नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस से अधिक संघियों की जमात से चुनौती मिल रही है। प्रवीण तोगडिय़ा, संजय जोशी और केशूभाई पटेल की तिगड़ी भगवा ब्रिगेड के सीटों का समीकरण बिगाड़ सकता है। मोदी अपनी इस चिंता को केंद्रीय नेतृत्व से साझा करते हुए तोगडिय़ा को साधने की जिम्मेदारी सौंप गए हैं। बीते 22 तारीख को भाजपा प्रत्याशियों का नाम तय करने दिल्ली पहुंचे मोदी ने केंद्रीय नेतृत्व के सामने संघी ब्रिगेड से मिल रही चुनौतियों का जिक्र किया। सूत्रों का कहना है कि मोदी ने केशूभाई पटेल, प्रवीण तोगडिय़ा और अपने धुर विरोधी संजय जोशी की तिगड़ी की सौराष्ट्र में सक्रियता को जीत की लिहाज से घातक बताया।
सौराष्ट्र संभाग में विधानसभा की 50 से अधिक सीटें हैं। इस क्षेत्र में केशूभाई का काफी प्रभाव है और संघ तथा वीएचपी जैसे उसके आनुषांगिक संगठनों ने यहां काफी काम किया है। मोदी की इस चिंता को देखते हुए भाजपा आलाकमान तुरंत सक्रिय हुआ है। पार्टी ने अपने वरिष्ठ महामंत्री अनंत कुमार को 22 तारीख की रात में ही प्रवीण तोगडिय़ा से बातचीत की जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें साधने को कहा। अनंत और तोगडिय़ा के बीच काफी लंबी बातचीत हुई। हालांकि बातचीत का कोई ब्यौरा नहीं मिल सका है लेकिन संभावना यह जताई जा रही है कि तोगडिय़ा से कोई आश्वासन अनंत कुमार को नहीं मिला है। सूत्रों का कहना है कि अनंत कुमार ने तोगडिय़ा से आग्रह किया है कि यदि वह भाजपा के पक्ष में माहौल नहीं भी बनाते हैं तो कम से कम विरोध का काम नहीं करें।
शेष प्रत्याशियों की सूची जारी
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए भाजपा ने अपने शेष बचे चार सीटों की प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। 22 नवंबर को पार्टी ने पहली सूची में कुल 84 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। शनिवार को जिन चार प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है उनमें गोंडल से जयराजसिंह जाडेजा,धोराजी से हरिभाई पटेल, केशोद से अरविंद लाडाणी तथा गारीयाधार से केशूभाई नाकराणी को प्रत्याशी बनाया गया है।
सौराष्ट्र संभाग में विधानसभा की 50 से अधिक सीटें हैं। इस क्षेत्र में केशूभाई का काफी प्रभाव है और संघ तथा वीएचपी जैसे उसके आनुषांगिक संगठनों ने यहां काफी काम किया है। मोदी की इस चिंता को देखते हुए भाजपा आलाकमान तुरंत सक्रिय हुआ है। पार्टी ने अपने वरिष्ठ महामंत्री अनंत कुमार को 22 तारीख की रात में ही प्रवीण तोगडिय़ा से बातचीत की जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें साधने को कहा। अनंत और तोगडिय़ा के बीच काफी लंबी बातचीत हुई। हालांकि बातचीत का कोई ब्यौरा नहीं मिल सका है लेकिन संभावना यह जताई जा रही है कि तोगडिय़ा से कोई आश्वासन अनंत कुमार को नहीं मिला है। सूत्रों का कहना है कि अनंत कुमार ने तोगडिय़ा से आग्रह किया है कि यदि वह भाजपा के पक्ष में माहौल नहीं भी बनाते हैं तो कम से कम विरोध का काम नहीं करें।
शेष प्रत्याशियों की सूची जारी
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए भाजपा ने अपने शेष बचे चार सीटों की प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। 22 नवंबर को पार्टी ने पहली सूची में कुल 84 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। शनिवार को जिन चार प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है उनमें गोंडल से जयराजसिंह जाडेजा,धोराजी से हरिभाई पटेल, केशोद से अरविंद लाडाणी तथा गारीयाधार से केशूभाई नाकराणी को प्रत्याशी बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें