वायुसेना के जांबाजों ने बनाए दो वर्ल्ड रिकार्ड
नई दिल्ली। वायुसेना के पांच जांबाजों ने हिमालय की दुर्गम वादियों में मोटरसाइकिलों पर 20540 फुट की ऊंचाई तक पहुंचकर और 51 घंटे में लगातार बाइक चलाते हुए दस दर्रे पार कर दो नए विश्व रिकार्ड स्थापित किए हैं। इन रिकार्डो को लिम्का बुक आफ रिकाडर्स में जगह दी गई है।
वायुसेना के इन पांच जांबाजों वारंट आफिसर गौतम धर गुप्ता, जूनियर वारंट आफिसर विक्रम सिंह यादव, सार्जेट रवीन्द्र सिंह रावत, सार्जेट तेजिन्दर सिंह कपूर और सार्जेट मदन मोहन रेड्डी को शुक्रवार को एक समारोह में सम्मानित किया गया। एयर मार्शल जे एन बर्मा और हीरो मोटोकार्प लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन और बिक्री) अनिल दुआ ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इन जांबाजों ने यह अभियान गत 16 से 20 मई तक पूरा किया था।
वायुसेना के जांबाजों ने हीरो इम्पल्स मोटरसाइकिल पर विपरीत परिस्थितियों, खराब सड़कों, बेहद ठंडे मौसम, आक्सीजन की कमी के बावजूद यह अभियान पूरा किया। उन्होंने 20540 फुट की ऊंचाई तक पहुंचकर 2006 में बने 20493 फुट के रिकार्ड को तोड़ा। उन्होंने 51 घंटों में हिमालय के दस दुर्गम दर्रो को पार किया।
टीम लीडर गौतम ने कहा कि जब हमने यह अभियान शुरू किया था तो हमने सोचा भी नहीं था कि हम विश्व रिकार्ड बना पाएंगे लेकिन 20540 फुट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद हमें लगा कि हम एक और रिकार्ड बना सकते हैं। फिर हमने 51 घंटे में दस दर्रे पार कर डाले। यह अभियान मानव और मशीन दोनों का टेस्ट था जिसमें दोनों ही सफल रहे। एयर मार्शल जे एन बर्मा ने वायुसेना के जांबाजों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। लिम्का बुक आफ रिकाडर्स में दर्ज हो गए उनके रिकार्डो को बाकायदा समारोह में दिखाया गया।
नई दिल्ली। वायुसेना के पांच जांबाजों ने हिमालय की दुर्गम वादियों में मोटरसाइकिलों पर 20540 फुट की ऊंचाई तक पहुंचकर और 51 घंटे में लगातार बाइक चलाते हुए दस दर्रे पार कर दो नए विश्व रिकार्ड स्थापित किए हैं। इन रिकार्डो को लिम्का बुक आफ रिकाडर्स में जगह दी गई है।
वायुसेना के इन पांच जांबाजों वारंट आफिसर गौतम धर गुप्ता, जूनियर वारंट आफिसर विक्रम सिंह यादव, सार्जेट रवीन्द्र सिंह रावत, सार्जेट तेजिन्दर सिंह कपूर और सार्जेट मदन मोहन रेड्डी को शुक्रवार को एक समारोह में सम्मानित किया गया। एयर मार्शल जे एन बर्मा और हीरो मोटोकार्प लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन और बिक्री) अनिल दुआ ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इन जांबाजों ने यह अभियान गत 16 से 20 मई तक पूरा किया था।
वायुसेना के जांबाजों ने हीरो इम्पल्स मोटरसाइकिल पर विपरीत परिस्थितियों, खराब सड़कों, बेहद ठंडे मौसम, आक्सीजन की कमी के बावजूद यह अभियान पूरा किया। उन्होंने 20540 फुट की ऊंचाई तक पहुंचकर 2006 में बने 20493 फुट के रिकार्ड को तोड़ा। उन्होंने 51 घंटों में हिमालय के दस दुर्गम दर्रो को पार किया।
टीम लीडर गौतम ने कहा कि जब हमने यह अभियान शुरू किया था तो हमने सोचा भी नहीं था कि हम विश्व रिकार्ड बना पाएंगे लेकिन 20540 फुट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद हमें लगा कि हम एक और रिकार्ड बना सकते हैं। फिर हमने 51 घंटे में दस दर्रे पार कर डाले। यह अभियान मानव और मशीन दोनों का टेस्ट था जिसमें दोनों ही सफल रहे। एयर मार्शल जे एन बर्मा ने वायुसेना के जांबाजों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। लिम्का बुक आफ रिकाडर्स में दर्ज हो गए उनके रिकार्डो को बाकायदा समारोह में दिखाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें