बुधवार, 24 अक्टूबर 2012

होटल मालिक की पुत्रवधु ने की आत्महत्या!

होटल मालिक की पुत्रवधु ने की आत्महत्या!

जयपुर। राजधानी के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट और ओलम्पियन धावक गोपाल सैनी की पुत्रवधु ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। सुबह करीब 9 बजे उसने घर पर ही फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। आत्महत्या का यह मामला बजाज नगर थाना इलाके का है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है,लेकिन आत्महत्या का कोई कारण सामने नहीं आया है। फिलहाल,शव को एसएमएस मोर्चरी में रखवाया गया है।

बजाज नगर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टिया मामला आत्महत्या का लग रहा है। चिकित्सकों के अनुनसार मौत 9-10 बजे के बीच हुई थी। युवती के ससुरालवाले करीब दस-सवा दस बजे कीर्ति को लेकर अस्पताल पहुंचे,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाली कीर्ति सैनी की शादी कुछ समय पूर्व ही हुई थी। आत्महत्या के पीछे वजह का अभी पता नहीं चला है। मृतका के पीहर पक्ष से भी कोई नहीं पहुंचा है,उसके माता-पिता से भी पूछताछ की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें