रविवार, 21 अक्टूबर 2012

breaking news..चोरी का विरोध किया तो सर फोड़ दिए बाप बेटे के

चोरी का विरोध किया तो सर फोड़ दिए बाप बेटे के 

बाड़मेर राजस्व निरीक्षक  सुरेन्द्र माथुर के घर चोरी 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित महावीर नगर में शनिवार देर रात एक घर में हाथ साफ़ कर रहे चोरो का विरोध करने पर चोरो ने मकान मालिक और उसके बेटे पर पत्थर बरसा कर सर फोड़ दिए ,दोनों पिता  पुत्रो को राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हें ,

पुलिस सूत्रानुसार नगर परिषद् बाड़मेर में राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र माथुर के महावीर नगर स्थित मकान में चोर उस वक़्त घुस आये जब वो सो चुके थे ,चोरो द्वारा तिजोरी तोड़ने के प्रयास में माथुर परिवार की आँख खुल गई ,उन्होंने चोरो को आभूषण लेते देखा तो उन्होंने  के  चोरो  विरोध    ललकारा तो चोरो ने पत्थरो से उन पर हमला बोल दिया ,इस हमले में सुरेन्द्र माथुर और उनके पुत्र घायल हो गए ,चोर चोरी कर फरार हो गए ,इधर पुलिस को सूचना मिलाने पर घटनास्थल पहुंचे ,पुलिस दल ने घायल पिटा पुत्र को राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया हें ,पुलिस अभी घटनास्थल पर हें ,कितनी चोरी हुई इसका पता कर रही हें .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें