रविवार, 21 अक्टूबर 2012

बाड़मेर आधा दर्जन महिलाओ की लज्जा भंग और मारपीट

बाड़मेर आधा दर्जन महिलाओ की लज्जा भंग और मारपीट


बाड़मेर सीमवर्ती बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में आधा दर्जन महिलाओ के साथ लज्जा भंग और मारपीट के मामले दर्ज किये गए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की भगानाथ पुत्र खेरनाथ जाति जोगी निवासी मतुजा ने मुलजिम सतानाथ पुत्र पुनमा नाथ जाति जोगी निवासी मतुजा वगैरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमों द्वारा एक राय होकर मुस्त. के घर में रात्रि के समय प्रवेश कर मुस्तगीस के पुत्र के साथ मारपीट करना व मुस्तगीस की पुत्रवधु के साथ छेड़छाड़ करना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह मांगीलाल पुत्र अमोलक विश्नोई निवासी राणासर ने मुलजिम अमलू पुत्र मुगला विश्नोई निवासी राणासर वगैरा 11 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमों द्वारा एक राय हमलावर होकर मुस्तगीस के खेत मे प्रवेश कर मुस्त. व उसकी पत्नि को रोककर मारपीट करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर उकाराम पुत्र समेलाराम जाति सुथार निवासी कोजा ने मुलजिम जुगताराम पुत्र मालाराम भील निवासी कोजा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमों द्वारा रात्रि के समय मुस्तगीस के घर मे प्रवेश कर मुस्त. की पत्नि के साथ छेड़छाड़ करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधरडूंगराराम पुत्र अमराराम जाति राणा राजपूत निवासी कुम्हारों का घोरा बालोतरा ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर उसकी पत्नि के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है वही श्रीमति प्यारी देवी पत्नि बेरीसाल पुरोहित निवासी महिलावास ने मुलजिम मांगीलाल पुत्र छोगाजी पुरोहित निवासी महिलावास वगैरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमों द्वारा मुस्तगीसा के घर में प्रवेश कर उसके पुत्र उम्मेद के साथ मारपीट कर मुस्तगीसा की लज्जाभंग करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर अवेध शराब बरामद

बाड़मेर अवेध शराब बरामद

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार रविवार हमीरसिंह उ.नि. पुलिस थाना सदऱ मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुलजिम साजनराम पुत्र शेराराम जाति जाट निवासी कुर्जा के कब्जा से 5 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर उसके विरूद्व पुलिस थाना सदऱ पर आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज करने सफलता प्राप्त की गई।इसी तरह श्री पदमसिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुलजिम पुनमाराम पुत्र भेराराम जाति जाट पुनियों का तला पुलिस थाना गिड़ा के कब्जा से 14 बीयर बोतल बरामद कर उसके विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा़ पर आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज करने सफलता प्राप्त की गई।

सेना सेक्स कांड का सच होगा बेपर्दा

सेना सेक्स कांड का सच होगा बेपर्दा

नई दिल्ली। अफ्रीकी देश कांगों में तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के तहत भारतीय सेना की सिख रेजीमेंट से जुडे यौन दुराचार के चार साल पुराने मामले की अदालती जांच पूरी हो गई और इस मामले की सारी गुत्थियां अब सामने आने वाली हैं।

कांगो की शांति सेना में तैनाती के लिए दिसंबर 2008 में गई इस यूनिट के खिलाफ यौन दुराचार की शिकायतें मिली थीं और इस तरह के आरोप थे कि इस यूनिट की तैनाती वाले इलाके में भारतीयों जैसी शक्ल के बच्चे पैदा होने लगे हैं। इस यूनिट के 12 अधिकारियों और 39 सैनिकों को जांच के दायरे में लाया गया था और मेरठ में बिग्रेडियर के स्तर पर अदालती जांच बैठाई गई थी।

सेना के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बिग्रेडियर एम एम मसरू की अगुवाई में दो कर्नलों के सहयोग से हुई इस जांच के पूरा होने की पुष्टि करते हुए कहा कि अब उसके निष्कर्षो को अंतिम रू प दिया जा रहा है। सूत्रों ने जांच रिपोर्ट को अंतिम रू प दिए जाने तक उसके नतीजों की जानकारी देने से इंकार किया लेकिन कहा कि जांच में पूरी सख्ती बरती गई है और तहकीकात के दायरे से कोई पहलू छूटा नहीं है। सूत्रों ने कहा कि जांच रिपोर्ट को अंतिम रू प दिए जाने के बाद उसे सेना मुख्यालय में भेजा जाएगा और समुचित स्तर पर उस पर आगे कार्रवाई की जाएगी।


यौन दुराचार के आरोपों का सामना करने वाली यह यूनिट कांगो के प्रांत नॉर्थ किवू में किवांजा में तैनात थी और वहां संयुक्त राष्ट्र के ऑफिस ऑफ इंटरनल ओवरसाइट सर्विसेज ओआईओएस ने "विशिष्ट भारतीय शक्लों" वाले बच्चों के डीएनए नमूनों की जांच के आधार पर प्राथमिक तौर पर यौन दुराचार के मामलों की पुष्टि की थी। इस अदालती जांच में कांगो से भारतीय जैसे दिखने वाले बच्चों के डीएनए भी दो बार मंगाए गए और सभी अधिकारियों एवं सैनिकों से गहन पूछताछ की गई। संयुक्त राष्ट्र की आरंभिक जांच के बाद इस यूनिट को जुलाई 2009 में वापस बुलाया गया था और अदालती जांच शुरू कर दी गई थी। कुछ तबकों में यह बहस उठाई गई थी कि आपसी सहमति से कायम हुए यौन संबंधों या वेशयावृत्ति के मामलों को यौन दुराचार के रू प में पेश किया गया। इसके जवाब में संयुक्त राष्ट्र शंति सेना के कार्यालय ने स्पष्ट किया था कि सहमति से सैक्स संबंध कायम करने,वेशयावृत्ति में लिप्त पाया जाना और बच्चों पैदा करना भी नीति एवं नियमों के उल्लंघन के दायरे में आता है।

बाड़मेर में पाकिस्तानी नागरिक की हर्दयघात से मौत

बाड़मेर में पाकिस्तानी नागरिक की हर्दय घात से मौत



बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अपने रिश्तेदारों से मिलाने आये एक पाकिस्तानी की हर्दय घात से रविवार को मौत हो गई .सूत्रानुसार पाकिस्तान के दौलताबाद निवासी अब्दुल सत्तर थार एक्सप्रेस से वीजा से भारत आया हुआ था ,इसी बीच कल वह बाड़मेर अपने रिश्तेदारों के यहाँ मिलाने आया था ,देर रात उसे हर्दय घात की उसे अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया जन्हा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ,पाकिस्तानी नागरिक की मौत के बाद उसका शव किसे सौंपा जाए प्रशासन के सामने दिक्कत हो गई हें ,

पीएम,सोनिया को खुली बहस की चुनौती

पीएम,सोनिया को खुली बहस की चुनौती

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पलटवार किया है। केजरीवाल ने कहा है कि कांग्रेस अभी तक उनके सवालों के जवाब नहीं दे पाने से परेशान है। हमने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद से भी सवाल पूछे थे,लेकिन जवाब नहीं मिला। अब कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्गविजय सिंह सवाल कर रहे हैं। ऎसे में उन्हें अपने सवालों के जवाब से पहले पीएम,सोनिया गांधी को सार्वजनिक बहस के लिए तैयार करना चाहिए।


केजरीवाल ने कहा,दिग्विजय सिंह के पत्र में ऎसा कुछ भी नहीं है जिसका जवाब दिया जाए। वह दिग्विजय के सवालों का तभी जबाव देंगे जब पहले उनके सवालों का जवाब मिले। टीम केजरीवाल के सदस्य संजय सिंह ने भी कहा है कि हमने 15 मंत्रियों से सवाल पूछे, लेकिन हमें एक भी सवाल का जवाब नहीं मिला।

उल्लेखनीय है कि दिग्गी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकर परिषद का सदस्य बनने के लिए लॉबिंग की थी। एनएसी का सदस्य बनने के लिए सात साल पहले केजरीवाल और स्वामी अग्निवेश उनसे मिले थे। दिग्विजय सिंह ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को केजरीवाल को पत्र लिखा था और उनसे जवाब देने को कहा था।

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने एनएसी का सदस्य बनने के लिए कोई लॉबिंग नहीं की थी। वह इस संबंध में किसी से नहीं मिले थे। एनएसी का सदस्य बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं है। मुझे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ चाय पीने का कोई शौक नहीं है। कांग्रेस परेशान है।

उधर स्वामी अग्विनेश ने कहा कि शायद 2005-06 में बैठक होने तो वाली थी लेकिन बैठक हुई थी या नहीं इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। दिग्विजय सिंह ने जो मुद्दा उठाया है वह बहुत पुराना है। बहुत वक्त हो चुका है। मुझे याद नहीं है कि मैं केजरीवाल के साथ दिग्विजय सिंह से मिला था या नहीं।

1.27 करोड़ का सोना ठगा

1.27 करोड़ का सोना ठगा

जयपुर। एक माह पहले ही अजमेर रोड स्थित शालीमार कॉम्प्लेक्स में कार्यालय खोलकर बैठे दो युवक हाथ की सफाई दिखा शनिवार दोपहर 3:30 बजे शहर के आभूषण व्यवसायी और उसके कर्मचारी से सोने की चार छड़ें ठग कर ले गए। छड़ों का वजन 4 किलो 100 ग्राम था। पुलिस के अनुसार बाजार में इसकी कीमत करीब 1.27 करोड़ रूपए है। पीडितों ने शाम 7 बजे विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी दो युवक और एक युवती की तलाश शुरू कर दी है। अंदेशा है कि ठग किसी अन्तरराज्यीय गिरोह से जुड़े हुए हैं।

दोनों आरोपी व्यवसायी दीपक से 28 सितम्बर को मिले थे। दोनों ने स्वयं को सूरत का सोने-चांदी का व्यापारी बताया। विश्वास जताने के लिए दोनों ने व्यवसायी की वैशाली नगर स्थित शाखा में एक लाख रूपए जमा करा दिए। दोनों ने कुछ गहनों के सैम्पल भी मंगाए, जो पसंद नहीं आने की बात कह लौटा दिए। इस तरह विश्वास जमने के बाद दोनों ने ठगी को अंजाम दिया। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों के पास गुजरात के राजकोट, सूरत व अन्य शहरों से कई लोग अपने रूपए मांगने आते थे। इसलिए पुलिस ने दोनों की तलाश में एक टीम गुजरात भेजी है।

शुद्धता मापने के बहाने साफ किया 4 किलो 100 ग्राम सोना
पुलिस के मुताबिक आरोपी राकेश मेहता और जितेन्द्र मेहता ने सितम्बर में ही कार्यालय खोला था। इसका एग्रीमेंट मनीषा नामक युवती के नाम हुआ था। एग्रीमेंट में राकेश ने मनीषा को पत्नी बताया था। दोनों आरोपियों ने शनिवार को एमआई रोड स्थित जेकेजे ज्वैलर्स से 4 किलो 100 ग्राम सोना मंगाया था। जेकेजे फर्म के दीपक कर्मचारी बृजमोहन के साथ आरोपियों के कार्यालय पंहुचे।

वहां जितेन्द्र ने सोने की शुद्धता मापने को कहा। इस पर बृजमोहन सोने से भरा बैग लेकर कार्यालय के दूसरे केबिन में चला गया। वहां आरोपी जितेन्द्र ने छड़ों की शुद्धता मापने के दौरान नजर बचाकर लोहे की छड़ें रख दोबारा पैकिंग कर दी। फिर दोनों सामने बैंक से रूपए लाने का बहाना बना चंपत हो गए। काफी देर बाद जब दोनों नहीं लौटे तो दीपक ने उन्हें फोन किया। उन्होंने दीपक को बैंक में ही बुलाया, लेकिन दोनों वहां भी नहीं मिले।

breaking news..चोरी का विरोध किया तो सर फोड़ दिए बाप बेटे के

चोरी का विरोध किया तो सर फोड़ दिए बाप बेटे के 

बाड़मेर राजस्व निरीक्षक  सुरेन्द्र माथुर के घर चोरी 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित महावीर नगर में शनिवार देर रात एक घर में हाथ साफ़ कर रहे चोरो का विरोध करने पर चोरो ने मकान मालिक और उसके बेटे पर पत्थर बरसा कर सर फोड़ दिए ,दोनों पिता  पुत्रो को राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हें ,

पुलिस सूत्रानुसार नगर परिषद् बाड़मेर में राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र माथुर के महावीर नगर स्थित मकान में चोर उस वक़्त घुस आये जब वो सो चुके थे ,चोरो द्वारा तिजोरी तोड़ने के प्रयास में माथुर परिवार की आँख खुल गई ,उन्होंने चोरो को आभूषण लेते देखा तो उन्होंने  के  चोरो  विरोध    ललकारा तो चोरो ने पत्थरो से उन पर हमला बोल दिया ,इस हमले में सुरेन्द्र माथुर और उनके पुत्र घायल हो गए ,चोर चोरी कर फरार हो गए ,इधर पुलिस को सूचना मिलाने पर घटनास्थल पहुंचे ,पुलिस दल ने घायल पिटा पुत्र को राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया हें ,पुलिस अभी घटनास्थल पर हें ,कितनी चोरी हुई इसका पता कर रही हें .

रेगिस्तान का बेहद खूबसूरत गाँव ....रणाऊ जैसलमेर













रेगिस्तान का बेहद खूबसूरत गाँव ....रणाऊ  जैसलमेर




बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान का थार रेगिस्तान का पूरा इलाका बेहद खूबसूरत हें .एक एक गाँव ढाणी देखने मतलब रखते हें ,विशेषकर बाड़मेर जैसलमेर के सरहदी गाँवो में शालीनता और सादगी के साथ ग्रामीण जीवनशैली दर्शनीय हें ,मगर आज आपको एक एसा गाँव हूँ जो आपके सपनों का गाँव हें ,यह गाँव कोई सुविधायुक्त नहीं हें बल्कि असली ग्राम दर्शन यंहा होंगे ,जैसलमेर जिले का सरहदी गाँव रणाऊ  आपके सपनों का गाँव हें ,बेहद सरल और शालीन ,जैसलमेर तनोट मार्ग पर तनोत से सात किलोमीटर पहले आता हें यह गाँव ,यह गाँव पहली नज़र में आपको भा जाएगी ठीक उसी तरह पहली नज़र में किसी से प्यार हो जाता हें ,रेगिस्तानी जनजीवन और जीवन शिली देखने के प्रशसंक इस गाँव को जरुर देखे ,जैसे ही इस गाँव की सरहद में प्रवेश करते हें एक और ऊँचे रेत के टीले आपका स्वागत करते नज़र आयेंगे ,तो दूसरी और करीब सत्तर असी घरो की धोरो पर बसे कच्चे घरो की बस्ती आपका ध्यान अनायास अपनी और खींच लेगी ,गाँव की तलहटी में नलकूप पर पानी भरते ग्रामीण ,महिलाए बच्चे शानदार द्रश्य ,वंही इनी जोहड़ो में प्यास बुझती हज़ारो भेड़े वास्तविक प्रकृति के दर्शन कराती हें ,एक तरफ से आती भेडों की एवड और दूसरी तरफ घरो की और लौटती एवाद बेहद खास बनती हें इस गाँव को ,शाम को सूर्यास्त का द्रश्य बिलकुल आपके सपनों के सूर्यास्त जैसा होता हें ,रेतीले टीलों पर यह द्रश्य बेहद खास नज़र आता हें खास कर महिलाओ के रंग रंगीले ग्रामीण परिधान पहने सर पर रखे पानी के घड़े आपको बेहद पसंद आयेंगे ,पाकिस्तान की सीमा से लगता यह गाँव वाकई ख़ास हें ,इस गाँव की सड़क भी अपने आप में ख़ास हें ,सड़क के दूसरी तरफ का चमत्कारी मंदिर हें ,बेहद खूबसूरत और मन को शकुन देने वाला ,जब मंदिर में आरती होती हे उसकी ध्वनी धोरो पर बेठे लोगो के कानो में मिश्री से मिठास घोलती हें ,जैसलमेर का यह सरहदी गाँव कुछ नहीं होते हुए भी बेहद ख़ास हें

गुजरात में 3 औरतों और लड़की से गैंग रेप

गुजरात में 3 औरतों और लड़की से गैंग रेप

अहमदाबाद। गुजरात के वीरमगाम में तीन औरतों और एक लड़की से गैंग रेप का मामला सामने आया है। वीरमगाम क्षेत्र में निर्माणाधीन नर्मदा नहर के किनारे तीन आदिवासी महिलाओं और एक युवती के सात अज्ञात लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। घटना शुक्रवार रात की है। पीडिताओं से 50,000 रूपए की नकदी और आभूषण भी लूट लिए गए।

सभी पीडिताएं अलग अलग परिवारों से है। ये सभी दाहोद जिले के गरबारा जिले के निवासी है। घटना उस समय की है जब ये हंसलपुर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर निर्माणाधीन क्षेत्र में प्लास्टिक के बने अस्थाई तम्बू में सो रही थी। रात करीब 12 बजे के बीच सात अज्ञात लोग वहां आए और सोती हुई महिलाओं को जगाया।

महिलाओं को पुरूषों से अलग कर दिया। बदमाशों ने पुरूषों और बच्चों को पकड़ लिया और उन्हें धमकी दी। इसके बाद महिलाओं और युवती को तंबू से कुछ दूरी पर ले जाकर बारी बारी से बलात्कार किया। इसके बाद बदमाशों ने उनके पास से 30,000 रूपए की नकदी और 20,000 रूपए मूल्य के चांदी के आभूषण भी लूट लिए। उप पुलिस अधीक्षक गिरीश पंड्या ने कहा कि हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं।

गर्भवती के साथ दुष्कर्म

गर्भवती के साथ दुष्कर्म

बीकानेर। गर्भवती के साथ दुष्कर्म करने तथा बीस हजार रूपए-जेवर रखा थ्ौला छीन ले जाने का मामला कोटगेट थाने में दर्ज कराया गया है। प्रकरण में सोवा निवासी किशनसिंह को नामजद किया गया है।

पुलिस के अनुसार पीडिता शुक्रवार को ससुराल से पीहर जा रही थी। जूनागढ़ से पैदल कोयलागली तक आई तो किशन सिंह मिला और उसने पीडिता के पिता के भेजे जाने की बात कहकर साथ चलने को कहा। उसे बहलाकर पहले अस्पताल तथा भांजी को साथ लेने का झांसा देकर खेतों में ले गया तथा पीडिता की ढाई साल की बेटी को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।

तीन घंटे तक आग के आगोश में रहीं चार फैक्ट्रियां

जोधपुर.बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में शनिवार को आग लग गई। आग की लपटों ने कुछ ही देर में आसपास की दो हैंडीक्राफ्ट और एक पैकेजिंग फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची नगर निगम व रीको की करीब डेढ़ दर्जन दमकलों को आग पर काबू पाने में तीन घंटे लगे। दमकलों की सक्रियता से एक ऑयल पेंट व केमिकल फैक्ट्री और दो बड़ी हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया तीन घंटे तक आग के आगोश में रहीं चार फैक्ट्रियां 


चीफ फायर ऑफिसर सुरेश थानवी ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे बासनी औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर 9 स्थित एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। इस पर फायर ऑफिसर हरीश थानवी के नेतृत्व में बासनी, शास्त्री नगर, नागौरी गेट, बोरानाडा, मंडोर से निगम और रीको की करीब डेढ़ दर्जन दमकलें मौके पर पहुंच गईं।


तब तक आग की लपटों ने आसपास की दो हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री और एक पैकिंग मैटीरियल बनाने वाली फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया। तेजी से फैलती आग व मौके की नजाकत देखते हुए फायर स्टेशन इंचार्ज हेमराज शर्मा, प्रशांत सिंह, मूलचंद, मनीष, देवेंद्र सिंह और सुमेर सहित अन्य की टीमों ने अलग-अलग दिशाओं से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। इसके लिए आग की चपेट में आई फैक्ट्री के पीछे की दो फैक्ट्रियों की दीवारें तोड़कर पानी की बौछार की गई, ताकि आग अन्य फैक्ट्रियों तक नहीं फैल सके।


प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग से पवन पॉलिमर इंडिया, मां पैकेजिंग, अंगीरा इंडस्ट्रीज, एसीई क्राफ्ट, आरके हैंडीक्राफ्ट में नुकसान होने की जानकारी सामने आई है। यहां हुए नुकसान का आकलन फिलहाल नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि आग एक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी।

तनोट मार्ग पर पैदल श्रद्धालुओं का रेला



तनोट मार्ग पर पैदल श्रद्धालुओं का रेला

रामगढ़. तनोट सड़क मार्ग पर इन दिनों पैदल यात्रियों के जत्थे नजर आ रहे हैं। कस्बे सहित आस पास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु पैदल यात्रा कर माता के दरबार में पहुंच रहे हैं। नौ दिनों तक चलने वाले माता तनोट के मेले में दूर दराज से हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं । मातेश्वरी तनोट रॉय मंदिर में प्रतिदिन होने वाली आरती में भक्ति भावना के साथ जोश का अनूठा रंग नजर आता है। आरती के दौरान मंदिर परिसर में उपस्थित हर श्रद्धालु झूमने पर विवश हो जाता है। शनिवार को सांयकालीन आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शरीक हुए तथा आरती के पश्चात् माता के भंडारे में प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया। बाहरी जिलों से आए भक्तों ने तनोट में रात्रि विश्राम किया।

रामगढ़ में चहल पहल बढ़ी: मातेश्वरी तनोटरॉय के मेले के चलते कस्बे में इन दिनों चहल पहल बनी हुई है। दूर दराज से माता के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालु कस्बे में स्थित जलपान की दुकानों पर कुछ देर विश्राम करते है तथा जलपान कर तनोट के लिए प्रस्थान करते है। कस्बे में तनोट सड़क मार्ग पर स्थित दुकानों के आगे ग्रामीण कैलाश भार्गव द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शीतल पानी के कैम्पर लगाए गए हैं।

बोलेरो व पिकअप भिडं़त में 9 घायल



बोलेरो व पिकअप भिडं़त में 9 घायल


तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेफर किया

 
पोकरण
निम्बाऊ से भादरिया दर्शन करने आ रहे ग्राम डेडिया के पास पिकअप व बोलेरो की आमने सामने की भिडं़त होने से 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

आपातकालीन सेवा 108 के अनुसार निम्बाऊ से भादरिया दर्शन करने आ रहे पोकरण शहर से 16 किलोमीटर दूर ग्राम डेडिया के पास बोलेरो एवं पिकअप की जबरदस्त टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार परवर पुत्री देवीसिंह (9), इमाम खां पुत्र उस्मान खां (23), बाग सिंह पुत्र देवीसिंह (50), देवीसिंह पुत्र अनोपसिंह (35), किरण कंवर पत्नी देवीसिंह (24), पहाड़ सिंह पुत्र दुर्ग सिंह (55), सुआदेवी पत्नी अनोपसिंह (38), मीरादेवी पत्नी देवीसिंह (22), गोप कंवर पत्नी मुकनसिंह (24) निवासी नीम्बाऊ थाना झाब जिला जालोर गंभीर रूप से घायल हो गए। आपातकालीन सेवा 108 के ईएमटी नारायण वर्मा, पायलट भवानीसिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार पश्चात गंभीर रूप से घायल पहाड़ सिंह पुत्र दुर्ग सिंह (55), मीरादेवी पत्नी देवीसिंह (22), सुआदेवी पत्नी अनोपसिंह (38) को जोधपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर कार्यवाहक तहसीलदार नारायणगिरी अस्पताल पहुंचकर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी तथा चिकित्सकों को प्राथमिकता से उपचार करने के निर्देश दिए।

व्यवस्था के नाम पर खेला जा रहा है खेल : भाटी


व्यवस्था के नाम पर खेला जा रहा है खेल : भाटी


'मालिक बनो' प्रदेश यात्रा के पोकरण व चांधन पहुंचने पर किया स्वागत



पोकरण मालिक बनो प्रदेश यात्रा शनिवार को पोकरण पहुंचने पर पूर्व मंत्री एवं कोलायत विधायक देवीसिंह भाटी का लोगों ने स्वागत किया गया। इस अवसर पर बस स्टैंड के सामने एक सभा का आयोजन किया गया।

सभा के मुख्य अतिथि कोलायत विधायक देवीसिंह भाटी, अध्यक्षता श्री करण गौरक्षा सेना प्रमुख पूनम सिंह नरावत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राव रधुवीरसिंह बीकमपुर, भीख सिंह सांकड़ा, संत सतीश गिरी, महाराज, पांचू लाल नोख उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक भाटी ने कहा कि सैकड़ों साल पहले अंग्रेजों ने हमारे देश पर अपना कब्जा करने के लिए जो खेल खेला था वहीं खेल आज सत्ता पर काबिज लोग व्यवस्था के नाम पर खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1830 में अंग्रेज गवर्नर जनरल लार्ड मेटकाफ ने कहा था कि हमें इस देश को जीतना है तो हमें यहां की ग्राम सभाओं को तोडऩा होगा, कमोबेश यह काम अंग्रेजों के बाद अब नई सत्ता के लोग व अफसर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीनें छीनकर कंपनियों के हाथों में सौंपी जा रही है, जबकि गांवों में आज भी बड़ी संख्या में बेरोजगार भूमिहीन बैठे हैं। उन्होंने कहा कि किसान अब खेती बाड़ी करना चाहते हैं लेकिन उन्हें भूमि का आंवटन नहीं किया जा रहा है। जिससे किसानों को खेती करने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।

सभा संबोधित करते हुए एडवोकेट जुगलकिशोर व्यास ने कहा कि भूमि अवाप्ति कानून किसानों के हित को देखते हुए बनना चाहिए तथा किसानों को पेंशन की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्षों पहले पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य वन, न्याय, खेती-बाड़ी की व्यवस्था समाज के अपने ही हाथों में थी तब सब कुछ ठीक ठाक था। उन्होंने कहा कि अब हालात यह है कि अफसरशाही ने व्यवस्था के नाम पर हमें गुलाम और खुद को ही मालिक बना लिया है।

पूनम सिंह नरावत ने कहा कि हम पूर्व की तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, खेती और गांवों की व्यवस्था अपने हाथों में लें। हमारी यात्रा का उद्देश्य है कि गोचर, ओरण, तालाब आगोर सरंक्षण करने के लिए जागरूक बनाना, ग्राम स्वावलंबन पर किसानों को और कामगारों को प्रोत्साहित करना, कुटीर उद्योगों को गांव में ही औद्योगिक सरकारी दर्जा देना, जल, जंगल जमीन से जुड़े आमजन की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करना, गांव की जमीन गांव के भूमिहीनों को ही आवंटित करने, खेती योग्य जमीन का कंपनियों को आवंटन बंद करना, सभी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता देने, सरकारी कामों में समाज की भागीदारी तय करना, रिकॉर्ड में भूल से दर्ज हो रही है गोचर, ओरण, तालाब आगोर का सर्वे कर दर्जा देना है।

इस अवसर पर कुन्दन सिंह, मनोहरसिंह, चन्द्रवीरसिंह, मूलसिंह भाटी, करण सिंह, रूपसिंह, नखतदान रतनू, रामप्रताप विश्नोई, हाथीसिंह, हनुमान सिंह, किशन सिंह, ताराचंद सुथार, हनुमान सिंह नरावत, उम्मेदसिंह, रावल राम, राजू राम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन सुभाष उज्जवल ने किया।

लोहारकी में हुआ आयोजन

मालिक बनो प्रदेश यात्रा के लोहारकी गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गुलाबसिंह रावलोत, किसनसिंह, सुल्तान सिंह, देवीसिंह, समंदरसिंह, जूंजारसिंह, भोमसिंह सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया।

चांधन. मालिक बनो यात्रा शनिवार शाम चांदन कस्बे में पहुंची। यात्रा के कस्बे पहुंचने पर भारी तादाद में ग्रामीणों ने विधायक भाटी एवं यात्रा में शामिल अन्य सदस्यों का अभिनंदन किया। सभा को संबोधित करते हुए देवीसिंह भाटी ने कहा कि यह यात्रा आमजन को गरीब किसान को, बेरोजगार नौजवान को उसके मौलिक अधिकारी दिलाने के उद्देश्य को लेकर शुरू की गई है। राजस्थान के घर घर में पहुंचकर लोगों को उनके अधिकारों से अवगत करवाएंगे।

किसान नेता हाथीसिंह मूलाना ने जिले की भौगोलिक स्थिति एवं गोचर भूमि, कंपनियों को दी जाने वाली भूमि पर सरकार की नियत पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए गोचर भूमि पर अतिक्रमण बढ़ रहे है। कृषि योग्य भूमि कंपनियों को दी जा रही है। यात्रा में शामिल बीकमपुर राव रघुवीरसिंह ने कहा कि जिले में पर्याप्त भूमि है फिर भी कई लोग भूमि हीन है। सरकार भूमिहीनों को भूमि देने के बजाए कंपनियों भू माफियाओं को लाभ पहुंचाकर अपनी जेबें भर रही है। इस अवसर पर मदनसिंह बज्जू, मग सिंह भाटी, बचन सिंह, इसाकखां, गोपालसिंह, सगतसिंह भाटी, भैरु लाल सैन, दानसिंह, कंवराजसिंह सहित अन्य उपस्थित थे।






सड़क हादसे में तीन की मौत, एक गंभीर घायल

सड़क हादसे में तीन की मौत, एक गंभीर घायल



मेगा हाइवे पर हुआ हादसा, दो ट्रकों की आमने सामने हुई भिड़ंत, एक बाइक आई चपेट में



सिणधरी कस्बे के निकट मेगा हाइवे पर शनिवार शाम को दो ट्रकों की आमने सामने हुई भिडं़त में तीन जनों की मौत हो गई, जबकि एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान बाइक सवार भी चपेट में आ गए। इस हादसे के बाद घायल को उपचार के लिए सीएचसी सिणधरी लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। दो मृतक रिश्ते में मामा भांजा है। हादसे के बाद मेगा हाइवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाकर जाम खुलवाया। सिणधरी से होकर गुजर रहे मेगा हाइवे पर कस्बे से कुछ ही दूरी पर स्थित एक होटल के पास दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान बाइक भी ट्रकों के चपेट में आ गई। जिससे बाइक सवार श्रवण (35)पुत्र गोमाराम निवासी सीकर व दलुराम (25)पुत्र विशनाराम भाट निवासी सिणधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रकों की भिड़ंत में बाबूलाल विश्नोई(45) निवासी गडरिया धोरीमन्ना की भी मौत हो गई। इस दौरान ट्रक में फंसे डूंगराराम पुत्र जालाराम निवासी मौखाब गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से ट्रक से बाहर निकाला गया। बाद में उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां पर उसे रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। हाइवे पर हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की कतारे लग गई। पुलिस ने ट्रकों को हटाया तब जाकर वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया।