बुधवार, 24 अक्टूबर 2012

सौतन के घर हंगामा,पुलिसवाले जख्मी

सौतन के घर हंगामा,पुलिसवाले जख्मी
जयपुर। पति को सौतन के साथ रंगे हाथों पकड़ने और थाने में उसकी धुलाई करने वाली युवती ने बुधवार को एकबार फिर हंगामा खड़ा कर दिया। प्रताप नगर थाना इलाके की पवन विहार कॉलोनी स्थिति पति की प्रेमिका के घर पहुंची युवती ने भीड़ जमा कर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को भी भीड़ के बीच आक्रोश का सामना करना पड़ा और एक एसआई सहित पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। बाद में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मंगवाया गया और मामला शांत हुआ। पुलिस ने मामले में पांच दर्जन लोगों के खिलाफ राजकाज में बाधा पहुंचाने व हाथापाई करने का मामला दर्ज कराया है।


उल्लेखनीय है कि सोमवार को पति की प्रेमिका के घर पर पहुंच कर हंगामा मचाने के बाद पुलिस ने प्रेमिका व एक युवक को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया था,यहां से जमानत मिलने के बाद युवक व उसकी प्रेमिका को छोड़ दिया गया। मंगलवार शाम को युवक की पत्नी फिर से पवन विहार कॉलोनी पहुंच गई और हंगामा मचाना शुरू कर दिया,इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची प्रताप नगर थाना पुलिस ने मामले की समझाइश के प्रयास किए,लेकिन भीड़ उग्र हो गई। लोगों ने पुलिस लाइन के कांस्टेबल रामपाल का हाथ पकड़ कर मोड़ दिया और थाने के एसआई होशियार सिंह के हाथ में चोटें आई। स्थिति को बिगड़ता देख इलाके में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता बुलाकर मामले को शांत कराया गया। प्रताप नगर थाना प्रभारी महेन्द्र गुप्ता ने बताया कि घटना के संबंध में चोटिल पुलिसकर्मियों की ओर से भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें