले आ गई मौत....

सुहागरात से पहले आ गई मौत....
बीकानेर। इसे किसकी बदनसीबी कहें। उस लड़की की...जिसने अभी पति से चार मीठी बातें भी नहीं की थी और जिसकी मेहंदी का रंग अभी फीका भी नहीं पड़ा था या फिर उस पति की...जिसने बीवी का चेहरा भी ढंग से नहीं देखा था।

बस...इसे कुदरत का खेल ही कह सकते हैं कि किसी को सुहागरात से पहले मौत आ जाए। कुछ ऎसा ही हुआ बीकानेर के नथूसर गांव के पंकज सोनी के साथ,जो नई नेवेली दुल्हन के लिए शादी के बाद पहला गिफ्ट खरीदने बाजार गया था लेकिन फिर कभी नहीं लौटा। लौटी तो सिर्फ उसकी लाश।

पंकज की दो दिन पहले ही शादी हुई थी। उसकी बारात रतनगढ़ गई थी। पंकज के घर में खुशी का माहौल था। रिसेप्शन की तैयारियां चल रही थी। इस बीच पंकज की लाश घर पहुंची तो मातम छा गया। घर वालों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पत्नी तो समझ ही नहीं पाई थी कि हो क्या रहा है,जब वह बदहवास सी भागती हुई आई तो देखा कि पति का शव पड़ा है। वह वहीं बेहोश हो गई। चारों ओर चीख-पुकार से ऎसा लग रहा था मानो पूरा मोहल्ला रो रहा हो।

शनिवार को पंकज अपनी पत्नी के लिए गिफ्ट लेने बाजार गया था। उसने मां और पत्नी को कहा था कि वह जल्द ही लौट आएगा लेकिन जब शाम तक नहीं लौटा तो घर वालों ने नयेसर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत पंकज की तलाश शुरू कर दी। रविवार सुबह पुलिस को गजनेर रेलवे ट्रेक पर एक शव पड़ा मिला। पहचान के लिए पंकज के घर वालों को बुलाया गया। घर वालों ने शव देखते ही उसकी पहचान पंकज के रूप में की। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पंकज ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंकज अपने घर में पिता के साथ सोने-चांदी की दुकान चलाता था। पंकज के एक भाई और दो बहनें है। पंकज इनमें से सबसे छोटा था।

7 विकेट से तीसरा टेस्ट हारा भारत

7 विकेट से तीसरा टेस्ट हारा भारत

कोलकाता। इंग्लैण्ड ने तीसरे टेस्ट में भी भारत को धूल चटा दी। कोलकाता में खेला गया तीसरा टेस्ट टीम इण्डिया सात विकेट से हार गई। इंग्लैण्ड को जीत के लिए 41 रन बनाने थे। उसने तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

4 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैण्ड 2-1 से आगे हो गई है। अहमदाबाद में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने 9 विकेट से जीता था। मुंबई में खेला गया दूसरा टेस्ट इंग्लैण्ड ने 10 विकेट से जीता था। सीरीज में बराबरी के लिए भारत को नागपुर में खेला जाने वाले टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।

जीत के लिए 41 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैण्ड की शुरूआत काफी खराब रही। कप्तान एलिस्टर कुक सिर्फ 2 के स्कोर पर चलते बने। अश्विन ने कुक को धोनी के हाथों कैच करवाया। कुक के आउट होने के कुछ देर बाद ही ट्रॉट भी चलने बने। प्रज्ञान ओझा ने ट्राट को अपना शिकार बनाया।

केवीन पीटरसन को भी अश्विन ने जल्द ही चलता कर दिया। पीटरसन बिना खाता खोले चलते बने। अश्विन ने पीटरसन को धोनी के हाथों कैच करवाया। इयान बेल 28 और क्राम्पटन 9 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इण्डिया ने दूसरी पारी में 247 रन बनाए थे।


अश्विन ने पारी की हार से बचाया

आठवें नंबर के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पारी की हार से बचा लिया। अश्विन 157 गेंद में 15 चौकों की मदद से 91 रन बनाकर नाबाद रहे। एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड चौथे दिन ही जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर लेगा, लेकिन अश्विन ने उसके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया।

बचपन में कभी बल्लेबाज बनने का सपना देखने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज अश्विन ने अपनी रक्षात्मक तकनीक का बेजोड़ नमूना पेश किया। जिस इंग्लिश आक्रमण के सामने भारत के दिग्गज बल्लेबाज आयाराम गयाराम साबित हुए, अश्विन ने उनका डटकर सामना करके भारत का कुछ सम्मान बचाए रखा। अश्विन ने तब क्रीज पर कदम रखा, जबकि स्कोर छह विकेट पर 122 रन था। उन्होंने बीच इशांत शर्मा (10) के साथ नौवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की।

नेल्सन मंडेला अस्पताल में भर्ती

नेल्सन मंडेला अस्पताल में भर्ती

जोहांसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को नियमित जांच के लिए प्रिटोरिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पूर्व राष्ट्रपति के प्रवक्ता मैक महाराज ने एक बयान में कहा कि मंडेला को नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस तरह की जांच पहले भी कराई जाती रही है। मंडेला 18 जुलाई को 94 साल के हुए। रंगभेद के खिलाफ संघर्ष के दौरान मंडेला 27 साल तक जेल में रहे। वह 1994 में दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति चुने गए थे।