गुजरात चुनाव में जा रही ३० लाख की अवैध शराब पकड़ी, ३ गिरफ्तार
सेंदड़ा (पाली) नेशनल हाइवे 14 पर शनिवार तड़के तीन बजे नाकाबंदी कर पुलिस ने अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। इस ट्रक में चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांड वाले 614 कार्टन भरे हुए थे, जिसकी बाजार कीमत 30 से 35 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने घेराबंदी कर उदयपुर के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने खुलासा किया कि शराब से भरा यह ट्रक उन्हें चंडीगढ़ से सौंपा गया। उसे अहमदाबाद में पहुंचाना था। अहमदाबाद से यह शराब गुजरात चुनाव में अलग-अलग जगहों पर बंटनी थी। एसपी केबी वंदना ने बताया कि ट्रक (आरजे 30 जी 1820) के साथ सेंदड़ा एसएचओ खलील अहमद की टीम ने उदयपुर के साकेत निवासी हीरालाल डांगी पुत्र उदयलाल, भिंडर निवासी भगवतीलाल ओड पुत्र भंवरलाल तथा रमेश साल्वी पुत्र गौतमचंद को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वे लोग शराब से भरा यह ट्रक अहमदाबाद में किसे सौंपने वाले थे। ट्रक में पकड़ी गई अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ निर्मित है, जिसकी बिक्री राजस्थान में प्रतिबंध है।
मोबाइल पर संपर्क में थे तस्कर : सीओ जैतारण केसी यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से खुलासा हुआ है कि खाली ट्रक लेकर आरोपी चंडीगढ़ गए, जहां एक ढाबे पर उन्हें रुकवा कर कुछ लोग ट्रक लेकर चले गए। कुछ देर बाद वे शराब के कार्टन से भरा ट्रक लेकर लौटे और उदयपुर के तीनों युवकों को सौंप दिया। अहमदाबाद में जिसे यह ट्रक सौंपना था, उसके बारे में तो उन्होंने कुछ नहीं बताया, लेकिन उन्हें कहा गया कि तीनों के मोबाइल नंबर अहमदाबाद वाली पार्टी को दे दिए गए हैं, जो उनसे संपर्क कर लेगी।
ट्रक में खुशबूदार पाउडर छिड़का
शराब की खुशबू से बचाने के लिए चंडीगढ़ के आरोपियों ने पूरे ट्रक में विशेष तरह की सुगंध वाले पाउडर का छिड़काव किया। सेंदड़ा में नाकाबंदी के दौरान आरोपी ट्रक को भगा ले गए, लेकिन पुलिस ने पीछा कर आरोपियों समेत ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में चार सौ से लेकर तीन सौ रुपए प्रति बोतल वाली अंग्रेजी शराब के साथ बीयर की भी पेटियां मिली हैं। ट्रक में मिले 614 कार्टन में 7 हजार से अधिक बोतलें भरी हुई थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें