गुरुवार, 25 अक्तूबर 2012

वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता यज्ञदत्‍त जोशी जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति के सदस्य मनोनीत

वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता यज्ञदत्‍त जोशी जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति के सदस्य मनोनीत



बाड़मेर। राजस्थान सरकार के जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग द्वारा जारी एक आदेश में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी को जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति का सदस्य मनोनित किया हैं। जोशी वर्तमान में बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्‍यक्ष और राजस्‍थान कांग्रेस प्रदेश सेवादल के संगठक है।

बाड़मेर के जाने‑माने अधिवक्‍ता होने के साथ ही जोशी इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव है। एनएसयुआई से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने वाले जोशी अब तक कई महत्‍वपूर्ण पदों पर रहकर पार्टी को अपनी सेवाएं दे चुके है। दो बार जिला महांमत्री, जिला प्रवक्‍ता, प्रदेश युवक कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्‍य रहने के साथ जोशी वर्तमान में कई सामाजिक संगठनों से सकिय रूप से जुडे हुए है।

जन अभियोग निराकरण विभाग के शासन उप सचिव रजनी सी.सिंह द्वारा जारी इस आदेश में कुल पांच सदस्यों का मनोनयन किया गया हैं जिसमें दो प्रधान, दो सामान्य श्रेणी के एवं एक अल्पसंख्यक सदस्य शामिल हैं। बाड़मेर जिले के मनोनित किए गए सदस्यों में प्रधान के रूप में धोरीन्ना प्रधान श्रीमती पनी देवी, बायतु प्रधान सिमरथाराम को, सामान्य श्रेणी के सदस्य के रूप में यज्ञदत जोशी एवं गोरधनसिंह राठौड़ एवं अल्पसंख्यक सदस्य के रूप में उमर फारूक, मौलवी तोलियासर खारची रामसर को मनोनित किया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें