बिना टिकट यात्रा कराते टीटी को रंगे हाथों पकड़ा
जैसलमेर. रेलवे सतर्कता दल जयपुर ने बुधवार को दिल्ली-जैसलमेर इंटरसिटी में एक टीटी को बिना टिकट यात्रा करवाने को लेकर रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार सतर्कता दल जयपुर की टीम ने बुधवार को जैसलमेर दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 14659 में यह कार्रवाई की और टीटी राजेन्द्र पाल को बिना रसीद दिए यात्रियों को यात्रा करवाने पर पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार सतर्कता दल ने अपने एक यात्री को इस ट्रेन में बिना टिकट दिए भेजा। इस यात्री ने टीटी को 100 रुपए देकर स्लीपर कोच में यात्रा शुरू कर दी। सतर्कता दल के विजिलेंस इंस्पेक्टर दिनेश मलिक ने स्लीपर कोच में तैनात राजेन्द्र पाल को रंगे हाथों धर लिया।
सतर्कता टीम को टीटी राजेन्द्र पाल के पास से रसीद राशि के अलावा 737 रुपए बरामद किए। जिसमें 100 रुपए वे थे जिसे सतर्कता दल ने अपने पैसेंजर को दिए थे, वह भी टीटी के पास से बरामद हुए। जानकारी के अनुसार इस संबंध में सतर्कता दल को अक्सर शिकायतें मिलती रही है। जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। जोधपुर मुख्यालय के टीटी राजेन्द्र पाल बिना टिकट के यात्रियों को बिना रसीद दिए पैसे लेकर यात्रा करवा रहा था। सतर्कता दल ने बुधवार की कार्रवाई उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
जैसलमेर. रेलवे सतर्कता दल जयपुर ने बुधवार को दिल्ली-जैसलमेर इंटरसिटी में एक टीटी को बिना टिकट यात्रा करवाने को लेकर रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार सतर्कता दल जयपुर की टीम ने बुधवार को जैसलमेर दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 14659 में यह कार्रवाई की और टीटी राजेन्द्र पाल को बिना रसीद दिए यात्रियों को यात्रा करवाने पर पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार सतर्कता दल ने अपने एक यात्री को इस ट्रेन में बिना टिकट दिए भेजा। इस यात्री ने टीटी को 100 रुपए देकर स्लीपर कोच में यात्रा शुरू कर दी। सतर्कता दल के विजिलेंस इंस्पेक्टर दिनेश मलिक ने स्लीपर कोच में तैनात राजेन्द्र पाल को रंगे हाथों धर लिया।
सतर्कता टीम को टीटी राजेन्द्र पाल के पास से रसीद राशि के अलावा 737 रुपए बरामद किए। जिसमें 100 रुपए वे थे जिसे सतर्कता दल ने अपने पैसेंजर को दिए थे, वह भी टीटी के पास से बरामद हुए। जानकारी के अनुसार इस संबंध में सतर्कता दल को अक्सर शिकायतें मिलती रही है। जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। जोधपुर मुख्यालय के टीटी राजेन्द्र पाल बिना टिकट के यात्रियों को बिना रसीद दिए पैसे लेकर यात्रा करवा रहा था। सतर्कता दल ने बुधवार की कार्रवाई उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें