सड़क हादसे में तीन की मौत, एक गंभीर घायल मेगा हाइवे पर हुआ हादसा, दो ट्रकों की आमने सामने हुई भिड़ंत, एक बाइक आई चपेट में सिणधरी कस्बे के निकट मेगा हाइवे पर शनिवार शाम को दो ट्रकों की आमने सामने हुई भिडं़त में तीन जनों की मौत हो गई, जबकि एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान बाइक सवार भी चपेट में आ गए। इस हादसे के बाद घायल को उपचार के लिए सीएचसी सिणधरी लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। दो मृतक रिश्ते में मामा भांजा है। हादसे के बाद मेगा हाइवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाकर जाम खुलवाया। सिणधरी से होकर गुजर रहे मेगा हाइवे पर कस्बे से कुछ ही दूरी पर स्थित एक होटल के पास दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान बाइक भी ट्रकों के चपेट में आ गई। जिससे बाइक सवार श्रवण (35)पुत्र गोमाराम निवासी सीकर व दलुराम (25)पुत्र विशनाराम भाट निवासी सिणधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रकों की भिड़ंत में बाबूलाल विश्नोई(45) निवासी गडरिया धोरीमन्ना की भी मौत हो गई। इस दौरान ट्रक में फंसे डूंगराराम पुत्र जालाराम निवासी मौखाब गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से ट्रक से बाहर निकाला गया। बाद में उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां पर उसे रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। हाइवे पर हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की कतारे लग गई। पुलिस ने ट्रकों को हटाया तब जाकर वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया। |
रविवार, 21 अक्टूबर 2012
सड़क हादसे में तीन की मौत, एक गंभीर घायल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें