सोमवार, 26 नवंबर 2012

नेताओं का मजाक उड़ाने पर जेल,नौकरी गई

नेताओं का मजाक उड़ाने पर जेल,नौकरी गई

मुंबई। फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर मई में एयर इंडिया के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था। एयर इंडिया के कैबिन क्रू मेंबर्स मयंक मोहन शर्मा और केवीजे राव को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि दोनों ने नेताओं का मजाक उड़ाने के लिए आपत्तिजनक सामग्री को शेयर किया था।

दोनों पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने और राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लगाया गया है। दोनों के घर पुलिस ने छापा मारा और इंर्फोमेशन टेक्नोलजी एक्ट की धारा 66 ए और 67 के तहत गिरफ्तार कर लिया। दोनों को 12 दिन पुलिस की कस्टडी में रहना पड़ा। इस दौरान एयर इंडिया ने दोनों को सस्पेंड कर दिया।

राव का कहना है कि उन्होंने तो केवल उस कंटेट को शेयर किया था जो इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध है। दोनों के खिलाफ मार्च में शिकायत की गई थी लेकिन गिरफ्तार करने में पुलिस को पूरे दो महीने लगे। शर्मा का कहना है कि साइबर सेल ने करीब एक साल तक मामले की जांच की। इस दौरान उनको कोई समन नहीं भेजा गया। राव ने आरोप लगाया है कि पुलिस एनसीपी नेता किरण पावस्कर के कहने पर काम कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें