सरकारी ओपनवेल में काम कर रहे श्रमिक की मौत
चौहटन उपखंड मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर कापराऊ पंचायत के चंदाणियों का तला राजस्व गांव की सरहद में शेराणियों का तला ओपनवेल में करीब साढ़े तीन सौ फीट की गहराई में काम कर रहे एक श्रमिक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गहराई में काम करते हुए श्रमिक का जब दम घुटने लगा तो उसने कुएं से बाहर निकालने की गुहार की। इसपर रस्सा डालकर उसे बाहर निकाला जा रहा था कि बीच में ही श्रमिक को चक्कर आ गए और उसके हाथ से रस्सा छूट गया। रस्सा छूटने से कुएं में गिरने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अमरसिंह पुत्र खिलेसिंह रावणा राजपूत निवासी चंदाणियों का तला ने चौहटन पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया कि उसका रिश्तेदार डूंगरसिंह (45) पुत्र जवाहर सिंह शेराणियों का तला में स्थित सरकारी ओपनवेल काम कर रहा था।
कुएं में दम घुटने के बाद डूंगरसिंह को बाहर निकला जा रहा था इस बीच उसे चक्कर आ गया तथा वह कुएं में गिर पड़ा जिससे डूंगरसिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
चौहटन उपखंड मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर कापराऊ पंचायत के चंदाणियों का तला राजस्व गांव की सरहद में शेराणियों का तला ओपनवेल में करीब साढ़े तीन सौ फीट की गहराई में काम कर रहे एक श्रमिक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गहराई में काम करते हुए श्रमिक का जब दम घुटने लगा तो उसने कुएं से बाहर निकालने की गुहार की। इसपर रस्सा डालकर उसे बाहर निकाला जा रहा था कि बीच में ही श्रमिक को चक्कर आ गए और उसके हाथ से रस्सा छूट गया। रस्सा छूटने से कुएं में गिरने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अमरसिंह पुत्र खिलेसिंह रावणा राजपूत निवासी चंदाणियों का तला ने चौहटन पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया कि उसका रिश्तेदार डूंगरसिंह (45) पुत्र जवाहर सिंह शेराणियों का तला में स्थित सरकारी ओपनवेल काम कर रहा था।
कुएं में दम घुटने के बाद डूंगरसिंह को बाहर निकला जा रहा था इस बीच उसे चक्कर आ गया तथा वह कुएं में गिर पड़ा जिससे डूंगरसिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें