अनुदान नहीं मिलने पर अड़ गए राम! बाड़मेर नगर परिषद की ओर से आदर्श स्टेडियम में किए जाने वाले रावण दहन कार्यक्रम के तहत इस बार रामजी की सवारी नहीं पहुंची और भगवान राम व अन्य पात्रों का रूप धरे कलाकारों ने रावण दहन के लिए जाने से मना कर दिया। नगर परिषद को जब इस बात का पता चला तो अधिकारियों ने रामलीला कमेटी से आग्रह कर अनुदान देने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर राम लक्ष्मण व हनुमान कमिश्नर की जीप से रावण दहन स्थल पहुंचे। परंपरा से हटकर इस बार हुआ यह वाकया शहर में चर्चा का विषय बना रहा। रावण, मेघनाद व कुंभकरण के पुतलों का चंद सैकंडों में जलना भी चर्चा में रहा। राम की सवारी व वानर सेना के शहर से होकर नहीं गुजरने से लोगों में नगर परिषद के प्रति आक्रोश देखा गया। दरअसल स्थानीय श्री रामलीला कमेटी की ओर से ही प्रति वर्ष विजयादशमी उत्सव के मौके पर रामजी की सवारी शोभायात्रा के रूप में निकाली जाती है। स्टेडियम पहुंचने के बाद राम का रूप धरे कलाकार पुतलों का दहन करते हैं। पिछले वर्ष अनुदान की राशि नहीं दिए जाने से नाराज रामलीला कमेटी के सदस्यों ने इस बार रावण दहन कार्यक्रम से पूर्व शोभायात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया। ऐसे में बुधवार को जब रावण दहन किया जाना था तो शाम ५ बजे नगर परिषद के आयुक्त बीएल सोनी रामलीला कमेटी के सदस्यों के पास गए और अनुदान राशि देने का लिखित में आश्वासन दिया, तब जाकर कमेटी ने कलाकारों को भेजने पर सहमति जताई। इसके बाद आनन-फानन में कलाकारों को आयुक्त की ही गाड़ी में बैठाकर स्टेडियम पहुंचाया गया और रावण व अन्य पुतलों का दहन कार्यक्रम शुरू हो सका। |
गुरुवार, 25 अक्तूबर 2012
अनुदान नहीं मिलने पर अड़ गए राम!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें