रविवार, 21 अक्टूबर 2012

बाड़मेर अवेध शराब बरामद

बाड़मेर अवेध शराब बरामद

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार रविवार हमीरसिंह उ.नि. पुलिस थाना सदऱ मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुलजिम साजनराम पुत्र शेराराम जाति जाट निवासी कुर्जा के कब्जा से 5 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर उसके विरूद्व पुलिस थाना सदऱ पर आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज करने सफलता प्राप्त की गई।इसी तरह श्री पदमसिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुलजिम पुनमाराम पुत्र भेराराम जाति जाट पुनियों का तला पुलिस थाना गिड़ा के कब्जा से 14 बीयर बोतल बरामद कर उसके विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा़ पर आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज करने सफलता प्राप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें