सोमवार, 26 नवंबर 2012

बैंको की सुरक्षा व्यवस्था हेतु वृत जैसलमेर में स्थित बैंक अधिकारियों को दिये निर्देश :


बैंको की सुरक्षा व्यवस्था हेतु वृत जैसलमेर में स्थित बैंक अधिकारियों को दिये निर्देश : 


जैसलमेरआगामी सर्दियों के मौसम को मध्यनजर रखते हुए बैंको व उनके एटीएमस की सुरक्षा हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल के निर्देशन में सायरसिंह वृताधिकारी पुलिस वृत जैसलमेर द्वारा सर्किल जैसलमेर के समस्त थानाधिकारीयों व बैंक प्रबंधकों की पुलिस थाना जैसलमेर में दिनांक 26.11.12 को मिटींग ली जाकर बैंकों व एटीएम की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा उच्चतम क्वालिटी के लगाने, हथियारबंद सुरक्षा गार्ड लगाने, लॉकर्स, तिजोरी व एटीएम रूमस के फाऊण्डेशन भरवाने, एटीएम प्रवेश द्वार की एटीएम लगाने पर ही खुलने सम्बन्धी व्यवस्था करने, बैंक परिसर के आस पास उचित विद्युत रोशनी व्यवस्था करने, झाड़ियां व कचरा वगैरा हटाकर साफ सफाई रखने, प्रतिदिन सुरक्षा गार्डों को समयसमय पर चैक करवाने, जहां पर लॉकर्स की व्यवस्था नहीं हैं वहां यदि ज्यादा कैस बैंक में जमा होने पर निकटतम थाना में जमा करवाने के निर्देश दिये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें