बुधवार, 24 अक्तूबर 2012

बाड़मेर चार सेकण्ड में राख हुआ रावण

बाड़मेर चार सेकण्ड में राख हुआ रावण 

बाड़मेर विजय दशमी के उपलक्ष्य में राम लीला कमिटी  बाड़मेर  के तत्वावधान में हाई स्कूल  से जुलूस निकाला गया। विजय जुलूस मुख्य मार्गो  से होता हुआ आदर्श स्टेडियम   मैदान पहुंचा, जहां रावन व हनुमान संवाद के अलावा राम-रावण संवाद के बाद राम के चलाए गए अग्नि बाण से रावन का दहन किया गया। नगर  की ओर से तैयार किए गए रावण के पुतले में अग्नि बाण लगने के साथ ही अंगारे फूटे । विजय जुलूस में सजाई गई आकर्षक झांकियां नागरिकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। रथ में सजाए राम दरबार की झांकी को देखने लोग बड़ी संख्या में उमड़े।  पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री राम की आरती उतारी गई .विजय जुलूस व दशहरा मैदान पर रावण दहन के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्वयं विजय जुलूस व दशहरा मैदान पर रावण दहन के दौरान उपस्थित रहे। जुलूस का रास्ते में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तथा राम दरबार की आरती उतारी गई। इस मौके पर  ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ,नगर पालिका आयुक्त बी एल सोनी ,सभापति उषा जैन सहित बड़ी तादाद में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित ,थे 

श्रीराम की निकाली शोभा-यात्रा

 . नगरपालिका की ओर से विजय दशमी पर दशहरा मैदान में रावण दहन किया गया। इससे पूर्व शहर  में शाम को रामजी के मंदिर से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व लक्ष्मण की शोभायात्रा को निकाली गई और दशहरा स्थल तक ले जाया गया। शोभा-यात्रा के साथ सैकड़ों लोग चल रहे थे। वहां पर रामभक्त हनुमान जी द्वारा राक्षसों का वध किया गया। इस दौरान रामलीला के पात्रों द्वारा राम-रावण संवाद हुआ। श्रीराम ने अग्नि बाण से 30 फुट लंबे रावण का दहन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें