बुधवार, 24 अक्टूबर 2012

रावण जलाने वालों पर पुलिस केस

रावण जलाने वालों पर पुलिस केस

जयपुर। बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक रावण दहन से पहले ही कुछ लोगों ने मंदिर में रखे रावण के पुतले को आग लगा दी। मामला सांगानेर थाना इलाके का है। पुलिस ने अब रावण जलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार डाकोतों का मोहल्ला निवासी भीमराज ने मामला दर्ज कराया है कि बीती रात को मोहल्ले में मंदिर परिसर में रखे रावण के पुतले को अज्ञात व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाए,लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं होने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें