गुरुवार, 25 अक्तूबर 2012

75 लाख की चोरी का आरोपी मुन्ना गिरफ्तार


75 लाख की चोरी का आरोपी मुन्ना गिरफ्तार

आरोपी उसी दुकान पर करता था काम, नाकेबंदी के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो अन्य भी गिरफ्तार।

करड़ा

पुलिस ने मंगलवार रात को तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत नाकाबंदी के दौरान पिछले साल चेन्नई से 75 लाख रुपयों के चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। एएसआई देवाराम ने बताया की पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ विभिन्न दल बनाकर करवाड़ा गांव के समीप नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान कुड़ा गांव की तरफ से एक स्पेशियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी। रोकने का इशारा किया तो चालक उसे तेज गति से भगाकर ले गया। पुलिस ने काफी दूरी तक उसका पीछा किया। इस दौरान उसने कई बार पुलिस की गाड़ी को टक्कर भी मारी। आखिरकार पुलिस ने गाड़ी को रुकवा लिया। तलाशी लेने पर गाड़ी में तीन जने सवार थे। इनके पास तलवार व अन्य कुछ हथियार भी थे।  



जिस पर पुलिस ने इन तीनों कोटड़ा निवासी मोहन उर्फ मुन्ना पुत्र भाखराराम विश्नोई, मानाराम पुत्र आसुराम विश्नोई कोटड़ा व डीगांव निवासी बलवंतराम पुत्र भागीरथराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। इनमें मोहन पर पिछले साल चेन्नई में एक दुकान से 75 लाख रुपए चुराने का आरोप है। मामले की जांच भीनमाल सीआई दिनेश कुमार कर रहे हैं।

चेन्नई में एक दुकान से चुराई थी नकदी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें