पीएम बोले,मोदी कर रहे हैं लोगों को गुमराह
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को गुजरात सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वसंदा में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में विकास कुछ ही लोगों के लिए है और बड़ा तबका इससे अछूता है। उन्होंने लोगों से उन नेताओं से मुक्ति पानी की अपील की जो
विभाजनकारी राजनीति करते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करेगा। हम विपक्षी दलों की तरह लोगों के बीच भेदभाव नहीं करते। हम राज्य में एकता और विकास चाहते हैं। मनमोहन सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र खराब रिकॉर्ड के लिए मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गुजरात सरकार विकास के बीच बैलेंस नहीं बना पा रही है। गुजरात को तभी लाभ होगा जब वह केन्द्र की योजनाओं को लागू करेगा। केन्द्र की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक नहीं पहुंच रहा है।
वसंदा दक्षिण गुजरात में आता है। यहां 13 दिसंबर को होने वाले पहले चरण के दिन मतदान होगा। प्रधानमंत्री की यह रैली उस वक्त हुई है जब दो दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य का तूफानी दौरा किया था,जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले बोला था। सोनिया ने सूरत जिले के मांडवी में एक चुनावी जनसभा में आरोप लगाया था कि मोदी सरकार विकास के लंबे लंबे वादे कर रही है,जो राज्य में कहीं भी नहीं दिखाई दे रहा है।
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को गुजरात सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वसंदा में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में विकास कुछ ही लोगों के लिए है और बड़ा तबका इससे अछूता है। उन्होंने लोगों से उन नेताओं से मुक्ति पानी की अपील की जो
विभाजनकारी राजनीति करते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करेगा। हम विपक्षी दलों की तरह लोगों के बीच भेदभाव नहीं करते। हम राज्य में एकता और विकास चाहते हैं। मनमोहन सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र खराब रिकॉर्ड के लिए मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गुजरात सरकार विकास के बीच बैलेंस नहीं बना पा रही है। गुजरात को तभी लाभ होगा जब वह केन्द्र की योजनाओं को लागू करेगा। केन्द्र की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक नहीं पहुंच रहा है।
वसंदा दक्षिण गुजरात में आता है। यहां 13 दिसंबर को होने वाले पहले चरण के दिन मतदान होगा। प्रधानमंत्री की यह रैली उस वक्त हुई है जब दो दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य का तूफानी दौरा किया था,जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले बोला था। सोनिया ने सूरत जिले के मांडवी में एक चुनावी जनसभा में आरोप लगाया था कि मोदी सरकार विकास के लंबे लंबे वादे कर रही है,जो राज्य में कहीं भी नहीं दिखाई दे रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें