शनिवार, 24 नवंबर 2012

अमरीका का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

अमरीका का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

मेक्सिको। मेक्सिको की संघीय पुलिस ने अमरीकी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के सर्वाधिक वांछनीय 10 अपराधियों की सूची में शामिल हत्या,दुष्कर्म और नशीले पदार्थो के गिरोह के एक संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


एफबीआई ने उस पर एक लाख डालर का ईनाम घोषित कर रखा था। जो लुइस साएन्ज नाम के एक कुख्यात संदिग्ध अपराधी को पश्चिमी मेक्सिको के गुआदालाइरा शहर से गिरफ्तार किया गया। सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि साएन्ज को एफबीआई की निगरानी में मेक्सिको से लास एंजिल्स ले जाया जाएगा।


एफबीआई के अनुसार साएन्ज जुलाई 1998 में लास एंजिल्स में दो प्रतिद्वंद्वी गिरोह के दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने का संदिग्ध आरोपी है। उसके दो हफ्ते बाद उसने अपनी पूर्व प्रेमिका का अपहरण और दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। साएन्ज पर अक्टूबर 2008 में एक अन्य व्यक्ति की हत्या करने का आरोप भी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें