रविवार, 21 अक्टूबर 2012

बाड़मेर आधा दर्जन महिलाओ की लज्जा भंग और मारपीट

बाड़मेर आधा दर्जन महिलाओ की लज्जा भंग और मारपीट


बाड़मेर सीमवर्ती बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में आधा दर्जन महिलाओ के साथ लज्जा भंग और मारपीट के मामले दर्ज किये गए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की भगानाथ पुत्र खेरनाथ जाति जोगी निवासी मतुजा ने मुलजिम सतानाथ पुत्र पुनमा नाथ जाति जोगी निवासी मतुजा वगैरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमों द्वारा एक राय होकर मुस्त. के घर में रात्रि के समय प्रवेश कर मुस्तगीस के पुत्र के साथ मारपीट करना व मुस्तगीस की पुत्रवधु के साथ छेड़छाड़ करना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह मांगीलाल पुत्र अमोलक विश्नोई निवासी राणासर ने मुलजिम अमलू पुत्र मुगला विश्नोई निवासी राणासर वगैरा 11 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमों द्वारा एक राय हमलावर होकर मुस्तगीस के खेत मे प्रवेश कर मुस्त. व उसकी पत्नि को रोककर मारपीट करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर उकाराम पुत्र समेलाराम जाति सुथार निवासी कोजा ने मुलजिम जुगताराम पुत्र मालाराम भील निवासी कोजा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमों द्वारा रात्रि के समय मुस्तगीस के घर मे प्रवेश कर मुस्त. की पत्नि के साथ छेड़छाड़ करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधरडूंगराराम पुत्र अमराराम जाति राणा राजपूत निवासी कुम्हारों का घोरा बालोतरा ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर उसकी पत्नि के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है वही श्रीमति प्यारी देवी पत्नि बेरीसाल पुरोहित निवासी महिलावास ने मुलजिम मांगीलाल पुत्र छोगाजी पुरोहित निवासी महिलावास वगैरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमों द्वारा मुस्तगीसा के घर में प्रवेश कर उसके पुत्र उम्मेद के साथ मारपीट कर मुस्तगीसा की लज्जाभंग करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें