राजस्थानी भाषा को मान्यता की मांग को लेकर आज होगा पोस्टकार्ड अभियान का आगाज
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की मांग को लेकर शीतकालीन सत्र में केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से राजस्थानी छात्र परिषद के तत्वाधान में पोस्टकार्ड अभियान का आगाज मंगलवार को आनन्द विद्या मंदिर स्कुल बाड़मेर में किया जायेगा।
राजस्थानी छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष अशोक सारला ने बताया कि संभाग उप पाटवी चंदनसिंह भाटी और प्रदेश महांमत्री राजेन्द्र बारहठ के निर्देशानुसार संसद के शीतकालीन सत्र में राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के संबंध में केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने के उद्देशय से बाड़मेर जिले में पुनः पोस्टकार्ड अभियान का आगाज किया जायेगा। मोटीयार परिषद के नगरपाटवी रमेशसिंह ईन्दा ने बताया कि मंगलवार को आनन्द विद्या मंदिर महावीर नगर में राजस्थानी भाषा के समर्थन में प्रधानमत्री व गृह मंत्री के नाम पर पोस्टकार्ड लिखाये जायेगें।
इस अभियान में अशोक सारला, जितेन्द्र फुलवारिया, मनोज विश्नोई, तेजाराम हुड्डा, दिनेश विश्नोई, सोनू विश्नोई, आदि उपस्थित होंगें।