गुरुवार, 25 अक्टूबर 2012

क्षत्रीय युवक संघ का तीन दिवसीय शिविर आयोजित



क्षत्रीय युवक संघ का तीन दिवसीय शिविर आयोजित


 फलसूंडग्राम पंचायत मानासर के राजस्व गांव रावतपुरा में क्षत्रीय युवक संघ के तीन दिवसीय शिविर का बुधवार को समापन किया गया। शिविर प्रभारी गणपतसिंह अवाय ने देवी प्रतिमा के समक्ष पुष्प चढ़ाकर कर शिविर का समापन किया। शिविर में लगभग 160 क्षत्रीय युवक तथा 10 प्रशिक्षकों ने भाग लिया। शिविर में पोकरण, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर क्षेत्र के क्षत्रीय युवक संघ के स्वयं सेवकों ने तीन दिन तक भाग लिया। शिविर में उपस्थित स्वयंसेवकों को क्षत्रीय धर्म के 36 धर्मों का पालन करने तथा 36 कौमों को साथ लेकर चलने के बारे में शिक्षा दी। इस अवसर पर स्वयं सेवकों को नशा प्रवृति से दूर रहने व विशेषकर लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में जोडऩे पर जोर दिया गया। वहीं छोटे मोटे मनमुटाव को दूर कर संगठन में रहने की बात कही। शिविर में क्षत्रीय को अपनी संस्कृति व सभ्यता को बनाए रखने का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर की व्यवस्था रावतपुरा गंाव के निवासियों द्वारा की गई।

110 वर्ष के सुमार खां का निधन

110 वर्ष के सुमार खां का निधन


जैसलमेर चांधन ग्राम पंचायत चांधन के अंतर्गत आने वाली सोजिया की ढाणी के सबसे बुर्जग व्यक्ति सुमार खां 110 वर्ष का निधन सोमवार को हो गया। सुमार खां कांग्रेस सेवादल के अजीम खां के ससुर थे। आमल फुकरा ने बताया कि सुमार खां अपने जवानी के दिनों में 120 गायों के मालिक थे। साथ ही मजबूत कद काठी के सुमार खां ने एक बार दो लड़ते हुए जानवरों को अलग कर दिया था। सुमार खां के इंतकाल की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग जनाजा नमाज में शामिल होने पहुंचे। इस अवसर पर सिंधी मुसलमानों के धर्मगुरु गाजी फकीर व हुसैन फकीर सहित अन्य पहुंचे।

बिना टिकट यात्रा कराते टीटी को रंगे हाथों पकड़ा

बिना टिकट यात्रा कराते टीटी को रंगे हाथों पकड़ा
जैसलमेर. रेलवे सतर्कता दल जयपुर ने बुधवार को दिल्ली-जैसलमेर इंटरसिटी में एक टीटी को बिना टिकट यात्रा करवाने को लेकर रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार सतर्कता दल जयपुर की टीम ने बुधवार को जैसलमेर दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 14659 में यह कार्रवाई की और टीटी राजेन्द्र पाल को बिना रसीद दिए यात्रियों को यात्रा करवाने पर पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार सतर्कता दल ने अपने एक यात्री को इस ट्रेन में बिना टिकट दिए भेजा। इस यात्री ने टीटी को 100 रुपए देकर स्लीपर कोच में यात्रा शुरू कर दी। सतर्कता दल के विजिलेंस इंस्पेक्टर दिनेश मलिक ने स्लीपर कोच में तैनात राजेन्द्र पाल को रंगे हाथों धर लिया।

सतर्कता टीम को टीटी राजेन्द्र पाल के पास से रसीद राशि के अलावा 737 रुपए बरामद किए। जिसमें 100 रुपए वे थे जिसे सतर्कता दल ने अपने पैसेंजर को दिए थे, वह भी टीटी के पास से बरामद हुए। जानकारी के अनुसार इस संबंध में सतर्कता दल को अक्सर शिकायतें मिलती रही है। जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। जोधपुर मुख्यालय के टीटी राजेन्द्र पाल बिना टिकट के यात्रियों को बिना रसीद दिए पैसे लेकर यात्रा करवा रहा था। सतर्कता दल ने बुधवार की कार्रवाई उच्चाधिकारियों को भेज दी है।

बुधवार, 24 अक्टूबर 2012

स्वर्णनगरी में समारोह पूर्वक मनाया गया विजयदशमी का पर्व

असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा ’’
फिर रावण  राख हुआ 

स्वर्णनगरी में समारोह पूर्वक मनाया गया विजयदशमी का पर्व

मनीष  रामदेव 

जैसलमेर भारतवर्ष में त्यौहारों का संबंध किसी न किसी रुप में ऋतु के साथ अवश्य रहता है।देश के जाति एवं गौरव को बढ़ाने वाले उसकी महान् संस्कृति की परम्पराओं तथा भीत्तरी ऊर्जा के प्रतीक विभिन्न त्यौहार मनाए जाते हैं। शरद ऋतु के एक ऐसे ही विशिष्ट त्यौहारों में से एक है दशहरा। यह आश्विन मास की शुक्ला दशमी को बड़े उत्साह ,उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है।
इसी कडी में आज स्वर्णनगरी के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में रावणदहन का कार्यक्रम समारोहपूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी, पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थ सहित जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगर परिषद सभापती अशोक तंवर, यूआईटी चैयरमेन उम्मेदसिंह तंवर, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला सहित हजारों की संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे। नगर परिषद आयुक्त आर के माहेश्वरी के निर्देशन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में स्थानीय इंदिरा कॉलोनी में आयोजित हो रही रामलीला के राम, लक्ष्मण, हनुमान सहित समस्त पात्रों ने झांकी के रूप में स्टेडियम में अपनी प्रस्तुति दी और अंत में राम ने अपने धनुष से बाण छोड कर रावण की इहलीला समाप्त की। रावण दहन के इस आयोजन में जहां शहर वासियों का हूजूम उमडा था वही देशी व विदेशी सैलानियों ने भी इस भारतीय परम्परा को अपने कैमरों में कैद किया।

वैष्णो देवी श्रद्धालुओं की संख्या 1 करोड़ पार होगी

वैष्णो देवी श्रद्धालुओं की संख्या 1 करोड़ पार होगी

जम्मू। इस वर्ष के अंत तक वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या एक करोड़ को पार कर जाएगी।


माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम. के. भंडारी ने के अनुसार इस साल नवरात्र में लगभग 3,15,000 लोगों ने मंदिर की यात्रा की। उन्होंने कहा,""हमें उम्मीद हैं कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्ष के एक करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी।""


इस वर्ष अभी तक 85,00,000 श्रद्धालु वैष्णो देवी की यात्रा कर चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में चार लाख अधिक है। प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कटरा से मंदिर तक 12 किलोमीटर के पहाड़ी रास्ते की मरम्मत करा रहा है।


अधिकारी ने बताया,""हम शौचालयों की संख्या बढ़ा रहे हैं और पुरानों की मरम्मत कर रहे हैं।"" मंदिर की गुफा 5,200 फीट की ऊंचाई पर त्रिकुटा पहाडियों पर है। कटरा जम्मू से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। श्रद्धालुओं को मां दुर्गा के दर्शन गर्भगृह में होते हैं।

रावण जलाने वालों पर पुलिस केस

रावण जलाने वालों पर पुलिस केस

जयपुर। बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक रावण दहन से पहले ही कुछ लोगों ने मंदिर में रखे रावण के पुतले को आग लगा दी। मामला सांगानेर थाना इलाके का है। पुलिस ने अब रावण जलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार डाकोतों का मोहल्ला निवासी भीमराज ने मामला दर्ज कराया है कि बीती रात को मोहल्ले में मंदिर परिसर में रखे रावण के पुतले को अज्ञात व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाए,लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं होने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सौतन के घर हंगामा,पुलिसवाले जख्मी

सौतन के घर हंगामा,पुलिसवाले जख्मी
जयपुर। पति को सौतन के साथ रंगे हाथों पकड़ने और थाने में उसकी धुलाई करने वाली युवती ने बुधवार को एकबार फिर हंगामा खड़ा कर दिया। प्रताप नगर थाना इलाके की पवन विहार कॉलोनी स्थिति पति की प्रेमिका के घर पहुंची युवती ने भीड़ जमा कर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को भी भीड़ के बीच आक्रोश का सामना करना पड़ा और एक एसआई सहित पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। बाद में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मंगवाया गया और मामला शांत हुआ। पुलिस ने मामले में पांच दर्जन लोगों के खिलाफ राजकाज में बाधा पहुंचाने व हाथापाई करने का मामला दर्ज कराया है।


उल्लेखनीय है कि सोमवार को पति की प्रेमिका के घर पर पहुंच कर हंगामा मचाने के बाद पुलिस ने प्रेमिका व एक युवक को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया था,यहां से जमानत मिलने के बाद युवक व उसकी प्रेमिका को छोड़ दिया गया। मंगलवार शाम को युवक की पत्नी फिर से पवन विहार कॉलोनी पहुंच गई और हंगामा मचाना शुरू कर दिया,इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची प्रताप नगर थाना पुलिस ने मामले की समझाइश के प्रयास किए,लेकिन भीड़ उग्र हो गई। लोगों ने पुलिस लाइन के कांस्टेबल रामपाल का हाथ पकड़ कर मोड़ दिया और थाने के एसआई होशियार सिंह के हाथ में चोटें आई। स्थिति को बिगड़ता देख इलाके में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता बुलाकर मामले को शांत कराया गया। प्रताप नगर थाना प्रभारी महेन्द्र गुप्ता ने बताया कि घटना के संबंध में चोटिल पुलिसकर्मियों की ओर से भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

बाड़मेर चार सेकण्ड में राख हुआ रावण

बाड़मेर चार सेकण्ड में राख हुआ रावण 

बाड़मेर विजय दशमी के उपलक्ष्य में राम लीला कमिटी  बाड़मेर  के तत्वावधान में हाई स्कूल  से जुलूस निकाला गया। विजय जुलूस मुख्य मार्गो  से होता हुआ आदर्श स्टेडियम   मैदान पहुंचा, जहां रावन व हनुमान संवाद के अलावा राम-रावण संवाद के बाद राम के चलाए गए अग्नि बाण से रावन का दहन किया गया। नगर  की ओर से तैयार किए गए रावण के पुतले में अग्नि बाण लगने के साथ ही अंगारे फूटे । विजय जुलूस में सजाई गई आकर्षक झांकियां नागरिकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। रथ में सजाए राम दरबार की झांकी को देखने लोग बड़ी संख्या में उमड़े।  पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री राम की आरती उतारी गई .विजय जुलूस व दशहरा मैदान पर रावण दहन के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्वयं विजय जुलूस व दशहरा मैदान पर रावण दहन के दौरान उपस्थित रहे। जुलूस का रास्ते में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तथा राम दरबार की आरती उतारी गई। इस मौके पर  ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ,नगर पालिका आयुक्त बी एल सोनी ,सभापति उषा जैन सहित बड़ी तादाद में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित ,थे 

श्रीराम की निकाली शोभा-यात्रा

 . नगरपालिका की ओर से विजय दशमी पर दशहरा मैदान में रावण दहन किया गया। इससे पूर्व शहर  में शाम को रामजी के मंदिर से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व लक्ष्मण की शोभायात्रा को निकाली गई और दशहरा स्थल तक ले जाया गया। शोभा-यात्रा के साथ सैकड़ों लोग चल रहे थे। वहां पर रामभक्त हनुमान जी द्वारा राक्षसों का वध किया गया। इस दौरान रामलीला के पात्रों द्वारा राम-रावण संवाद हुआ। श्रीराम ने अग्नि बाण से 30 फुट लंबे रावण का दहन किया।

बाप ही लूटता रहा 12 साल की बेटी की आबरू



कालका। कालका में पिता द्वारा अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में कालका पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को पंचकूला अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उसे अगले 14 दिनों के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।
आरोपी के कोई औलाद नहीं थी जिस कारण उसकी पत्नी ने अपने भाई से मात्र दो साल की बेटी को गोद लिया था। राजकुमार की शिकायत पर कालका पुलिस ने मामला दर्ज किया है। राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कालका के टगरा हंसुआ का रहने वाला उसका बहनोई केवल कृष्ण पेशे से एक मिस्त्री है। जबकि उनके कोई औलाद नहीं थी। 
राजकुमार ने पुलिस को बताया कि उसे 12 साल पहले अपनी दो साल की बेटी गोद दी थी। जिसकी अब उम्र 14 साल की है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गोद ली गई उसकी बेटी के साथ उसका बहनोई केवल कृष्ण घर में ही दुष्कर्म करता था। जिस कारण उसकी बेटी गुमसुम सी रहने लगी थी।

उसकी बहन को भी इसका थोड़ा शक होने लगा था । उसकी बहन ने उसे संपर्क कर बुलाया उसने आकर उससे सारी बात पूछी तो लड़की ने आपबीती सुनाई कि उसका पिता उसके साथ दुष्कर्म करता था और उसे किसी को ना बताने और जान से मारने की धमकी देता था। जिससे वह चुप रहने लगी थी।
यह बात सुनकर उनके रौंगटे खड़े हो गए। बाद में राजकुमार ने कालका पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने लड़की के सारे बयान दर्ज कर लिए है और उसका कालका अस्पताल में मेडिकल करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी केवल कृष्ण को गिरफ्तार कर पंचकूला अदालत में पेश किया जहां उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।

होटल मालिक की पुत्रवधु ने की आत्महत्या!

होटल मालिक की पुत्रवधु ने की आत्महत्या!

जयपुर। राजधानी के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट और ओलम्पियन धावक गोपाल सैनी की पुत्रवधु ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। सुबह करीब 9 बजे उसने घर पर ही फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। आत्महत्या का यह मामला बजाज नगर थाना इलाके का है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है,लेकिन आत्महत्या का कोई कारण सामने नहीं आया है। फिलहाल,शव को एसएमएस मोर्चरी में रखवाया गया है।

बजाज नगर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टिया मामला आत्महत्या का लग रहा है। चिकित्सकों के अनुनसार मौत 9-10 बजे के बीच हुई थी। युवती के ससुरालवाले करीब दस-सवा दस बजे कीर्ति को लेकर अस्पताल पहुंचे,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाली कीर्ति सैनी की शादी कुछ समय पूर्व ही हुई थी। आत्महत्या के पीछे वजह का अभी पता नहीं चला है। मृतका के पीहर पक्ष से भी कोई नहीं पहुंचा है,उसके माता-पिता से भी पूछताछ की जाएगी।

राज्य में भूमि अवाप्ति के मामले में दोहरी नीति -- लीगल मित्र

राज्य में भूमि अवाप्ति के मामले में दोहरी नीति -- लीगल मित्र

बाड़मेर बाड़मेर में आयोजित अनियमित भूमि अवाप्ति के विरोध में कलेक्टर कार्यालय के सामने चल रहा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा । धरने में पूरे बाड़मेर जिले से भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसान और आमजन भी शामिल रहे और धरने पर लोगो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार को चेत जाने की चेतावनी भी दी हैं । धरने का प्रतिनिधित्व करते हुए विक्रम सिंह राठौड़ तारातरा ने कहा कि बाड़मेर की जनता देशहित के लिए सभी प्रकार का त्याग करने को तैयार हैं लेकिन पहले सर्कार अपनी नीतियों को स्पष्ट करें कि किसानो की जीवनरेखा के आधार यानी उनकी जमीन को क्यों छीना जा रहा हैं और इस जमीन को सरकार किस उपयोग में लेना चाहती हैं ? उन्होंने कहा कि हमारी मौजूदा राज्य सरकार को दूरगामी परिणामो को ध्यान में रखकर पारदर्शी नीति बनानी चाहिए जिसका समाज के सभी वर्गो को फायदा मिले ना कि किसी पूंजीपति वर्ग को इसका फायदा पहूंचे और गरीब जनता परेशानियाँ उठाएं । 
बाड़मेर कलेक्ट्रेट के आगे लीगल मित्र संस्था के बैनर तले चल रहे धरने के दूसरे दिन वहां मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुए संस्था के सचिव रितेश शर्मा ने कहा कि लोगो को जब अवाप्ति सम्बन्धी अधिनियम की बारीकियां समझाई तो लोगो को अपने हक का पता चला उन्होंने कहा कि इस अधिनियम की धारा 4 की अधिसूचना जारी होने के तीस दिन के अन्दर लोगो की आपत्तियाँ मांगी जाती हैं और उसके बाद धारा 5 के तहत जनसुनवाई की जाती हैं ।
शर्मा ने कहा कि सरकार दोहरी नीति को अपना कर कार्य कर रही हैं जो किसी भी तरीके से उचित नहीं हैं और इसके प्रभाव गरीब ग्रामीण जनता पर बेहद भयावह पड़ेंगे । उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य सरकार की जल परियोजना विस्थापित पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना नीति की जानकारी भी इस मौके पर आमजनता को दी गई । उन्होंने बताया कि जल परियोजना के लिए भी भूमि इसी कानून के तहत अवाप्त की जाती हैं लेकिन वहां पर धारा चार की अधिसूचना जारी होने के पन्द्रह दिन के अन्दर सम्बन्धित ग्राम पंचायत , स्थानीय निकाय , पंचायत समिति, जिला परिषद आदि संस्थाओं को परियोजना के सम्बन्ध में समूर्ण जानकारी एवं दस्तावेज उपलब्ध करवाए जाते हैं ताकि आमजन / प्रभावित जन उन दस्तावेजो के आधार पर अपनी आपत्तियां प्रस्तुत कर सके ।
भूमि अवाप्ति के बारे में जानकारी देते हुए शर्मा ने कहा कि राज्य में जल परियोजनाओं के लिए होने वाली अवाप्ति में भूमि मालिकों के अलावा अन्य प्रभावित व्यक्ति को भी पुनर्वास का लाभ दिया जाता हैं , यहाँ तक कि सरकार विस्थापितों के लिए अपने स्तर पर उनके आवास , मतदान पहचान पत्र और अन्य आवश्यक सुविधाए भी उपलब्ध करवाती हैं और अट्ठारह वर्ष से ऊपर के युवाओं अथवा अविवाहित कन्या को मुआवजे के लिए योग्य माना जाता हैं और सरकार ने दोहरी और दोगली नीति अपनाते हुए बिना किसी ठोस कारण के बाड़मेर में होने वाली पूर्व में हुई केयर्न , राजवेस्ट , गिरल लिग्नाईट प्रोजेक्ट , जिंदल ग्रुप के भूमि अवाप्ति मामले में ऐसे समानांतर नीति जारी करने से बचती रही हैं जो आमजन के अधिकारों के साथ कुठाराघात हैं । धरने पर दुर्जनसिंह शिवकर , उदय सिंह बाड़मेर आगौर , रेवंत सिंह बाड़मेर आगौर ,अग्रेंद्र कुमार मेघवाल, मूलाराम भाम्भू , वीर सिंह शिवकर , नारायण सिंह बाड़मेर आगौर , हाथीसिंह बाड़मेर आगौर , हठे सिंह रामदेरियाँ , रतन सिंह चूली , हनवंत सिंह कवास , देवेन्द्र सिंह कपूरड़ी , स्वरूप सिंह कपूरड़ी , शैतान सिंह कपूरड़ी , दिलीप सिंह कपूरड़ी , मोती सिंह कपूरड़ी , सवाई सिंह , लक्ष्मण गोदारा समेत बड़ी संख्या में जिले भर से बड़ी संख्या लोग मौजूद थे
जनसुनवाई के लिए निशुल्क तैयार होंगे दस्तावेज
बाड़मेर के शिवकर , कुडला समेत सात गाँवों की भूमि अवाप्ति के लिए होने वाली जनसुनवाई के लिए धरना स्थल पर आपत्तियों के लिए निशुल्क दस्तावेज तैयार करवाए जाने की घोषणा भी की गई हैं , धरना स्थल पर स्वरूप सिंह आगौर ने बताया कि आगामी 25 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक होने वाली जनसुनवाई के लिए सात गाँवों के लोगो को उनकी भूमि अवाप्ति सम्बन्धित आपत्तियों हेतु दस्तावजो को धरना स्थल पर लीगल मित्र संस्था के द्वारा तैयार करवाया जाएगा ताकि नियम और प्रक्रिया से अनजान ग्रामीण अपनी भूमि के सम्बन्ध में निश्चित प्रक्रिया के तहत आपत्तियां दर्ज करवा सके ।
मिला भरपूर समर्थन
बाड़मेर कलक्ट्रेट के आगे चल रहे धरने के समर्थन में एक और जहां काफी जनसमर्थन मिल रहा हैं दूसरी तरफ लोग सरकार की नीतियों को धरना स्थल पर आकर कोसने से भी नहीं चूक रहे हैं , चूली गाँव से आये ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने धरने पर बैठे लोगो और लीगल मित्र संस्था को ज्ञापन सौंपा कर उनके इलाके की जमीन की अवाप्ति बिना ही कब्जा किये जाने का विरोध किया और हाईटेंशन लाईट पोल गाड़ने के मामले को सरकार तक पहुँचने की मांग की और लीगल मित्र संस्था से कानूनी लड़ाई में साथ देने की मांग की वाहीन कपूरड़ी गाँव के ग्रामीणों ने भी धरना स्थल पर आकर धरने का समर्थन दिया और आगामी रणनीति पर चर्चा में भाग लिया इसके अलावा नागाणा के ग्रामीणों ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर धरने में भाग लिया

गनपत सिंह शिक्षक परिषद् सिवाना के अध्यक्ष नियुक्त


गनपत सिंह शिक्षक परिषद् सिवाना के अध्यक्ष नियुक्त


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के घटक राजस्थानी शिक्षक परिषद् के सिवाना ब्लोक अध्यक्ष पद पर गनपत सिंह को मनोनीत किया गया हें ,सिवाना ब्लोक अध्यक्ष कल्याण सिंह दाखा ने बताया की समिति के जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी तथा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट के निर्देशानुसार सिवाना में वरिष्ठ शिक्षक गनपत सिंह को शिक्षक परिषद् का ब्लोक अध्यक्ष मनोनीत किया गया हें ,उन्होंने बताया की गनपत सिंह को मनोंय के साथ ही सात दिन में कार्यकारिणी की घोषणा के निर्देश दिए गए हें ,दाखा ने बताया की पुरे जिले की तरह सिवाना में भी मायड़ भाषा राजस्थानी को मान्यता दिलाने को ले कर आम जन में जबरदस्त उत्साह हें ,

भोम सिंह बलाई राजस्थानी छात्र परिषद् के जिला संयोजक नियुक्त

भोम सिंह बलाई राजस्थानी छात्र परिषद् के जिला संयोजक नियुक्त


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के घटक राजस्थानी छात्र परिषद् के जिला संयोजक पद पर भोम सिंह बलाई को मनोनीत किया गया हें ,राजस्थानी छात्र परिषद् के जिला अध्यक्ष अशोक सारला ने बताया की समिति के जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी तथा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट के निर्देशानुसार भोम सिंह बलाई को राजस्थानी छात्र परिषद् के बाड़मेर जिला संयोजक पद पर मनोनीत किया गया हें ,भोम सिंह बलाई राजस्थानी भाषा मान्यता अभियान से जुड़े सक्रीय कार्यकर्ता हें ,उनके अभियान में दिए योगदान को देखते हुए यह नियुक्ति की गई हें ,बलाई पूर्व में चौहटन ब्लोक के प्रभारी भी हें

राजस्थानी को मान्यता दिलाना ही जीवन का एक मात्र लक्ष्य पोखरणा

राजस्थानी भाषा के प्रमुख तथा इसरो के पूर्व वैज्ञानिक पोखरणा ने ली समिति की बैठक


राजस्थानी को मान्यता दिलाना ही जीवन का एक मात्र लक्ष्य पोखरणा


बाड़मेर राजस्थानी भाषा अभियान के मुख्य स्तम्भ और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक डॉ सुरेन्द्र सिंह पोखरणा के मुख्य आतिथ्य और जय कोठारी की अध्यक्षता तथा राजस्थानी साहित्यकार प्रेम चंद कोठारी के नेतृत्व में बुधवार को अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बालोतरा की बैठक का आयोजन जसोल में किया गया .


जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के स्तंभकार और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक सुरेन्द्र सिंह पोखरण के मुख्य आतिथ्य में बालोतरा ब्लोक की अहम् बैठक का आयोजन किया गया ,बैठक को संबोधित करते हुए सुरेन्द्र सिंह पोखरण ने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के संबंध में राजस्थान विधानसभा द्वारा 25 अगस्त, 2003 को सर्वसम्मति से एक संकल्प पारित कर केंद्र सरकार को भेज दिया गया है और इसके पश्चात लगातार संसद और संसद के बाहर राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने के संबंध में अनुरोध किया जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भी केंद्र सरकार से इस बारे में आग्रह किया गया है।उन्होंने कहा की जल्द भोजपुरी और राजस्थानी भाषा को मान्यता प्रदान करने के संबंध में केंद्र स्तर पर आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा किए जाने की कार्यवाही जारी है।इस अवसर पर जय ज्कोथारी ने कहा की मायद भाषा का कर्ज उसे मान्यता दिला कर चुकाने का प्रायः हें ,उन्होंने बाड़मेर जिले में चलाये जा रहे अभियान की तारीफ़ करते हुए कहा की राजस्थानी भाषा अभियान को जन अभियान में तब्दील करना सुखद हें ,बाड़मेर से पुरे राजस्थान को प्रेरणा लेने की जरुरत हें ,उन्होंने कहा की भारत वर्ष में रह रहे राजस्थानियों के मन में राजस्थानी को मान्यता दिलाने की ललक हें ,इस अवसर पर राजस्थानी भाषा के साहित्यकार और कवी प्रेम चाँद कोठारी ने कहा की

राजस्थानी भाषा आजादी से पूर्व राजस्थान, मालवा, उमरकोट(वर्तमान पाकिस्तान में) की राजभाषा थी, जिसकी मेवाड़ी, ढूंढ़ाड़ी, मेवाती, हाडौती, वागड़ी, मालवी, ब्रज, मारवाड़ी, भीली, पहाड़ी, खानाबदोषी आदि बोलियां एवं डिंगल-पिंगल शास्त्रीय कविता की शैलियां हैं। इसके लाखों हस्तलिखित ग्रंथ शोध संस्थानों में प्रकाशन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सिंधी, हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी के आदिकाल, मध्यकाल राजस्थानी लिपि मुडिय़ा में ही हैं। हमारी राष्ट्रीय लिपि देवनागरी, वर्तमान गुजराती, पंजाबी की लिपियां इसी से विकसित हुई हैं।

उन्होंने कहा की राजस्थानी गीत के छंद के 120 भेद हैं जो विश्व की किसी भी भाषा के छंद शास्त्र से कम नहीं हैं। यह राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, यू.जी.सी. आदि में शिक्षण एवं शोध की भाषा है। आकाशवाणी, दूरदर्शन, पत्र-पत्रिकाओं, टी.वी. चैनल्स में भी राजस्थानी में प्रसारण होता है। साथ ही नाटक व फिल्मों में अभिनय एवं रंगकर्म का श्रेष्ठ माध्यम साबित हो रही है। अमेरिका की लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस ने राजस्थानी को विश्व की समृद्घतम 13 भाषाओं में से एक मानते हुए पद्मश्री से अलंकृत श्री कन्हैया लाल सेठिया की 75 मिनट की रिकार्डिंग कर अपने संग्रह में रखी है। इसी प्रकार शिकागो विश्वविद्यालय में दक्षिण एशियाई भाषा विभाग में राजस्थानी एक विषय के रूप में चलाया जा रहा है। पाकिस्तान में भी ÓÓ राजस्थानी कायदोंÓÓ नाम से व्याकरण चलती हैइस अवसर पर बालोतरा उप खंड के अध्यक्ष भीखदान चारण ने बाड़मेर जिले में राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए चलाये जा रहे अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया की समिति जिले के सभी तहसीलों में कार्य कर रही हेह ,सभी घटक के अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर अभियान को गति देने में जुटे हें ,इस अवसर पर शिक्षक चिंतन परिषद् बालोतरा के अध्यक्ष तन सिंह जुगतावत ने कहा की जिले के समस्त शिक्षक राजस्थानी भाषा के अभियान से परोक्ष अपरोक्ष रूप से जुड़ कर अपना योगदान दे रहे हें ,इस अवसर पर राजस्थानी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष रानिदान रावल ,राजूराम ,उद्योगपति भंवर भंसाली ने भी अपनी बात रखी .।

बस को लगाई आग ,गरबो मे मारपीट

बस को लगाई आग ,गरबो मे मारपीट

बाड़मेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में मारपीट ,आगजनी सहित कई मामले दर्ज किये गए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की धर्मसिंह पुत्र छगनसिंह राणा राजपूत नि. गांधीनगर बाड़मेर ने मुलजिम रधुवीरसिंह नि. ताणू व गुलाबसिंह कोटड़ा वगेरा 67 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर गरबा स्थल पर आकर मारपीट करना व मंदीर की तोडफोड़ करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह
पूनमाराम पुत्र दमाराम जाट नि. नेतराड़ ने मुलजिम कोशलाराम पुत्र दौलाराम जाट नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की बस नम्बर आरजे 04 पीए 0279 को आग लगाकर जला देना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर शंकरलाल पुत्र ताराराम माली नि. सिवाना ने मुलजिम बाबूलाल पुत्र रंगाराम माली नि. सिवाना वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के मकान में प्रवेश कर मुस्तगीस की पत्नि ममता के साथ मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।