मुंबई. बेटे अभिषेक बच्चन को फिल्म 'गुरु' के लिए अवॉर्ड न मिलना सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के दिल में चुभ गया है। अमिताभ ने ट्विटर के जरिए अपनी भड़ास निकाली। बिग बी ने कहा है कि फिल्मों के लिए अवॉर्ड पर्फार्मेंस के बजाए रिश्तों से मिलते हैं। अवॉर्ड मिलना इस बात पर ज्यादा निर्भर करता है कि लोगों से आपके रिश्ते कैसे हैं।
बिग बी ने ट्वीट किया, 'अभिषेक के साथ बैठककर दूरदर्शन पर गुरु देखी। फिल्म, अभिषेक की एक्टिंग और फिल्म की मेकिंग पर गर्व हुआ। लेकिन गुरु के लिए अभिषेक को एक भी अवॉर्ड नहीं मिला। मैंने उसे यह कहकर समझाया कि
दीवार के लिए मुझे भी एक भी अवॉर्ड नहीं मिला था और न ही दिलीप साहब को गंगा जमुना के लिए मिला था। मेरे हिसाब से ये उनकी सबसे अच्छी फिल्म है। वैसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोगों को तुम्हारी क्षमता की पहचान होती है या नहीं। मायने यह रखता है कि तुम अपनी क्षमता को पहचानों।
अमिताभ ने आगे कहा, 'कभी-कभी रिश्ते और परिस्थितियां तय करती हैं कि अवॉर्ड किसे मिलेगा। शिर्ले मैकलेन और लिज टेलर इसका चर्चित उदाहरण हैं। दोनों ही अभिनेत्रियों को ऑस्कर के लिए नामित किया गया था। शिर्ले न्यू यॉर्क से समारोह के लिए फ्लाइट पकड़ने ही वाली थी कि उन्हें पता चला कि लिज टेलर को अस्पताल ले जाया गया है। यह सुनकर शिर्ले ने भी अपनी फ्लाइट कैंसल कर दी क्योंकि वो जानती थी कि लोगों की सहानुभूति के कारण लिज को ऑस्कर मिलने की संभावना ज्यादा है।'
यह कहकर बिग बी को भी लग गया कि वो कुछ ज्यादा ही बोल रहे हैं और उन्होंने अगला ट्वीट किया, 'चलिए आगे बढ़ते हैं और अवॉर्डों के इस मुद्दे को भूल जाते हैं, इससे पहले की मैं कुछ ज्यादा बोलूं और कुछ लोग बर्दाश्त न कर पाएं।'
बिग बी ने ट्वीट किया, 'अभिषेक के साथ बैठककर दूरदर्शन पर गुरु देखी। फिल्म, अभिषेक की एक्टिंग और फिल्म की मेकिंग पर गर्व हुआ। लेकिन गुरु के लिए अभिषेक को एक भी अवॉर्ड नहीं मिला। मैंने उसे यह कहकर समझाया कि
दीवार के लिए मुझे भी एक भी अवॉर्ड नहीं मिला था और न ही दिलीप साहब को गंगा जमुना के लिए मिला था। मेरे हिसाब से ये उनकी सबसे अच्छी फिल्म है। वैसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोगों को तुम्हारी क्षमता की पहचान होती है या नहीं। मायने यह रखता है कि तुम अपनी क्षमता को पहचानों।
अमिताभ ने आगे कहा, 'कभी-कभी रिश्ते और परिस्थितियां तय करती हैं कि अवॉर्ड किसे मिलेगा। शिर्ले मैकलेन और लिज टेलर इसका चर्चित उदाहरण हैं। दोनों ही अभिनेत्रियों को ऑस्कर के लिए नामित किया गया था। शिर्ले न्यू यॉर्क से समारोह के लिए फ्लाइट पकड़ने ही वाली थी कि उन्हें पता चला कि लिज टेलर को अस्पताल ले जाया गया है। यह सुनकर शिर्ले ने भी अपनी फ्लाइट कैंसल कर दी क्योंकि वो जानती थी कि लोगों की सहानुभूति के कारण लिज को ऑस्कर मिलने की संभावना ज्यादा है।'
यह कहकर बिग बी को भी लग गया कि वो कुछ ज्यादा ही बोल रहे हैं और उन्होंने अगला ट्वीट किया, 'चलिए आगे बढ़ते हैं और अवॉर्डों के इस मुद्दे को भूल जाते हैं, इससे पहले की मैं कुछ ज्यादा बोलूं और कुछ लोग बर्दाश्त न कर पाएं।'