गुरुवार, 25 अक्टूबर 2012

ट्रक- बाइक टक्कर, तीन युवकों की मौत


ट्रक- बाइक टक्कर, तीन युवकों की मौत


बड़ी खाटू कस्बे के जीएसएस के पास हुआ हादसा, मरने वालों में साला व जीजा, तीसरा भी रिश्तेदार, ट्रक चालक भागा

नागौर बड़ी खाटू कस्बे के पास बुधवार देर शाम एक ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि तेज गति में चल रहे ट्रक ने युवकों के शव को 50 फीट तक घसीटा। इस वजह से शव लोथड़े बन गए। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। हादसे के तत्काल बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया, जिसका देर रात तक पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया।

थानाधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि बड़ी खाटू कस्बे के जीएसएस के पास छोटी खाटू से बड़ी खाटू जा रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार बड़ीखाटू के दिलीप (26) पुत्र भैरू राम नाई, कालूराम (24) पुत्र हरखुराम नाई व जाटावास गांव के दिनेश कुमार (24) पुत्र मांगीलाल की मौत हो गई। तीनों युवक टायर के नीचे आ जाने से उनके शरीर बुरी तरह चिपक गए। चालक ने ट्रक रोका तक नहीं और 50 फीट तक ट्रक को ले गया। हादसे की सूचना मिलने पर 108 एबुलेंस व कस्बे की पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों के शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। इधर सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। बड़ी खाटू व जाटावास गांव के तीनों युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। देर रात तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं हुआ था। तीनों का पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा।

दिनेश था कालूराम का जीजा

जानकारी के अनुसार तीनों जायल में रावण दहन देखकर घर लौटे रहे थे। मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक करीबी रिश्तेदार थे। जाटावास का दिनेश कालूराम का जीजा था। दिलीप कुमार भी कालूराम का रिश्ते में भाई था। कालूराम के घर गुरुवार को गृह प्रवेश था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें