रविवार, 21 अक्टूबर 2012

बाड़मेर में पाकिस्तानी नागरिक की हर्दयघात से मौत

बाड़मेर में पाकिस्तानी नागरिक की हर्दय घात से मौत



बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अपने रिश्तेदारों से मिलाने आये एक पाकिस्तानी की हर्दय घात से रविवार को मौत हो गई .सूत्रानुसार पाकिस्तान के दौलताबाद निवासी अब्दुल सत्तर थार एक्सप्रेस से वीजा से भारत आया हुआ था ,इसी बीच कल वह बाड़मेर अपने रिश्तेदारों के यहाँ मिलाने आया था ,देर रात उसे हर्दय घात की उसे अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया जन्हा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ,पाकिस्तानी नागरिक की मौत के बाद उसका शव किसे सौंपा जाए प्रशासन के सामने दिक्कत हो गई हें ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें