7 विकेट से तीसरा टेस्ट हारा भारत
कोलकाता। इंग्लैण्ड ने तीसरे टेस्ट में भी भारत को धूल चटा दी। कोलकाता में खेला गया तीसरा टेस्ट टीम इण्डिया सात विकेट से हार गई। इंग्लैण्ड को जीत के लिए 41 रन बनाने थे। उसने तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
4 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैण्ड 2-1 से आगे हो गई है। अहमदाबाद में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने 9 विकेट से जीता था। मुंबई में खेला गया दूसरा टेस्ट इंग्लैण्ड ने 10 विकेट से जीता था। सीरीज में बराबरी के लिए भारत को नागपुर में खेला जाने वाले टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।
जीत के लिए 41 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैण्ड की शुरूआत काफी खराब रही। कप्तान एलिस्टर कुक सिर्फ 2 के स्कोर पर चलते बने। अश्विन ने कुक को धोनी के हाथों कैच करवाया। कुक के आउट होने के कुछ देर बाद ही ट्रॉट भी चलने बने। प्रज्ञान ओझा ने ट्राट को अपना शिकार बनाया।
केवीन पीटरसन को भी अश्विन ने जल्द ही चलता कर दिया। पीटरसन बिना खाता खोले चलते बने। अश्विन ने पीटरसन को धोनी के हाथों कैच करवाया। इयान बेल 28 और क्राम्पटन 9 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इण्डिया ने दूसरी पारी में 247 रन बनाए थे।
अश्विन ने पारी की हार से बचाया
आठवें नंबर के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पारी की हार से बचा लिया। अश्विन 157 गेंद में 15 चौकों की मदद से 91 रन बनाकर नाबाद रहे। एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड चौथे दिन ही जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर लेगा, लेकिन अश्विन ने उसके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया।
बचपन में कभी बल्लेबाज बनने का सपना देखने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज अश्विन ने अपनी रक्षात्मक तकनीक का बेजोड़ नमूना पेश किया। जिस इंग्लिश आक्रमण के सामने भारत के दिग्गज बल्लेबाज आयाराम गयाराम साबित हुए, अश्विन ने उनका डटकर सामना करके भारत का कुछ सम्मान बचाए रखा। अश्विन ने तब क्रीज पर कदम रखा, जबकि स्कोर छह विकेट पर 122 रन था। उन्होंने बीच इशांत शर्मा (10) के साथ नौवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की।
कोलकाता। इंग्लैण्ड ने तीसरे टेस्ट में भी भारत को धूल चटा दी। कोलकाता में खेला गया तीसरा टेस्ट टीम इण्डिया सात विकेट से हार गई। इंग्लैण्ड को जीत के लिए 41 रन बनाने थे। उसने तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
4 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैण्ड 2-1 से आगे हो गई है। अहमदाबाद में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने 9 विकेट से जीता था। मुंबई में खेला गया दूसरा टेस्ट इंग्लैण्ड ने 10 विकेट से जीता था। सीरीज में बराबरी के लिए भारत को नागपुर में खेला जाने वाले टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।
जीत के लिए 41 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैण्ड की शुरूआत काफी खराब रही। कप्तान एलिस्टर कुक सिर्फ 2 के स्कोर पर चलते बने। अश्विन ने कुक को धोनी के हाथों कैच करवाया। कुक के आउट होने के कुछ देर बाद ही ट्रॉट भी चलने बने। प्रज्ञान ओझा ने ट्राट को अपना शिकार बनाया।
केवीन पीटरसन को भी अश्विन ने जल्द ही चलता कर दिया। पीटरसन बिना खाता खोले चलते बने। अश्विन ने पीटरसन को धोनी के हाथों कैच करवाया। इयान बेल 28 और क्राम्पटन 9 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इण्डिया ने दूसरी पारी में 247 रन बनाए थे।
अश्विन ने पारी की हार से बचाया
आठवें नंबर के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पारी की हार से बचा लिया। अश्विन 157 गेंद में 15 चौकों की मदद से 91 रन बनाकर नाबाद रहे। एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड चौथे दिन ही जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर लेगा, लेकिन अश्विन ने उसके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया।
बचपन में कभी बल्लेबाज बनने का सपना देखने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज अश्विन ने अपनी रक्षात्मक तकनीक का बेजोड़ नमूना पेश किया। जिस इंग्लिश आक्रमण के सामने भारत के दिग्गज बल्लेबाज आयाराम गयाराम साबित हुए, अश्विन ने उनका डटकर सामना करके भारत का कुछ सम्मान बचाए रखा। अश्विन ने तब क्रीज पर कदम रखा, जबकि स्कोर छह विकेट पर 122 रन था। उन्होंने बीच इशांत शर्मा (10) के साथ नौवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें