गुरुवार, 25 अक्टूबर 2012

वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता यज्ञदत्‍त जोशी जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति के सदस्य मनोनीत

वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता यज्ञदत्‍त जोशी जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति के सदस्य मनोनीत



बाड़मेर। राजस्थान सरकार के जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग द्वारा जारी एक आदेश में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी को जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति का सदस्य मनोनित किया हैं। जोशी वर्तमान में बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्‍यक्ष और राजस्‍थान कांग्रेस प्रदेश सेवादल के संगठक है।

बाड़मेर के जाने‑माने अधिवक्‍ता होने के साथ ही जोशी इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव है। एनएसयुआई से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने वाले जोशी अब तक कई महत्‍वपूर्ण पदों पर रहकर पार्टी को अपनी सेवाएं दे चुके है। दो बार जिला महांमत्री, जिला प्रवक्‍ता, प्रदेश युवक कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्‍य रहने के साथ जोशी वर्तमान में कई सामाजिक संगठनों से सकिय रूप से जुडे हुए है।

जन अभियोग निराकरण विभाग के शासन उप सचिव रजनी सी.सिंह द्वारा जारी इस आदेश में कुल पांच सदस्यों का मनोनयन किया गया हैं जिसमें दो प्रधान, दो सामान्य श्रेणी के एवं एक अल्पसंख्यक सदस्य शामिल हैं। बाड़मेर जिले के मनोनित किए गए सदस्यों में प्रधान के रूप में धोरीन्ना प्रधान श्रीमती पनी देवी, बायतु प्रधान सिमरथाराम को, सामान्य श्रेणी के सदस्य के रूप में यज्ञदत जोशी एवं गोरधनसिंह राठौड़ एवं अल्पसंख्यक सदस्य के रूप में उमर फारूक, मौलवी तोलियासर खारची रामसर को मनोनित किया गया हैं।

वसुंधरा राजे को चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री घोषित करना गलत : भाटी


वसुंधरा राजे को चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री घोषित करना गलत : भाटी


 बाड़मेर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कोलायत से विधायक देवी सिंह भाटी ने कहा की चुनाव से पूर्व वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री के रूप में  करना गलत हें वो हमारी नेता हें ,उनकी लोकप्रियता का कोई सानी नहीं मगर पार्टी की परम्परा के अनुसार मुख्यमंत्री का चुनाव जीते हुए विधायको को करना हें ,भाटी गुरूवार को बाड़मेर जैसलमेर की सरहद पर स्थित फलसुंड कसबे में रविवार को कस्बे में  मालिक बनो प्रदेश यात्रा के प्रथम चरण के समापन पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे ,उन्होंने राजेन्द्र सिंह राठोड के उस वक्तव्य पर भी विरोध  जिसमे कहा था की बी जे पी इज वसुंधरा एंड वसुंधरा इज बी जे पी ,इस पर उन्होंने कहा की यह बयां अतिश्योक्ति पूर्ण हें ,पार्टी से बड़ा  कोई नहीं ,भाटी ने कहा की वो राजनीती  में   पीछे बेठ कर  भाषण सुनने के लिए नहीं आये वो भी आगे बढ़ाना ,चाहते हें उन्होंने कहा की में अपने आपको मुख्यमंत्री का दावेदार नहीं  मानता मगर पार्टी ने कोई  दायित्व दिया तो उसे जरुर निभाऊंगा ,उन्होंने कहा की उनकी यात्रा प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से  हुई हें ,मेरी यात्रा का कोई विरोध नहीं ,पार्टी मेरे साथ हें ,  उन्होंने  बताया की  यात्रा का उदेश्य उदेश्य आम जनता को उनके  के प्रति  करना हें ,    उन्होंने कहा की पीढिय़ों से खून पसीने की मेहनत कर जिस जमीन को रोक रखा है कि आने वाला समय हमारा होगा। मगर उस जमीन को आज सरकार बाहरी कंपनियों को बेच रही है। जो यहां की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। आज सरकार जो व्यवस्था की बात कर रही है। वो मात्र एक खेल खेला जा रहा है। मोहनगढ़ में गोचर, ओरण की भूमि नहीं है। और यहां की जमीन शहरी लोगों को आबंटित की जा रही है। उन्होंने बताया अगर आपका साथ मिले तो इस क्षेत्र की जमीन यहीं के लोगों को मिलेगी। आज भी देश में अंग्रेजों के बनाए नियम चल रहे है।  मोहनगढ़ इतना बड़ा क्षेत्र नहीं है। यहां के पशुधन के लिए गोचर भूमि आरक्षित नहीं है। उन्होंने बताया की नहरी पानी की समस्या  को  पारम्परिक रूप से निजात दिलाने ,अपनी गोचर, ओरण तालब की जमीनों को बचाने  व सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कराना ,किसानो को पेंशन का लाभ दिलाना जैसे मुद्दों को ले कर आम जनता को चेतन करने आये हें होगा। 
विधायक देवीसिंह भाटी ने बताया की कि सरकार यहां पर विदेशी दुकानें खोलने की अनुमति देकर एक बार पुन: देश की जनता को गुलाम बनाना चाहती है। जनता को जागरूक होकर सरकार की नीतियों का विरोध करके मालिक बनना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय किए गए वादे सत्ता में आने के बाद पूरे नहीं किए जाते हैं। गांव की जमीन गांव के भूमिहीन को दी जाए, गांव के मुरब्बे गांव के भूमिहीन किसानों को दिए जाए। स्थानीय बाशिंदों की भूमि को बाहरी कंपनियों को देकर लोगों के साथ कुठाराघात किया जा रहा है। अंत में उन्होंने आम जनता से जागरूक होने का आह्वान किया। 
मा

जैसलमेर में महिला को जिंदा जलाने की कोशिश

जैसलमेर में महिला को जिंदा जलाने की कोशिश

जैसलमेर। जैसलमेर के रामदेवरा गांव में गुरूवार को पारिवारिक कलह के चलते जेठानी ने देवरानी पर केरोसीन डाल कर जिंदा जलाने कोशिश की। पीडिता को गंभीर हालत में पोखरण ले जाया गया,जहां से उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार लकडियों को लेकर कमला लौहार (58)और उसकी जेठानी जेठी लौहार (47) बीच कहासूनी हो गई। देवरानी कमला ने गुस्से में आकर जेठी पर करोसिन डालकर आग लाग दी। इससे जेठी बुरी तरह झुलस गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तिरुपति में पांच करोड़ का दान, साईं बाबा को 110 करोड़ का आश्रम


नई दिल्‍ली. देश में मंदिरों को बड़े पैमाने पर चढ़ावे का सिलसिला जारी है। यूपी के एक बिजनेसमैन ने तिरुपति तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर को पांच करोड़ रुपए का दान चढ़ाया है। उन्होंने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के अधिकारियों को पांच करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट दिया।
 
वहीं, चेन्नई के शिर्डी साईं ट्रस्ट ने विजयादशमी पर शिर्डी में बनाया गया 'साईं आश्रम' साईंबाबा संस्थान को सौंपा। दोपहर की आरती के बाद इसके दस्तावेज संस्थान के अध्यक्ष जयंत कुलकर्णी को सौंपे गए। आश्रम 110 करोड़ रु. की लागत से बना है। ट्रस्ट के संस्थापक केवी रमणी ने बताया कि इसमें 14 हजार भक्त अस्थाई रूप से रह सकते हैं। यह

आश्रम दो हिस्सों में है। साईं आश्रम-1 में 1536 कमरे हैं। साईं आश्रम-2 में 192 डॉरमेट्री है। बड़े-बड़े प्रसाधन और भोजनालय हैं। गरम पानी के लिए सोलर प्लांट है। दो हजार सीटों का ओपन थिएटर है। पार्किंग सुविधा भी है। इन कमरों का आरक्षण शिर्डी, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद व बेंगलुरू के कार्यालयों से किया जा सकता है।

फैजाबाद में दंगा: 40 दुकानों सहित पुलिस की 4 गाड़ियां आग के हवाले

फैजाबाद में दंगा: 40 दुकानों सहित पुलिस की 4 गाड़ियां आग के हवाले
फैजाबाद। बुधवार को फैजाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई मारपीट ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया और देखते ही देखते गुस्‍साई भीड़ ने पुलिस की कई गाड़ियों और दर्जनों दुकानों में आग लगा दी। यही नहीं देर रात तक फैजाबाद सुलतानपुर रोड पर बीकापुर हजारों लोगों ने जाम लगा दिया। मामले में आईजी कानून व्‍यवस्‍था बद्री प्रसाद सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव खुद कंट्रोल रूम संभाल रहे हैं और निर्देश दे रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि ए‍हतियातन 6 कंपनी फैजाबाद रवाना कर दी गई है, इसमें दो कंपनी सिविल पुलिस की है।


जानकारी के अनुसार फैजाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र में चौक के रकाबगंज मोहल्‍ले में मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाई जा रही थी। इसी दौरान भीड़ में किसी महिला के साथ छेड़खानी की घटना हुई, जिसके बाद कुछ लोगों को भीड़ ने पीट दिया। मामला देखते ही देखते साम्‍प्रदायिक तनाव में तब्‍दील हो गया और जुलूस पर पत्‍थरबाजी शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार इस पत्‍थरबाजी में मूर्ति भी क्षतिग्रस्‍त हुई। उधर पास ही के छतरियाना मोहल्‍ला में हरठीदेवी मंदिर में भंडारा चल रहा था।



आरोप है कि यहां एक समुदाय के करीद दो दर्जन लोगों ने आगजनी करने की कोशिश की, जिसके बाद तनाव और तेजी से बढ़ गया। देखते ही देखते जुलूस की गुस्‍साई भीड़ ने आसपास की करीब 40 दुकानों को आग के हवाले कर दिया। यही नहीं रास्‍ते में तैनात चार पुलिस की गाड़ियों को भी फूंक डाला गया। उधर तनाव की जानकारी पूरे जिले में आग की तरह फैली, जिसके बाद रूदौली और भदरसा इलाके में चाकूबाजी की सूचना है। यही नहीं देर रात घटनाओं के विरोध में सैकड़ों लोगों ने फैजाबाद से सुलतानपुर रोड पर बीकापुर इलाके में जाम लगा दिया है।


उधर मामले में प्रदेश के आईजी कानून व्‍यवस्‍था बद्री प्रसाद सिंह का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्‍यवस्‍था जगमोहन यादव खुद कंट्रोल रूम से लीड कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि करीब 12 दुकानों में आगजनी की सूचना है। वहीं चार कंपनी पीएसी और 2 कंपनी सिविल पुलिस की अतिरिक्‍त तैनात कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार पांच साल पहले भी मूर्ति विसर्जन के दौरान इसी इलाके में बवाल हुआ था। यही नहीं इंटेलिजेंस ब्‍यूरों ने भी त्‍यौराहों के दौरान संवेदनशील जगहों पर बवाल भड़कने का अंदेशा जाहिर किया था।

नहीं रहे जसपाल भट्टी

जालंधर। चर्चित हास्य कलाकार जसपाल भट्टी की आज तड़के एक सड़क हादसे में मारे गए। प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह करीब तीन बजे जालंधर के पास शाहकोट में उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई। वे अपनी फिल्म 'पावर कट' के प्रमोशन के लिए मोगा से जालंधर जा रहे थे। दुर्घटना में उनके बेटे जसराज भी गंभीर रूप से घायल हैं।
नहीं रहे जसपाल भट्टी 
चश्मदीदों के मुताबिक कार उनके बेटे जसराज भट्टी चला रहे थे। तीखे मोड़ पर गाड़ी मुड़ नहीं पाई और सीधे जाकर शीशम के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी कई फुट पीछे जाकर गिरी। इसके तुरंत बाद एंबुलेंस को कॉल किया गया। इस कार में जसपाल सहित कुल चार लोग सवार थे।

जसपाल भट्टी एक जाने माने हास्य कलाकार थे, जिनका जन्म अमृतसर में 3 मार्च 1955 को हुआ था। दूरदर्शन पर आने वाले टीवी धारावाहिक 'उल्टा पुल्टा' से इनकी पहचान बनी थी। इसके अलावा 'फ्लॉप शो' में शानदार अभिनय के बाद बॉलीवुड में उनकी अच्छी खासी पहचान बनी थी। उन्होंने 'कुछ ना कहो', 'तुझे मेरी कसम', 'जानी दुश्मन', 'कोई मेरे दिल से पूछे', 'शक्ति : द पावर', 'ये है जलवा', 'हमारा दिल आपके पास है', 'कारतूस', 'आ अब लौट चलें', 'जानम समझा करो' सहित कुल 24 फिल्मों में अभिनय के जादू से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसमें एक फिल्म 'पावर कट' 26 अक्टूबर को ही रिलीज होनी है। वे इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए जालंधर जा रहे थे।

विरोध में नारे सुन धारीवाल ने कान बंद किए


कर्नल सोनाराम चाहते हैं नेतृत्व परिवर्तन

विरोध में नारे सुन धारीवाल ने कान बंद किए

कर्मचारियों ने दिखाए काले झंडे



बीकानेर



नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को कर्मचारियों ने बुधवार शाम 4 बजे सर्किट हाउस में काले रूमाल दिखाए। कर्मचारियों ने धारीवाल और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध में नारे सुन धारीवाल ने कान बंद कर लिए। बाद में धारीवाल ने कर्मचारियों की मांग सुनी और सरकार तक उनकी बात पहुंचाने का भरोसा दिलाया।

मामला इंजीनियरिंग कॉलेज का है। वहां 12 साल से करीब 400 गैर शैक्षणिक कर्मचारी संविदा पर कार्य कर रहे हैं। संयुक्त राज्य कर्मचारी महासंघ (महेन्द्र सिंह गुट) के जिलाध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित बुधवार को कर्मचारियों को एआईसीटीई के नियमों के तहत नियमित करने की मांग लेकर धारीवाल के पास सर्किट हाउस में आए थे।

कर्नल सोनाराम ही ऐसे अकेले विधायक हैं जो नेतृत्व के विरोध में बोल रहे हैं। इसके अलावा कोई भी विधायक नहीं चाहता कि प्रदेश के नेतृत्व में बदलाव हो। प्रदेश में कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की कोई बात ही नहीं है। नेतृत्व परिवर्तन केवल मीडिया की उपज है। पार्टी में न तो गुटबाजी है और ही कोई संभावना नजर आ रही है। यह बात बुधवार को स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कही। पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन का फैसला हाईकमान करेगा। इसलिए प्रदेश के नेता इस बारे में सोचते ही नहीं है। पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उनका कहना था गुटबाजी बीजेपी में होती है न की कांग्रेस में। वहां पर अलग-अलग खेमे हैं जबकि कांग्रेस में सर्वमान्य नेता के नेतृत्व में चलने की जो परंपरा रही है।

गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धारीवाल और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध में नारे सुन धारीवाल ने कान पर अंगुली रख ली।

जोधपुर की भाग्यलक्ष्मी को इंदिरा गांधी पुरस्कार

जोधपुर की भाग्यलक्ष्मी को इंदिरा गांधी पुरस्कार
जोधपुर शहर के लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की छात्रा भाग्यलक्ष्मी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। उन्हें 19 नवंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों बेस्ट वॉलंटियर के तौर सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार राजस्थान के दो लाख वॉलंटियर्स में से केवल भाग्यलक्ष्मी को मिला है। भाग्यलक्ष्मी ने नेशनल इंट्रीगेशन कैंप, रिपब्लिक डे परेड कैंप, ऑल इंडिया रिपब्लिक डे कैंप में भाग लेने के साथ चीन की यात्रा की और शहर की कच्ची बस्तियों के गरीब बच्चों को पढ़ाया है।

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के कार्यक्रम सलाहकार अशोक केवलिया ने बताया कि लाचू कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही भाग्यलक्ष्मी वर्ष 2008 से राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की वॉलंटियर है। जोधपुर में जेएनवीयू, सीनियर हायर सैकंडरी व अन्य कॉलेजों में करीब 13 हजार सहित पूरे प्रदेश में 2 लाख वॉलंटियर्स हैं। सरकार द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बेस्ट 4 वॉलंटियर्स के नाम भेजे गए थे। इसमें जोधपुर, जयपुर, कोटा और बूंदी के एक-एक बेस्ट वॉलंटियर के नाम भेजे गए। मंत्रालय ने इन चारों में से जोधपुर की भाग्यलक्ष्मी का चयन किया है।

जोधपुर राख हो गया रावण का दंभ



जोधपुरविजयादशमी पर बुधवार को शहरभर में रावण के पुतले जलाए गए। रावण का चबूतरा मैदान पर 63 फीट ऊंचे रावण का दहन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अग्निबाण चलाकर किया। इस मौके पर जोरदार आतिशबाजी की गई। 

रावण की मृत देह के पास ले जाने पर मंदोदरी विलाप करते हुए बोली-हे नाथ! तुम्हारे बल से पृथ्वी नित्य कांपती थी। अग्नि, चंद्रमा और सूर्य तेजहीन होते थे। शेष और कच्छप भी जिसका बोझ नहीं सह सके, वह शरीर आज धूल से भरा पृथ्वी पर पड़ा है।

तव बल नाथ डोल नित धरनी, तेज हीन पावक ससि तरनी।

सेष कमठ सहि सकहिं न भारा, सो तनु भूमि परेउ भरि छारा।

ट्रक- बाइक टक्कर, तीन युवकों की मौत


ट्रक- बाइक टक्कर, तीन युवकों की मौत


बड़ी खाटू कस्बे के जीएसएस के पास हुआ हादसा, मरने वालों में साला व जीजा, तीसरा भी रिश्तेदार, ट्रक चालक भागा

नागौर बड़ी खाटू कस्बे के पास बुधवार देर शाम एक ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि तेज गति में चल रहे ट्रक ने युवकों के शव को 50 फीट तक घसीटा। इस वजह से शव लोथड़े बन गए। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। हादसे के तत्काल बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया, जिसका देर रात तक पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया।

थानाधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि बड़ी खाटू कस्बे के जीएसएस के पास छोटी खाटू से बड़ी खाटू जा रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार बड़ीखाटू के दिलीप (26) पुत्र भैरू राम नाई, कालूराम (24) पुत्र हरखुराम नाई व जाटावास गांव के दिनेश कुमार (24) पुत्र मांगीलाल की मौत हो गई। तीनों युवक टायर के नीचे आ जाने से उनके शरीर बुरी तरह चिपक गए। चालक ने ट्रक रोका तक नहीं और 50 फीट तक ट्रक को ले गया। हादसे की सूचना मिलने पर 108 एबुलेंस व कस्बे की पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों के शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। इधर सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। बड़ी खाटू व जाटावास गांव के तीनों युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। देर रात तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं हुआ था। तीनों का पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा।

दिनेश था कालूराम का जीजा

जानकारी के अनुसार तीनों जायल में रावण दहन देखकर घर लौटे रहे थे। मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक करीबी रिश्तेदार थे। जाटावास का दिनेश कालूराम का जीजा था। दिलीप कुमार भी कालूराम का रिश्ते में भाई था। कालूराम के घर गुरुवार को गृह प्रवेश था।

चौकी में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास


चौकी में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

पाली  रोहट थाना क्षेत्र में जैतपुर चौकी में चोरी के संदेह में पूछताछ के लिए बुलाए युवक ने बुधवार सुबह चाकू से गर्दन काटने का प्रयास किया। घायलावस्था में उसे रोहट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। पुलिस की ओर से उसके खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार रेवड़ा गांव का जसाराम देवासी मजदूरी के सिलसिले में चेन्नई में रहता है। गांव में बंद पड़े उसके मकान में पांच दिन पहले सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी हो गई, जिसका मुकदमा दर्ज है। ग्रामीणों ने चोरी की इस वारदात में गांव के दो लोगों पर संदेह जताया। इस पर पुलिस ने दोनों संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया, लेकिन बुधवार सुबह हीराराम पटेल (25) पुत्र हड़मानाराम ही चौकी पहुंचा। चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने खाना खाने के बाद पूछताछ का कहते हुए उसे चौकी में बैठने की बात कही। इस दौरान अपने ऊपर चोरी का संदेह जताने से परेशान हीराराम ने चौकी के एक कक्ष में रखे सब्जी काटने के चाकू से गर्दन काटने का प्रयास किया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए और घायलावस्था में उसे रोहट के अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। चौकी इंचार्ज गणपतराम राजपुरोहित की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके खिलाफ भादसं की धारा 309 में मुकदमा दर्ज किया है।



विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या की

पाली रोहट थाना क्षेत्र के भांवरी गांव में मंगलवार रात को विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, जिसका शव बुधवार सुबह मिला। मृतका दो बच्चों की मां है, पति व्यापार के सिलसिले में बाहर रहता है। आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही है। भांवरी गांव के चैनाराम पटेल ने अपनी पुत्री लीला (26) की शादी गांव में ही हो रखी है, जिसका पति कुछ समय से काम के सिलसिले में बाहर रहता है। अपने दो बच्चों के साथ लीला कुछ दिनों से गांव में पिता के घर पर रहती थीं। बताया जाता है कि वो दो दिन से किसी बात को लेकर परेशान थीं। मंगलवार रात उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह उसका शव मिलने पर परिजनों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। दोपहर को ससुराल व पीहर पक्ष के लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।

देर रात तक नाचे युवा, खनकाए डांडिया


देर रात तक नाचे युवा, खनकाए डांडिया

आयोजन गरबा महोत्सव में देर रात तक युवाओं ने किया गरबा, कई स्थानों पर हुआ महोत्सव संपन्न
जालोर शहर समेत जिलेभर में चल रहे नवरात्रि महोत्सव के तहत गरबा पांडालों में युवाओं की भीड़ रही। महिलाओं ने जहां पारंपरिक वेश धारण कर डांडिया नृत्य किया। वहीं युवा आकर्षक ड्रेस पहनकर नृत्य करते नजर आए। जिले के कई स्थानों पर रात को गरबा महोत्सव का समापन भी हुआ। साथ ही आयोजकों द्वारा नृत्य कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। वहीं शहर के जालोर क्लब, चामुंडा माता मंदिर, संजय नगर कॉलोनी, सिरे मंदिर रोड समेत कई जगहों पर चल रहे गरबा महोत्सव में देर रात तक युवा नृत्य करते हुए दिखाई दिए। जालोर क्लब में वेदाग्रणी लोक कला एवं सांस्कृतिक संस्थान की ओर से गरबा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें युवाओं समेत महिला-पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। संस्थान के संरक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि नौ दिन तक चले गरबा महोत्सव में प्रतिदिन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृ़त भी किया गया।

आहोर चामुंडा चौक में आयोजित नवरात्रि महोत्सव के तहत शहर के कई मंडल कलाकारों ने विभिन्न परिधानों में गरबा नृत्य एवं धार्मिक व हास्य नाटकों का मंचन किया। मंगलवार की रात गरबा के दौरान अम्बिका नवयुवक मंडल की ओर से मां भवानी का परचा नामक धार्मिक नाटक एवं भवानी मंडल की ओर से अन्य धार्मिक नाटक, सरस्वती मंडल की ओर से गरबा व झांकी, नवदुर्गा बालिका मंडल की ओर से गरबा, शिवशक्ति मंडल, सुंधा माता मंडल ने कालिका नृत्य व गरबा, सरियादेवी मंडल की ओर से गरबा नृत्य पेश किया गया। देर रात तक चामुंडा चौक में गरबों की धूम मची रही। इसी तरह भैसवाड़ा, काम्बा, अजीतपुरा, शंखवाली, नोसरा, वेडिया और भाद्राजुन सहित कई गांवों में गरबा नृत्य के साथ धार्मिक व हास्य नाटकों की प्रस्तुतियां दी गई।

गुडा बालोतान कस्बे सहित आसपास के गांवों में इन दिनों नवरात्र महोत्सव के अंतिम चरण में गुजराती गरबे की धूम चरम पर है। कस्बे के ब्राह्मणी माता चौक में ब्राह्मणी नवयुवक मंडल, हिंगलाज चौक में खत्री समाज, मेघवालों के वास में बायोसा नवयुवक मंडल एवं बगीची वाली गली में अंबे नवयुवक मंडल के तत्वाधान में मंगलवार को गुजराती गरबों की धुनों पर युवक-युवतियों व महिलाओं ने देर रात तक जमकर डांडिया नृत्य किया। वहीं ब्राह्मणी माता चौक में कार्यक्रम के दौरान हास्य नाटक प्रस्तुत किए गए। साथ ही निकटवर्ती बिठूडा गांव के चामुंडा मंदिर प्रांगण में नवरात्रि आयोजन के तहत गरबा व धार्मिक नाटकों का मंचन किया गया। दयालपुरा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में महालक्ष्मी नवयुवक मंडल, गंगावा स्थित शक्तिपीठ बायोसा मंदिर, अगवरी गांव में धार्मिक उत्सव मंडल द्वारा गाटाणी मांजी मंदिर में गरबा का आयोजन हो रहा है। उम्मेदपुर के अम्बे माता मंदिर, चांदराई में चामुंडा नवयुवक मंडल के तत्वाधान में नवरात्रि के दौरान एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई।

भाद्राजून  कस्बे समेत क्षेत्र के बाला, निंबला, धाणा, भोरडा में चल रहे गरबा महोत्सव का समापन हुआ। वहीं भोरडा गांव में सुभद्रा शक्ति वाहिनी नवयुवक मंडल की ओर से चल रहे गरबा महोत्सव के अंतिम दिन युवकों ने जमकर गरबा नृत्य किया। इस अवसर पर लाभार्थी परिवार द्वारा गरबा नृत्य कलाकारों व सेवाभावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

खरल कस्बे समेत आस पास के गांवों में नवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन गरबा पांडालों में भीड़ रही। क्षेत्र के ओटवाला गांव स्थित बाणमाता मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय गरबा महोत्सव में युवक-युवतियां ने जमकर नृत्य किया। युवा गुजराती गानों पर देर रात तक डांडिया नृत्य करते हुए नजर आए। इस मौके कई ग्रामीण मौजूद थे।

मांडवला कस्बे में नवदुर्गा बालिका गरबा मंडल की ओर से चल रहे गरबा महोत्सव के तहत मंगलवार रात को 108 दीपों से माता के तस्वीर की आरती की गई। इसके बाद युवाओं ने डीजे की धुन पर देर रात तक गरबा नृत्य किया। मंडल के सदस्यों ने बताया कि नरसाणा गांव में गुरुवार को महोत्सव का समापन किया जाएगा।

बागरा कस्बे समेत आस पास के गांवों में मंगलवार को गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। कस्बे के बस स्टेंड पर गरबा महोत्सव के तहत देर रात तक युवाओं ने नृत्य किया। इसी प्रकार धानपुर स्थित आशापुरा माता मंदिर में भी कलाकारों ने डांडिया नृत्य क प्रस्तुति दी।

गादीपति गंगानाथ पहली बार अखाड़ा पहुंचे


गादीपति गंगानाथ पहली बार अखाड़ा पहुंचे




जालोरत्न सिरे मंदिर व भैरुनाथ के नए गादीपति गंगानाथ महाराज गादीपति बनने के बाद पहली बार बुधवार सवेरे भैरुनाथ अखाड़ा पहुंचे। अखाड़े के मुख्यद्वार पर श्रद्धालुओं ने महाराज को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। महाराज ने जलंधरनाथ महादेव के दर्शन किए और गोवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाया। साथ ही पेड़-पौधों को पानी पिलाया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने महाराज से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पालासनी महंत कैलाशनाथ महाराज, थांवला (नागौर) मठ महंत मोहननाथ महाराज, मुंडेश्वर महंत धर्मनाथ महाराज, प्रेमनाथ, सागरनाथ, बंशीलाल सोनी, मोहनलाल घांची व बगदाराम समेत कई श्रद्धालु मौजूद थे।

जालोर. गादीपति तिलक समारोह के बाद गंगानाथ महाराज पहली बार सिरे मंदिर से भैरूनाथ अखाड़े पहुंचे।

75 लाख की चोरी का आरोपी मुन्ना गिरफ्तार


75 लाख की चोरी का आरोपी मुन्ना गिरफ्तार

आरोपी उसी दुकान पर करता था काम, नाकेबंदी के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो अन्य भी गिरफ्तार।

करड़ा

पुलिस ने मंगलवार रात को तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत नाकाबंदी के दौरान पिछले साल चेन्नई से 75 लाख रुपयों के चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। एएसआई देवाराम ने बताया की पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ विभिन्न दल बनाकर करवाड़ा गांव के समीप नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान कुड़ा गांव की तरफ से एक स्पेशियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी। रोकने का इशारा किया तो चालक उसे तेज गति से भगाकर ले गया। पुलिस ने काफी दूरी तक उसका पीछा किया। इस दौरान उसने कई बार पुलिस की गाड़ी को टक्कर भी मारी। आखिरकार पुलिस ने गाड़ी को रुकवा लिया। तलाशी लेने पर गाड़ी में तीन जने सवार थे। इनके पास तलवार व अन्य कुछ हथियार भी थे।  



जिस पर पुलिस ने इन तीनों कोटड़ा निवासी मोहन उर्फ मुन्ना पुत्र भाखराराम विश्नोई, मानाराम पुत्र आसुराम विश्नोई कोटड़ा व डीगांव निवासी बलवंतराम पुत्र भागीरथराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। इनमें मोहन पर पिछले साल चेन्नई में एक दुकान से 75 लाख रुपए चुराने का आरोप है। मामले की जांच भीनमाल सीआई दिनेश कुमार कर रहे हैं।

चेन्नई में एक दुकान से चुराई थी नकदी

अनुदान नहीं मिलने पर अड़ गए राम!

अनुदान नहीं मिलने पर अड़ गए राम!

बाड़मेर नगर परिषद की ओर से आदर्श स्टेडियम में किए जाने वाले रावण दहन कार्यक्रम के तहत इस बार रामजी की सवारी नहीं पहुंची और भगवान राम व अन्य पात्रों का रूप धरे कलाकारों ने रावण दहन के लिए जाने से मना कर दिया। नगर परिषद को जब इस बात का पता चला तो अधिकारियों ने रामलीला कमेटी से आग्रह कर अनुदान देने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर राम लक्ष्मण व हनुमान कमिश्नर की जीप से रावण दहन स्थल पहुंचे। परंपरा से हटकर इस बार हुआ यह वाकया शहर में चर्चा का विषय बना रहा। रावण, मेघनाद व कुंभकरण के पुतलों का चंद सैकंडों में जलना भी चर्चा में रहा। राम की सवारी व वानर सेना के शहर से होकर नहीं गुजरने से लोगों में नगर परिषद के प्रति आक्रोश देखा गया। दरअसल स्थानीय श्री रामलीला कमेटी की ओर से ही प्रति वर्ष विजयादशमी उत्सव के मौके पर रामजी की सवारी शोभायात्रा के रूप में निकाली जाती है। स्टेडियम पहुंचने के बाद राम का रूप धरे कलाकार पुतलों का दहन करते हैं। पिछले वर्ष अनुदान की राशि नहीं दिए जाने से नाराज रामलीला कमेटी के सदस्यों ने इस बार रावण दहन कार्यक्रम से पूर्व शोभायात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया। ऐसे में बुधवार को जब रावण दहन किया जाना था तो शाम ५ बजे नगर परिषद के आयुक्त बीएल सोनी रामलीला कमेटी के सदस्यों के पास गए और अनुदान राशि देने का लिखित में आश्वासन दिया, तब जाकर कमेटी ने कलाकारों को भेजने पर सहमति जताई। इसके बाद आनन-फानन में कलाकारों को आयुक्त की ही गाड़ी में बैठाकर स्टेडियम पहुंचाया गया और रावण व अन्य पुतलों का दहन कार्यक्रम शुरू हो सका।