बुधवार, 24 अक्टूबर 2012

बस को लगाई आग ,गरबो मे मारपीट

बस को लगाई आग ,गरबो मे मारपीट

बाड़मेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में मारपीट ,आगजनी सहित कई मामले दर्ज किये गए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की धर्मसिंह पुत्र छगनसिंह राणा राजपूत नि. गांधीनगर बाड़मेर ने मुलजिम रधुवीरसिंह नि. ताणू व गुलाबसिंह कोटड़ा वगेरा 67 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर गरबा स्थल पर आकर मारपीट करना व मंदीर की तोडफोड़ करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह
पूनमाराम पुत्र दमाराम जाट नि. नेतराड़ ने मुलजिम कोशलाराम पुत्र दौलाराम जाट नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की बस नम्बर आरजे 04 पीए 0279 को आग लगाकर जला देना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर शंकरलाल पुत्र ताराराम माली नि. सिवाना ने मुलजिम बाबूलाल पुत्र रंगाराम माली नि. सिवाना वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के मकान में प्रवेश कर मुस्तगीस की पत्नि ममता के साथ मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

1 टिप्पणी: