शनिवार, 24 नवंबर 2012

डेरा प्रेमी और सिख भीड़े, कर्फ्यू लगा पुलिस ने सील की सीमाएं

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां के काफिले को काले झंडे दिखाए जाने का मामला शनिवार को भड़क उठा। शहर के वाल्मीकि चौक के पास डेराप्रेमियों और सिखों में खूनी संघर्ष हुआ। लाठियों और तलवारों से हमले में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए। इस दौरान चार बाइक व दो गाडिय़ों को जला दिया गया।


टकराव के दौरान हवाई फायरिंग भी हुई। इसके बाद बाजार बंद हो गए। घायलों में 3 सिख और तीन डेरा प्रेमी बताए गए हैं। सिखों को सामान्य अस्पताल और डेरा प्रेमियों को डेरे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोपहर बाद हुई इस घटना के बाद सिरसा में कफ्र्यू लगा दिया गया। प्रशासन ने राजस्थान और पंजाब से लगती जिले की सीमाओं को सील कर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तलब की है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें