कोच्चि।। एक रईस पिता ने बेटी की शादी में नकली सोने के सिक्के दे दिए, जिससे नाराज बेटी ने पुलिस का रुख किया है। बेटी ने मांग की है कि पिता उसे असली सोना दें। कोच्चि में रहने वालीं फातिमा ने गल्फ में बिजनस करने वाले अपने पिता के खिलाफ मल्लापुरम जिले में केस दर्ज करवाया है।
19 साल की फातिमा हुसैन हाजी की 10 महीने पहले ही शादी हुई थी। शादी में उनके पिता ने उन्हें ब्रिटेन में चलने वाली सोने की मुद्राएं गिफ्ट की थीं। 30 सोने के सिक्कों में से 22 फर्जी निकले। फातिमा के पिता ई पी हुसैन एक बड़े बिजनसमैन हैं।
26 जनवरी 2012 के दिन ब्याही फातिमा का कहना है, 'मेरी शादी के कुछ महीने बाद मैंने पाया कि सोने के ज्यादातर सिक्के असली नहीं हैं। मेरे पति ने इस मामले को रफा-दफा करने के लिए कहा लेकिन मुझे लगा कि मेरे साथ धोखा किया गया है और इसीलिए मैं पुलिस के पास रपट लिखवाने गई।'गुस्साई फातिमा का कहना है कि उसके पिता एक अमीर इंसान हैं और अब वह चाहती हैं कि उनके पिता ये नकली सिक्के वापस लें और असली सोना उन्हें दें। उन्होंने कहा,'मैं उनसे इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहती।'
पुलिस ने हालांकि मामला दर्ज नहीं किया है लेकिन सर्कल इंस्पेक्टर जलील थोट्टाथिल का कहना है कि शिकायत की बिनाह पर पिता को थाने बुलाया गया है। शादी से जुड़ा मामला होने की वजह से हमने केस रजिस्टर नहीं किया है। स्थनीय जमात के सदस्यों को मामले से जोड़ कर मामला सुलझाने की कोशिश की जा रही है।
इसी बीच हुसैन ने केरल हाई कोर्ट में शिकायत की है कि पुलिस उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रही है। हालांकि कोर्ट में पुलिस ने कहा कि फातिमा की शिकायत के बाद हुसैने को उनका पक्ष जानने के लिए बुलाया गया था। इसके बाद कोर्ट ने हुसैन के केस को खारिज कर दिया। फातिमा चाहती हैं कि उनके पिता उनसे नकली सिक्के वापस लेकर 22 कैरट गोल्ड सोना दे दें।