गुरुवार, 25 अक्तूबर 2012

चौकी में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास


चौकी में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

पाली  रोहट थाना क्षेत्र में जैतपुर चौकी में चोरी के संदेह में पूछताछ के लिए बुलाए युवक ने बुधवार सुबह चाकू से गर्दन काटने का प्रयास किया। घायलावस्था में उसे रोहट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। पुलिस की ओर से उसके खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार रेवड़ा गांव का जसाराम देवासी मजदूरी के सिलसिले में चेन्नई में रहता है। गांव में बंद पड़े उसके मकान में पांच दिन पहले सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी हो गई, जिसका मुकदमा दर्ज है। ग्रामीणों ने चोरी की इस वारदात में गांव के दो लोगों पर संदेह जताया। इस पर पुलिस ने दोनों संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया, लेकिन बुधवार सुबह हीराराम पटेल (25) पुत्र हड़मानाराम ही चौकी पहुंचा। चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने खाना खाने के बाद पूछताछ का कहते हुए उसे चौकी में बैठने की बात कही। इस दौरान अपने ऊपर चोरी का संदेह जताने से परेशान हीराराम ने चौकी के एक कक्ष में रखे सब्जी काटने के चाकू से गर्दन काटने का प्रयास किया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए और घायलावस्था में उसे रोहट के अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। चौकी इंचार्ज गणपतराम राजपुरोहित की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके खिलाफ भादसं की धारा 309 में मुकदमा दर्ज किया है।



विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या की

पाली रोहट थाना क्षेत्र के भांवरी गांव में मंगलवार रात को विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, जिसका शव बुधवार सुबह मिला। मृतका दो बच्चों की मां है, पति व्यापार के सिलसिले में बाहर रहता है। आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही है। भांवरी गांव के चैनाराम पटेल ने अपनी पुत्री लीला (26) की शादी गांव में ही हो रखी है, जिसका पति कुछ समय से काम के सिलसिले में बाहर रहता है। अपने दो बच्चों के साथ लीला कुछ दिनों से गांव में पिता के घर पर रहती थीं। बताया जाता है कि वो दो दिन से किसी बात को लेकर परेशान थीं। मंगलवार रात उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह उसका शव मिलने पर परिजनों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। दोपहर को ससुराल व पीहर पक्ष के लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें