रविवार, 25 नवंबर 2012

मैं ज्यादा बोलूंगा तो अवॉर्डों की पोल खुल जाएगीः बिग बी

मुंबई. बेटे अभिषेक बच्चन को फिल्म 'गुरु' के लिए अवॉर्ड न मिलना सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के दिल में चुभ गया है। अमिताभ ने ट्विटर के जरिए अपनी भड़ास निकाली। बिग बी ने कहा है कि फिल्मों के लिए अवॉर्ड पर्फार्मेंस के बजाए रिश्तों से मिलते हैं। अवॉर्ड मिलना इस बात पर ज्यादा निर्भर करता है कि लोगों से आपके रिश्ते कैसे हैं।
मैं ज्यादा बोलूंगा तो अवॉर्डों की पोल खुल जाएगीः बिग बी 
बिग बी ने ट्वीट किया, 'अभिषेक के साथ बैठककर दूरदर्शन पर गुरु देखी। फिल्म, अभिषेक की एक्टिंग और फिल्म की मेकिंग पर गर्व हुआ। लेकिन गुरु के लिए अभिषेक को एक भी अवॉर्ड नहीं मिला। मैंने उसे यह कहकर समझाया कि

दीवार के लिए मुझे भी एक भी अवॉर्ड नहीं मिला था और न ही दिलीप साहब को गंगा जमुना के लिए मिला था। मेरे हिसाब से ये उनकी सबसे अच्छी फिल्म है। वैसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोगों को तुम्हारी क्षमता की पहचान होती है या नहीं। मायने यह रखता है कि तुम अपनी क्षमता को पहचानों।

अमिताभ ने आगे कहा, 'कभी-कभी रिश्ते और परिस्थितियां तय करती हैं कि अवॉर्ड किसे मिलेगा। शिर्ले मैकलेन और लिज टेलर इसका चर्चित उदाहरण हैं। दोनों ही अभिनेत्रियों को ऑस्कर के लिए नामित किया गया था। शिर्ले न्यू यॉर्क से समारोह के लिए फ्लाइट पकड़ने ही वाली थी कि उन्हें पता चला कि लिज टेलर को अस्पताल ले जाया गया है। यह सुनकर शिर्ले ने भी अपनी फ्लाइट कैंसल कर दी क्योंकि वो जानती थी कि लोगों की सहानुभूति के कारण लिज को ऑस्कर मिलने की संभावना ज्यादा है।'


यह कहकर बिग बी को भी लग गया कि वो कुछ ज्यादा ही बोल रहे हैं और उन्होंने अगला ट्वीट किया, 'चलिए आगे बढ़ते हैं और अवॉर्डों के इस मुद्दे को भूल जाते हैं, इससे पहले की मैं कुछ ज्यादा बोलूं और कुछ लोग बर्दाश्त न कर पाएं।'

गुजरात: खेल बिगाड़ने में लगी है संघियों की जमात, मोदी ने हाईकमान को किया अलर्ट

नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस से अधिक संघियों की जमात से चुनौती मिल रही है। प्रवीण तोगडिय़ा, संजय जोशी और केशूभाई पटेल की तिगड़ी भगवा ब्रिगेड के सीटों का समीकरण बिगाड़ सकता है। मोदी अपनी इस चिंता को केंद्रीय नेतृत्व से साझा करते हुए तोगडिय़ा को साधने की जिम्मेदारी सौंप गए हैं। बीते 22 तारीख को भाजपा प्रत्याशियों का नाम तय करने दिल्ली पहुंचे मोदी ने केंद्रीय नेतृत्व के सामने संघी ब्रिगेड से मिल रही चुनौतियों का जिक्र किया। सूत्रों का कहना है कि मोदी ने केशूभाई पटेल, प्रवीण तोगडिय़ा और अपने धुर विरोधी संजय जोशी की तिगड़ी की सौराष्ट्र में सक्रियता को जीत की लिहाज से घातक बताया।
गुजरात: खेल बिगाड़ने में लगी है संघियों की जमात, मोदी ने हाईकमान को किया अलर्ट 
सौराष्ट्र संभाग में विधानसभा की 50 से अधिक सीटें हैं। इस क्षेत्र में केशूभाई का काफी प्रभाव है और संघ तथा वीएचपी जैसे उसके आनुषांगिक संगठनों ने यहां काफी काम किया है। मोदी की इस चिंता को देखते हुए भाजपा आलाकमान तुरंत सक्रिय हुआ है। पार्टी ने अपने वरिष्ठ महामंत्री अनंत कुमार को 22 तारीख की रात में ही प्रवीण तोगडिय़ा से बातचीत की जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें साधने को कहा। अनंत और तोगडिय़ा के बीच काफी लंबी बातचीत हुई। हालांकि बातचीत का कोई ब्यौरा नहीं मिल सका है लेकिन संभावना यह जताई जा रही है कि तोगडिय़ा से कोई आश्वासन अनंत कुमार को नहीं मिला है। सूत्रों का कहना है कि अनंत कुमार ने तोगडिय़ा से आग्रह किया है कि यदि वह भाजपा के पक्ष में माहौल नहीं भी बनाते हैं तो कम से कम विरोध का काम नहीं करें।

शेष प्रत्याशियों की सूची जारी

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए भाजपा ने अपने शेष बचे चार सीटों की प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। 22 नवंबर को पार्टी ने पहली सूची में कुल 84 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। शनिवार को जिन चार प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है उनमें गोंडल से जयराजसिंह जाडेजा,धोराजी से हरिभाई पटेल, केशोद से अरविंद लाडाणी तथा गारीयाधार से केशूभाई नाकराणी को प्रत्याशी बनाया गया है।

गुजरात चुनाव में जा रही ३० लाख की अवैध शराब पकड़ी, ३ गिरफ्तार


गुजरात चुनाव में जा रही ३० लाख की अवैध शराब पकड़ी, ३ गिरफ्तार




 सेंदड़ा (पाली) नेशनल हाइवे 14 पर शनिवार तड़के तीन बजे नाकाबंदी कर पुलिस ने अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। इस ट्रक में चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांड वाले 614 कार्टन भरे हुए थे, जिसकी बाजार कीमत 30 से 35 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने घेराबंदी कर उदयपुर के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने खुलासा किया कि शराब से भरा यह ट्रक उन्हें चंडीगढ़ से सौंपा गया। उसे अहमदाबाद में पहुंचाना था। अहमदाबाद से यह शराब गुजरात चुनाव में अलग-अलग जगहों पर बंटनी थी। एसपी केबी वंदना ने बताया कि ट्रक (आरजे 30 जी 1820) के साथ सेंदड़ा एसएचओ खलील अहमद की टीम ने उदयपुर के साकेत निवासी हीरालाल डांगी पुत्र उदयलाल, भिंडर निवासी भगवतीलाल ओड पुत्र भंवरलाल तथा रमेश साल्वी पुत्र गौतमचंद को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वे लोग शराब से भरा यह ट्रक अहमदाबाद में किसे सौंपने वाले थे। ट्रक में पकड़ी गई अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ निर्मित है, जिसकी बिक्री राजस्थान में प्रतिबंध है।

मोबाइल पर संपर्क में थे तस्कर : सीओ जैतारण केसी यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से खुलासा हुआ है कि खाली ट्रक लेकर आरोपी चंडीगढ़ गए, जहां एक ढाबे पर उन्हें रुकवा कर कुछ लोग ट्रक लेकर चले गए। कुछ देर बाद वे शराब के कार्टन से भरा ट्रक लेकर लौटे और उदयपुर के तीनों युवकों को सौंप दिया। अहमदाबाद में जिसे यह ट्रक सौंपना था, उसके बारे में तो उन्होंने कुछ नहीं बताया, लेकिन उन्हें कहा गया कि तीनों के मोबाइल नंबर अहमदाबाद वाली पार्टी को दे दिए गए हैं, जो उनसे संपर्क कर लेगी।

ट्रक में खुशबूदार पाउडर छिड़का

शराब की खुशबू से बचाने के लिए चंडीगढ़ के आरोपियों ने पूरे ट्रक में विशेष तरह की सुगंध वाले पाउडर का छिड़काव किया। सेंदड़ा में नाकाबंदी के दौरान आरोपी ट्रक को भगा ले गए, लेकिन पुलिस ने पीछा कर आरोपियों समेत ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में चार सौ से लेकर तीन सौ रुपए प्रति बोतल वाली अंग्रेजी शराब के साथ बीयर की भी पेटियां मिली हैं। ट्रक में मिले 614 कार्टन में 7 हजार से अधिक बोतलें भरी हुई थीं।

चोरी का ट्रक बाड़मेर से बरामद, चोरों की तलाश

चोरी का ट्रक बाड़मेर से बरामद, चोरों की तलाश


जैसलमेर गत दिनों फतेहगढ़ से चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने गुडामालनी से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि 21 नवंबर को सूरजमल निवासी फतेहगढ़ ने रिर्पोट पेश कर बताया कि अमृतलाल के नाम से एक ट्रक नंबर आरजे 04 जीए 5792 को उसका ड्राइवर 20 नवंबर की रात करीब 9 बजे दुकान के आगे खड़ा कर घर चला गया।

सुबह करीबन 7.15 बजे देखा तो ट्रक दुकान के आगे नहीं था। जिस पर उसने चालक से पूछताछ की। आस पड़ोस में तलाशने के बाद ट्रक नहीं मिला। जिस पर पुलिस थाना सांगड़ में मुकदमा दर्ज करवाया गया।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षक किशनलाल, हैड कानिस्टेबल नीम्बसिंह , कानिस्टेबल रामसिंह व रायमलराम को शामिल कर टीम गठित की। एसपी ने टीम को बाड़मेर , जालौर तथा जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी करने के साथ तलाश करने की हिदायत दी। टीम की ओर से तलाश करने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी जिला बाड़मेर के हल्का क्षेत्र में गांव गोरिया तला में उक्त ट्रक बबूल की झाडिय़ों में खड़ा मिली। जिसे बरामद कर थाना लाया गया एवं अज्ञात चोरों की तलाश जारी है।

बीवी और बेटों के शेयर को लेकर फंसे नितिन गडकरी

बीवी और बेटों के शेयर को लेकर फंसे   नितिन गडकरी 
 
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एक अंग्रेजी दैनिक ने खुलासा किया है कि पूर्ति पावर एंड शुगर लिमिटेड में पैसा लगाने वाली 18 कंपनियों में से 6 ऎसी हैं जो गडकरी की पत्नी कंचल,बेटे सारंग और निखिल और भांजे संदीप भूरचंदी की हैं।

समाचार पत्र ने कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय के दस्तावेजों के आधार पर यह खुलासा किया है। दस्तावेजों के मुताबिक ये लोग उन कंपनियों में या तो हिस्सेदार हैं या उनके डायरेक्टर हैं। इस ताजा खुलासे से एस गुरूमूर्ति की गडकरी को दी गई क्लीन चिट पर सवाल खड़े हो गए हैं।

गुरूमूर्ति ने भाजपा नेताओं को बताया था कि 18 कंपनियों के जरिए निवेश का सारा घालमेल व्यापारी मनीष मेहता ने किया था। मेहता 7 जुलाई 2000 से 3 दिसंबर 2002 और फिर 29 दिसंबर 2010 से 28 सितंबर 2011 तक पूर्ति के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में थे। हटने के बाद उन्होंने पूर्ति में 47 करोड़ का निवेश किया।

मंत्रालय के दस्तावेजों के मुताबिक कंचन,निखिल,सारंग और भूरचंदी 2009-10 में तीन कंपनियों जेसिका मकेंüटाइल,जायनाम मर्केंटाइल और नीले मकंüटाइल में हिस्सेदार थे। तीनों ही कंपनियों को अमित पांडेय और राहुल दुबे नाम के लोगों ने बनाया और फिर शेयर कंचन,निखिल,सारंग,भूरचंदी और दो अन्य कंपनियों के नाम ट्रांसफर कर दिया। ऎसा कंपनियां बनाने के सिर्फ एक से तीन महीने के भीतर हुआ।

वायुसेना के युद्धाभ्यास 'आयरन फीस्ट' के साक्षी बनेंगे राष्ट्रपति



जोधपुर. राष्ट्रपति के रूप में तीनों सशस्त्र सेनाओं के सुप्रीम कमांडर बनने के बाद प्रणब मुखर्जी पहली बार वायुसेना के युद्धाभ्यास के साक्षी बनेंगे। पोकरण में आगामी 22 फरवरी को होने वाले युद्धाभ्यास 'आयरन फीस्ट' में राष्ट्रपति अपनी वायुसेना की ताकत देखेंगे।
 
इसे लेकर गांधीनगर में आयोजित दक्षिण-पश्चिमी वायु कमान (दपवाक) की तीन दिवसीय कमांडर कॉन्फ्रेंस में वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने तैयारियों की समीक्षा की। इस युद्धाभ्यास के दौरान कई देशों के रक्षा मंत्री व सेना प्रमुख मौजूद रहेंगे।


पहली बार पूरी फोर्स की ताकत दिखेगी
'आयरन फीस्ट' में वायुसेना के कमान स्तर की बजाय पूरी फोर्स का एकीकृत युद्धाभ्यास होगा। पाकिस्तान व चीन जैसे पड़ोसी देशों को हवाई ताकत दिखाने के लिए पहली बार वृहद स्तर पर युद्धाभ्यास किया जा रहा है।

वायुसेना के सभी कमान की यूनिट में तैनात अग्रिम पंक्ति के सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई व स्वदेशी लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस ताकत दिखाएंगे।

इसमें पहली बार तेजस के अलावा लड़ाकू हेलिकॉप्टर एमआई-17वी5 भी निशाना साधेंगे। इसके अलावा सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, आईएल-76, एएन-32 भी भाग लेंगे।

दूसरी बार होगा डे-डस्क और नाइट
वायुसेना तीन साल बाद दूसरी बार आयरन फीस्ट के दौरान 'डे-डस्क व नाइट' में अपनी ताकत दिखाएगी। वायुसेना ने वर्ष 2010 में पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान दिन के उजाले, सूर्यास्त के बाद धुंधलके और रात के अंधेरे में दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों पर निशाने साधे थे। इस बार भी वैसा ही दृश्य देखने को मिलेगा।

नौकरी के लिए ससुराल की सिफारिश जरूरी

नौकरी के लिए ससुराल की सिफारिश जरूरी

बाड़मेर । यदि आप शादी करने जा रहे हैं या फिर हाल ही मे आपकी शादी हुई है तो अपने ससुराल पक्ष व पत्नी को नाराज कर आप सरकारी नौकरी नहीं कर पाएंगे। सरकारी कर्मचारियो के लिए हाल ही मे लागू किए गए नए नियम से ये स्थिति बनी है। अविवाहित सरकारी कर्मचारियो को अब शादी के बाद अपने विभाग के उच्च अधिकारी को इस बात का घोषणा पत्र पेश करना होगा कि उसने शादी मे किसी तरह का दहेज नहीं लिया है।

यही नहीं, इस घोषणा पत्र मे सास, ससुर व पत्नी के हस्ताक्षर जरूरी होंगे। राज्य सेवा के तहत सभी महकमो पर यह नियम लागू होगा और सभी को इस आदेश पर अमल करने को कहा गया है। हालांकि यह आदेश राज्य के उन्हीं सरकारी कर्मचारियो पर लागू होगा, जिनकी शादी या तो होने वाली है या फिर हाल ही मे हुई है। ऎसे मे सरकारी नौकरी करने के दौरान अपने ससुराल वालो को नाराज करना महंगा पड़ सकता है।

समाज कल्याण विभाग से शुरूआत
हकीकत मे सरकारी महकमो मे इस नई पहल का उद्देश्य यही है कि दहेज जैसी सामाजिक कुप्रथा पर अंकुश लगाया जा सके। इस कुप्रथा के खिलाफ इस अनूठी मुहिम का आगाज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से किया गया है। विभाग की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी विभागों के आला अधिकारियो को संबंधित विभागों में इन आदेशो को लागू करने को कहा गया है।

दहेज प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दहेज लेन-देन की कुरीति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को जिला दहेज प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त किया है। ऎसे मे अब दहेज प्रताड़ना संबंधित मामले मे पीडिता पुलिस के साथ-साथ दहेज प्रतिषेध अधिकारी को भी अपनी शिकायत पेश कर सकेगी। नियुक्त अधिकारी प्रस्तुत शिकायत की समांतर जांच कर उसे महिला आयोग व अपने विभाग को भेजेंगे।

दहेज प्रथा को नियंत्रित करने के लिए यह बेहतर पहल है। अब सभी सरकारी कर्मचारियों को विवाह के बाद शादी में दहेज नहीं लेने संबंधी घोषणा-पत्र देना होगा। प्रदेश सरकार के अधीनस्थ सभी सरकारी महकमो पर यह नियम लागू होगा।सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, 

सालेखां 1994 में पाकिस्तान गया या उसे गुजरात में दफन कर दिया?

सालेखां जीवित या मृत?

बाड़मेर। सालेखां 1994 में पाकिस्तान गया या उसे गुजरात में दफन कर दिया? पाकिस्तान आई चिट्ठी उसे जिंदा बता रही है तो इधर बाड़मेर की कोटड़ा और गुजरात की किया ग्राम पंचायत की ओर से जारी प्रमाण पत्र उसे दफन करने के साक्ष्य पेश कर रहे हैं। सारा मामला संदेह के घेरे में है क्योंकि नि:संतान और कुंवारे सालेखां की जमीन को रिश्तेदारों ने इस दौरान अपने नाम करवा लिया।

शिव तहसील के कोटड़ा ग्राम पंचायत का निवासी सालेखां पुत्र अलीखां 1994 में अनाधिकृत रूप से पाकिस्तान चला गया। इसके नाम ग्राम पंचायत में 117 बीघा जमीन में आधा हिस्सा है। कुंवारा एवं नि:संतान होने के कारण तहसीलदार शिव की ओर से इसकी जमीन को खालसा करने की कार्यवाही की गई। इधर सालेखां के बहनोई मोहम्मद अली ने गुजरात की ग्राम पंचायत किया तहसील करजण से एक प्रमाण पत्र पेश किया कि सालेखां का देहांत 15 अप्रेल 1994 को हो गया और दफन कर दिया गया। साथ ही एक आवेदन पेश किया जिसमें माणकदे व सती (दोनों बहनें) को इसका वारिस और जमीन का हकदार बताया। इस पर 12 जून 1997 को पटवारी जूनेजों की बस्ती ने सालेखां को मृत मानते हुए जमीन का नामांतरणकरण दोनों बहिनों के नाम कर दिया।

चिट्ठी और जांच
नामांतरणकरण खुलने की बात सामने आने पर कोटडा के एक शख्स ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी (बीआई) को शिकायत की कि यह सब षडयंत्रपूर्वक हुआ है। सालेखां गुजरात में नहीं मरा, वह पाकिस्तान गया है। पाकिस्तान से आए मामदखां के पत्र में उसके जीवित होने के समाचार हैं। यह पत्र 9 अक्टूबर 1995 को आया था। सीआईडी ने जांच कर इसे सही माना और रिपोर्ट में सालेखां के पाकिस्तान जाने का भी खुलासा किया।

तहसीलदार ने किया दावा
इधर जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार शिव ने मामले की जांच के बाद तहसीलदार शिव की ओर से सालेखां के पाकिस्तान जाने को आधार मानते हुए जमीन को खालसा घोषित करने की अपील उपखण्ड अधिकारी शिव को कर दी।

कर दी खारिज
उपखण्ड अधिकारी शिव ने इस मामले में गुजरात की ग्राम पंचायत के प्रमाण पत्र को आधार मानते हुए मामले को खारिज कर दिया। यानि जमीन सालेखां की बहनों के नाम ही रहेगी ।

कलक्टर के निर्देश
जिला कलक्टर बाड़मेर ने इस मामले को गंभीर मानते हुए उपखण्ड अधिकारी शिव के निर्णय के खिलाफ तहसीलदार शिव को राजस्व अपील अधिकारी कोर्ट में अपील करने के निर्देश दिए हैं।

सवाल यह भी
एक ओर गुजरात की ग्राम पंचायत किया ने 15 अप्रेल 1994 को सालेखां की मृत्यु प्रमाण पत्र देते हुए वहीं दफनाने का जिक्र किया है, दूसरी ओर ग्राम पंचायत कोटड़ा ने भी 29 जुलाई 1994 को प्रमाणपत्र किया है जिसके अनुसार सालेखां का देहांत 15 अप्रेल 1994 को धोलकिया ग्राम पंचायत कोटड़ा में बताया है।

अपील करेंगे
इस मामले में अपील कर रहे हैं। चिट्ठी की प्रति सीआईडी व हमारे पास है। ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र भी है।
-प्यारेलाल सोंठवाल तहसीलदार शिव

शनिवार, 24 नवंबर 2012

अमरीका का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

अमरीका का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

मेक्सिको। मेक्सिको की संघीय पुलिस ने अमरीकी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के सर्वाधिक वांछनीय 10 अपराधियों की सूची में शामिल हत्या,दुष्कर्म और नशीले पदार्थो के गिरोह के एक संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


एफबीआई ने उस पर एक लाख डालर का ईनाम घोषित कर रखा था। जो लुइस साएन्ज नाम के एक कुख्यात संदिग्ध अपराधी को पश्चिमी मेक्सिको के गुआदालाइरा शहर से गिरफ्तार किया गया। सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि साएन्ज को एफबीआई की निगरानी में मेक्सिको से लास एंजिल्स ले जाया जाएगा।


एफबीआई के अनुसार साएन्ज जुलाई 1998 में लास एंजिल्स में दो प्रतिद्वंद्वी गिरोह के दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने का संदिग्ध आरोपी है। उसके दो हफ्ते बाद उसने अपनी पूर्व प्रेमिका का अपहरण और दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। साएन्ज पर अक्टूबर 2008 में एक अन्य व्यक्ति की हत्या करने का आरोप भी है।

डेरा प्रेमी और सिख भीड़े, कर्फ्यू लगा पुलिस ने सील की सीमाएं

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां के काफिले को काले झंडे दिखाए जाने का मामला शनिवार को भड़क उठा। शहर के वाल्मीकि चौक के पास डेराप्रेमियों और सिखों में खूनी संघर्ष हुआ। लाठियों और तलवारों से हमले में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए। इस दौरान चार बाइक व दो गाडिय़ों को जला दिया गया।


टकराव के दौरान हवाई फायरिंग भी हुई। इसके बाद बाजार बंद हो गए। घायलों में 3 सिख और तीन डेरा प्रेमी बताए गए हैं। सिखों को सामान्य अस्पताल और डेरा प्रेमियों को डेरे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोपहर बाद हुई इस घटना के बाद सिरसा में कफ्र्यू लगा दिया गया। प्रशासन ने राजस्थान और पंजाब से लगती जिले की सीमाओं को सील कर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तलब की है

जुआ अधिनियम के तहत दो गिरफ्तार

जुआ अधिनियम के तहत दो गिरफ्तार


बाड़मेर महेश श्रीमाली उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर नेहरू नगर में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे मेहाराम पुत्र भोमारा लोहार नि. नेहरू नगर वगेरा 2 को दस्तयाब कर इनके कब्जा से ताश के पते व 200/रूपये जुआ राशी बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

सड़क में एक की मौत ,पांच घायल

सड़क में एक की मौत ,पांच घायल

बाड़मेर भवराराम पुत्र लाधाराम भील निवासी मलवा थाना गिड़ा ने मुलजिम पूराराम पुत्र धनाराम जाट निवासी गुगडीयाना के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा टेक्टर को तेज गति व लापरवाही से चलाने से टेक्टर मे सवार बीजाराम के नीचे गिरने से मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
गोमाराम पुत्र कुम्भाराम जाट निवासी नोसर ने मुलजिम देराजराम पुत्र जीवणाराम प्रजापत निवासी रतेउ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन आर.जे 04 जी.2427 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर सामने आ रहा वाहन आर. जे 14 टी 2012 के टक्टर मारना जिससे मुस्त. व अन्य 5 व्यक्तियों के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर दहेज़ की खातिर घर से बदर

दहेज़ की खातिर घर से बदर


बाड़मेर जिले के पचपदरा में एक विवाहिता श्रीमति ललीता पत्नि अजयसिह जाति खारवाल निवासी पचपदरा ने मुलजिम अजयसिह पुत्र विजयसिह खारवाल निवासी बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुस्तगीसा को दहेज के लिए तंग व परेशान करना व मारपीट कर गहना हड़ कर घर से निकालना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

आखिरकार मोदी ने मुस्लिमों का दिल जीत ही लिया!

 Narendra Modi Finally Impresses Muslim Youth Gujarat  

अहमदाबाद। लगता है गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए आने वाले दिन काफी अच्छे होने वाले हैं क्योंकि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि हिंदूक्व का नारा लगाने वाले मोदी के साथ अब गुजरात की मुस्लिम जनता भी आ खड़ी हुई है।

प्रदेश के युवा मुस्लिम भी मोदी की कार्यप्रणाली, प्रदेश में हुए विकास और प्रदेश के युवाओं को आगे ले जाने की उनक प्रबल इच्छा से काफी खुश हैं इसलिए लगता है कि मुस्लिम जनता 2002 के दंगो के लिए उन्हें माफ करके उनका साथ दे सकती है क्योंकि अगर ऐसा होता है तो केवल गोधरा दंगो के कारण दागदार होने वाले विकास पूरूष मोदी के दामन में एक भी दाग नहीं रहेगा जो कि आने वाले भविष्य में भाजपा के लिए सफलता की कुंजी साबित हो सकता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक मुस्लिम गुटों ने विशेषकर के मुस्लिम युवा शक्ति ने मोदी के लिए नरमी दिखायी है। 10 बड़ी मुस्लिम संस्थाओं की जॉइंट कमेटी के चेयरमैन सयैद शहाबुद्दीन ने कहा है कि अगर मोदी के गुजरात दंगो के लिए शर्मिंदा होते हैं तो पूरा मु्स्लिम समुदाय उनके साथ चलने के लिए तैयार हो जायेगा और वो खुद प्रदेश के अल्पसंख्यक वर्ग से मोदी को वोट देने की अपील करेंगे।

सैयद ने कहा कि वो खुद मु्स्लिम संगठनों के साथ मिलकर मोदी के ड्रीम "rebuilding Gujarat" में मोदी की मदद करेंगे। सैयद ने कहा कि दंगो के लिए माफी मांगकर अगर मोदी 20 ऐसी सीटों से मुस्लिम उम्मीदवार उतारे जहां मुसलमान वोटरों की संख्या 20% है तो उन्हें गुजरात क्या देश में भी कोई हरा नहीं सकता है।

मोदी को वादा करना होगा और यकीन दिलाना होगा कि शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में मुस्लिमों के साथ दोहरा बर्ताव नहीं होगा, अगर वो ऐसा कर सकते हैं तो गुजरात के मु्स्लिम दंगो के अपने दर्द और गम भूलाकर उनके साथ खड़े हो जायेंगे। मालूम हो कि गुजरात में 13 और 17 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव परिणाम 20 दिसंबर को आयेगा

वायुसेना के जांबाजों ने बनाए दो वर्ल्ड रिकार्ड

वायुसेना के जांबाजों ने बनाए दो वर्ल्ड रिकार्ड

नई दिल्ली। वायुसेना के पांच जांबाजों ने हिमालय की दुर्गम वादियों में मोटरसाइकिलों पर 20540 फुट की ऊंचाई तक पहुंचकर और 51 घंटे में लगातार बाइक चलाते हुए दस दर्रे पार कर दो नए विश्व रिकार्ड स्थापित किए हैं। इन रिकार्डो को लिम्का बुक आफ रिकाडर्स में जगह दी गई है।

वायुसेना के इन पांच जांबाजों वारंट आफिसर गौतम धर गुप्ता, जूनियर वारंट आफिसर विक्रम सिंह यादव, सार्जेट रवीन्द्र सिंह रावत, सार्जेट तेजिन्दर सिंह कपूर और सार्जेट मदन मोहन रेड्डी को शुक्रवार को एक समारोह में सम्मानित किया गया। एयर मार्शल जे एन बर्मा और हीरो मोटोकार्प लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन और बिक्री) अनिल दुआ ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इन जांबाजों ने यह अभियान गत 16 से 20 मई तक पूरा किया था।

वायुसेना के जांबाजों ने हीरो इम्पल्स मोटरसाइकिल पर विपरीत परिस्थितियों, खराब सड़कों, बेहद ठंडे मौसम, आक्सीजन की कमी के बावजूद यह अभियान पूरा किया। उन्होंने 20540 फुट की ऊंचाई तक पहुंचकर 2006 में बने 20493 फुट के रिकार्ड को तोड़ा। उन्होंने 51 घंटों में हिमालय के दस दुर्गम दर्रो को पार किया।

टीम लीडर गौतम ने कहा कि जब हमने यह अभियान शुरू किया था तो हमने सोचा भी नहीं था कि हम विश्व रिकार्ड बना पाएंगे लेकिन 20540 फुट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद हमें लगा कि हम एक और रिकार्ड बना सकते हैं। फिर हमने 51 घंटे में दस दर्रे पार कर डाले। यह अभियान मानव और मशीन दोनों का टेस्ट था जिसमें दोनों ही सफल रहे। एयर मार्शल जे एन बर्मा ने वायुसेना के जांबाजों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। लिम्का बुक आफ रिकाडर्स में दर्ज हो गए उनके रिकार्डो को बाकायदा समारोह में दिखाया गया।