गुरुवार, 25 अक्तूबर 2012

जोधपुर राख हो गया रावण का दंभ



जोधपुरविजयादशमी पर बुधवार को शहरभर में रावण के पुतले जलाए गए। रावण का चबूतरा मैदान पर 63 फीट ऊंचे रावण का दहन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अग्निबाण चलाकर किया। इस मौके पर जोरदार आतिशबाजी की गई। 

रावण की मृत देह के पास ले जाने पर मंदोदरी विलाप करते हुए बोली-हे नाथ! तुम्हारे बल से पृथ्वी नित्य कांपती थी। अग्नि, चंद्रमा और सूर्य तेजहीन होते थे। शेष और कच्छप भी जिसका बोझ नहीं सह सके, वह शरीर आज धूल से भरा पृथ्वी पर पड़ा है।

तव बल नाथ डोल नित धरनी, तेज हीन पावक ससि तरनी।

सेष कमठ सहि सकहिं न भारा, सो तनु भूमि परेउ भरि छारा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें