गुरुवार, 25 अक्टूबर 2012

जोधपुर की भाग्यलक्ष्मी को इंदिरा गांधी पुरस्कार

जोधपुर की भाग्यलक्ष्मी को इंदिरा गांधी पुरस्कार
जोधपुर शहर के लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की छात्रा भाग्यलक्ष्मी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। उन्हें 19 नवंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों बेस्ट वॉलंटियर के तौर सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार राजस्थान के दो लाख वॉलंटियर्स में से केवल भाग्यलक्ष्मी को मिला है। भाग्यलक्ष्मी ने नेशनल इंट्रीगेशन कैंप, रिपब्लिक डे परेड कैंप, ऑल इंडिया रिपब्लिक डे कैंप में भाग लेने के साथ चीन की यात्रा की और शहर की कच्ची बस्तियों के गरीब बच्चों को पढ़ाया है।

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के कार्यक्रम सलाहकार अशोक केवलिया ने बताया कि लाचू कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही भाग्यलक्ष्मी वर्ष 2008 से राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की वॉलंटियर है। जोधपुर में जेएनवीयू, सीनियर हायर सैकंडरी व अन्य कॉलेजों में करीब 13 हजार सहित पूरे प्रदेश में 2 लाख वॉलंटियर्स हैं। सरकार द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बेस्ट 4 वॉलंटियर्स के नाम भेजे गए थे। इसमें जोधपुर, जयपुर, कोटा और बूंदी के एक-एक बेस्ट वॉलंटियर के नाम भेजे गए। मंत्रालय ने इन चारों में से जोधपुर की भाग्यलक्ष्मी का चयन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें