रविवार, 21 अक्टूबर 2012

रेगिस्तान का बेहद खूबसूरत गाँव ....रणाऊ जैसलमेर













रेगिस्तान का बेहद खूबसूरत गाँव ....रणाऊ  जैसलमेर




बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान का थार रेगिस्तान का पूरा इलाका बेहद खूबसूरत हें .एक एक गाँव ढाणी देखने मतलब रखते हें ,विशेषकर बाड़मेर जैसलमेर के सरहदी गाँवो में शालीनता और सादगी के साथ ग्रामीण जीवनशैली दर्शनीय हें ,मगर आज आपको एक एसा गाँव हूँ जो आपके सपनों का गाँव हें ,यह गाँव कोई सुविधायुक्त नहीं हें बल्कि असली ग्राम दर्शन यंहा होंगे ,जैसलमेर जिले का सरहदी गाँव रणाऊ  आपके सपनों का गाँव हें ,बेहद सरल और शालीन ,जैसलमेर तनोट मार्ग पर तनोत से सात किलोमीटर पहले आता हें यह गाँव ,यह गाँव पहली नज़र में आपको भा जाएगी ठीक उसी तरह पहली नज़र में किसी से प्यार हो जाता हें ,रेगिस्तानी जनजीवन और जीवन शिली देखने के प्रशसंक इस गाँव को जरुर देखे ,जैसे ही इस गाँव की सरहद में प्रवेश करते हें एक और ऊँचे रेत के टीले आपका स्वागत करते नज़र आयेंगे ,तो दूसरी और करीब सत्तर असी घरो की धोरो पर बसे कच्चे घरो की बस्ती आपका ध्यान अनायास अपनी और खींच लेगी ,गाँव की तलहटी में नलकूप पर पानी भरते ग्रामीण ,महिलाए बच्चे शानदार द्रश्य ,वंही इनी जोहड़ो में प्यास बुझती हज़ारो भेड़े वास्तविक प्रकृति के दर्शन कराती हें ,एक तरफ से आती भेडों की एवड और दूसरी तरफ घरो की और लौटती एवाद बेहद खास बनती हें इस गाँव को ,शाम को सूर्यास्त का द्रश्य बिलकुल आपके सपनों के सूर्यास्त जैसा होता हें ,रेतीले टीलों पर यह द्रश्य बेहद खास नज़र आता हें खास कर महिलाओ के रंग रंगीले ग्रामीण परिधान पहने सर पर रखे पानी के घड़े आपको बेहद पसंद आयेंगे ,पाकिस्तान की सीमा से लगता यह गाँव वाकई ख़ास हें ,इस गाँव की सड़क भी अपने आप में ख़ास हें ,सड़क के दूसरी तरफ का चमत्कारी मंदिर हें ,बेहद खूबसूरत और मन को शकुन देने वाला ,जब मंदिर में आरती होती हे उसकी ध्वनी धोरो पर बेठे लोगो के कानो में मिश्री से मिठास घोलती हें ,जैसलमेर का यह सरहदी गाँव कुछ नहीं होते हुए भी बेहद ख़ास हें

2 टिप्‍पणियां: