गुरुवार, 25 अक्टूबर 2012

110 वर्ष के सुमार खां का निधन

110 वर्ष के सुमार खां का निधन


जैसलमेर चांधन ग्राम पंचायत चांधन के अंतर्गत आने वाली सोजिया की ढाणी के सबसे बुर्जग व्यक्ति सुमार खां 110 वर्ष का निधन सोमवार को हो गया। सुमार खां कांग्रेस सेवादल के अजीम खां के ससुर थे। आमल फुकरा ने बताया कि सुमार खां अपने जवानी के दिनों में 120 गायों के मालिक थे। साथ ही मजबूत कद काठी के सुमार खां ने एक बार दो लड़ते हुए जानवरों को अलग कर दिया था। सुमार खां के इंतकाल की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग जनाजा नमाज में शामिल होने पहुंचे। इस अवसर पर सिंधी मुसलमानों के धर्मगुरु गाजी फकीर व हुसैन फकीर सहित अन्य पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें