रविवार, 21 अक्टूबर 2012

तनोट मार्ग पर पैदल श्रद्धालुओं का रेला



तनोट मार्ग पर पैदल श्रद्धालुओं का रेला

रामगढ़. तनोट सड़क मार्ग पर इन दिनों पैदल यात्रियों के जत्थे नजर आ रहे हैं। कस्बे सहित आस पास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु पैदल यात्रा कर माता के दरबार में पहुंच रहे हैं। नौ दिनों तक चलने वाले माता तनोट के मेले में दूर दराज से हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं । मातेश्वरी तनोट रॉय मंदिर में प्रतिदिन होने वाली आरती में भक्ति भावना के साथ जोश का अनूठा रंग नजर आता है। आरती के दौरान मंदिर परिसर में उपस्थित हर श्रद्धालु झूमने पर विवश हो जाता है। शनिवार को सांयकालीन आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शरीक हुए तथा आरती के पश्चात् माता के भंडारे में प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया। बाहरी जिलों से आए भक्तों ने तनोट में रात्रि विश्राम किया।

रामगढ़ में चहल पहल बढ़ी: मातेश्वरी तनोटरॉय के मेले के चलते कस्बे में इन दिनों चहल पहल बनी हुई है। दूर दराज से माता के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालु कस्बे में स्थित जलपान की दुकानों पर कुछ देर विश्राम करते है तथा जलपान कर तनोट के लिए प्रस्थान करते है। कस्बे में तनोट सड़क मार्ग पर स्थित दुकानों के आगे ग्रामीण कैलाश भार्गव द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शीतल पानी के कैम्पर लगाए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें