गुरुवार, 25 अक्तूबर 2012

क्षत्रीय युवक संघ का तीन दिवसीय शिविर आयोजित



क्षत्रीय युवक संघ का तीन दिवसीय शिविर आयोजित


 फलसूंडग्राम पंचायत मानासर के राजस्व गांव रावतपुरा में क्षत्रीय युवक संघ के तीन दिवसीय शिविर का बुधवार को समापन किया गया। शिविर प्रभारी गणपतसिंह अवाय ने देवी प्रतिमा के समक्ष पुष्प चढ़ाकर कर शिविर का समापन किया। शिविर में लगभग 160 क्षत्रीय युवक तथा 10 प्रशिक्षकों ने भाग लिया। शिविर में पोकरण, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर क्षेत्र के क्षत्रीय युवक संघ के स्वयं सेवकों ने तीन दिन तक भाग लिया। शिविर में उपस्थित स्वयंसेवकों को क्षत्रीय धर्म के 36 धर्मों का पालन करने तथा 36 कौमों को साथ लेकर चलने के बारे में शिक्षा दी। इस अवसर पर स्वयं सेवकों को नशा प्रवृति से दूर रहने व विशेषकर लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में जोडऩे पर जोर दिया गया। वहीं छोटे मोटे मनमुटाव को दूर कर संगठन में रहने की बात कही। शिविर में क्षत्रीय को अपनी संस्कृति व सभ्यता को बनाए रखने का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर की व्यवस्था रावतपुरा गंाव के निवासियों द्वारा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें