गुरुवार, 25 अक्टूबर 2012

गादीपति गंगानाथ पहली बार अखाड़ा पहुंचे


गादीपति गंगानाथ पहली बार अखाड़ा पहुंचे




जालोरत्न सिरे मंदिर व भैरुनाथ के नए गादीपति गंगानाथ महाराज गादीपति बनने के बाद पहली बार बुधवार सवेरे भैरुनाथ अखाड़ा पहुंचे। अखाड़े के मुख्यद्वार पर श्रद्धालुओं ने महाराज को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। महाराज ने जलंधरनाथ महादेव के दर्शन किए और गोवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाया। साथ ही पेड़-पौधों को पानी पिलाया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने महाराज से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पालासनी महंत कैलाशनाथ महाराज, थांवला (नागौर) मठ महंत मोहननाथ महाराज, मुंडेश्वर महंत धर्मनाथ महाराज, प्रेमनाथ, सागरनाथ, बंशीलाल सोनी, मोहनलाल घांची व बगदाराम समेत कई श्रद्धालु मौजूद थे।

जालोर. गादीपति तिलक समारोह के बाद गंगानाथ महाराज पहली बार सिरे मंदिर से भैरूनाथ अखाड़े पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें