रविवार, 21 अक्टूबर 2012

1.27 करोड़ का सोना ठगा

1.27 करोड़ का सोना ठगा

जयपुर। एक माह पहले ही अजमेर रोड स्थित शालीमार कॉम्प्लेक्स में कार्यालय खोलकर बैठे दो युवक हाथ की सफाई दिखा शनिवार दोपहर 3:30 बजे शहर के आभूषण व्यवसायी और उसके कर्मचारी से सोने की चार छड़ें ठग कर ले गए। छड़ों का वजन 4 किलो 100 ग्राम था। पुलिस के अनुसार बाजार में इसकी कीमत करीब 1.27 करोड़ रूपए है। पीडितों ने शाम 7 बजे विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी दो युवक और एक युवती की तलाश शुरू कर दी है। अंदेशा है कि ठग किसी अन्तरराज्यीय गिरोह से जुड़े हुए हैं।

दोनों आरोपी व्यवसायी दीपक से 28 सितम्बर को मिले थे। दोनों ने स्वयं को सूरत का सोने-चांदी का व्यापारी बताया। विश्वास जताने के लिए दोनों ने व्यवसायी की वैशाली नगर स्थित शाखा में एक लाख रूपए जमा करा दिए। दोनों ने कुछ गहनों के सैम्पल भी मंगाए, जो पसंद नहीं आने की बात कह लौटा दिए। इस तरह विश्वास जमने के बाद दोनों ने ठगी को अंजाम दिया। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों के पास गुजरात के राजकोट, सूरत व अन्य शहरों से कई लोग अपने रूपए मांगने आते थे। इसलिए पुलिस ने दोनों की तलाश में एक टीम गुजरात भेजी है।

शुद्धता मापने के बहाने साफ किया 4 किलो 100 ग्राम सोना
पुलिस के मुताबिक आरोपी राकेश मेहता और जितेन्द्र मेहता ने सितम्बर में ही कार्यालय खोला था। इसका एग्रीमेंट मनीषा नामक युवती के नाम हुआ था। एग्रीमेंट में राकेश ने मनीषा को पत्नी बताया था। दोनों आरोपियों ने शनिवार को एमआई रोड स्थित जेकेजे ज्वैलर्स से 4 किलो 100 ग्राम सोना मंगाया था। जेकेजे फर्म के दीपक कर्मचारी बृजमोहन के साथ आरोपियों के कार्यालय पंहुचे।

वहां जितेन्द्र ने सोने की शुद्धता मापने को कहा। इस पर बृजमोहन सोने से भरा बैग लेकर कार्यालय के दूसरे केबिन में चला गया। वहां आरोपी जितेन्द्र ने छड़ों की शुद्धता मापने के दौरान नजर बचाकर लोहे की छड़ें रख दोबारा पैकिंग कर दी। फिर दोनों सामने बैंक से रूपए लाने का बहाना बना चंपत हो गए। काफी देर बाद जब दोनों नहीं लौटे तो दीपक ने उन्हें फोन किया। उन्होंने दीपक को बैंक में ही बुलाया, लेकिन दोनों वहां भी नहीं मिले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें